कभी कभी ऐसा होता है कि आपको एक सिम की बजाये दो सिम की जरुरत पड़ जाती है. और उस समय आपके पास ऐसा फ़ोन नहीं होता कि आप उसमें ड्यूल-सिम लगाकर काम ले सके. आप बाज़ार में जाते हैं और एक स्मार्टफ़ोन खरीदना चाहते हैं जो ड्यूल-सिम हो, यहाँ आपके पास बहुत सी चॉयस तो हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आता है कि ऐसा कौन सा फ़ोन लिया जाए जो ड्यूल सिम के साथ आपके बजट में भी फिट हो जाए और जिसमें स्पेक्स भी बढ़िया हो. तो आइये आपकी इस समस्या के समाधान के लिए हम ले आये हैं कुछ ऐसे स्मार्टफ़ोन जो ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आपके बजट में भी फिट होते हैं साथ ही इनके फीचर भी काफी बढ़िया हैं. आगे कि स्लाइड्स में आप इनके बारे में विस्तार से जान सकेंगे.
लेनोवो K3 नोट
लेनोवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन जिसका काफी समय से सभी को इंतज़ार था, K3 नोट लॉन्च किया है. यह एक बजट स्मार्टफ़ोन है, इसके साथ ही कहा जा सकता है कि इस कीमत में यह एक आकर्षक स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है, इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6572 प्रोसेसर है, इसके साथ ही इसमें 16 कोर माली GPU भी है और इसमें 2GB रैम भी दी गई है. यहाँ पढ़ें विस्तार से.
यू यूरेका
अपने मूल्य को देखते हुए यू यूरेका स्मार्टफ़ोन में सब कुछ है. इस Rs. 10,000 के आसपास आने वाले स्मार्टफ़ोन में 64-बिट क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 SoC है. इसके साथ ही इसमें 2GB रैम और 16GB की ओन-बोर्ड स्टोरेज है. अगर इसकी स्क्रीन की बात करें तो इसमें स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच 720p IPS डिस्प्ले है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्ट कर रहा है. यह नया स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम कनेक्टिविटी के साथ आ रहा है, साथ ही इसमें आप 32GB तक मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. ज्यादा जानें यहाँ.
मोटो जी (जेन 2)
मोटो जी (जेन 2) में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले 720x1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर स्नेप ड्रैगन 400 MSM8226 प्रोसेसर के साथ 1GB रैम भी दी गई है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में एड्रेनो 305 GPU भी दिया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ऑटोफोकस के साथ और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. अगर इस फ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल फ्रंट स्पीकर्स के साथ और 2 माइक्स भी दिए गए हैं. इसके साथ साथ यह 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रोयूएसबी जैसे फीचर के साथ आपको मिल रहा है. ज्यादा जानें यहाँ.
सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम 4G
सैमसंग ने काफी समय बाद भारतीय बाज़ार में अपना बजट स्मार्टफ़ोन उतारा है और इस बार सैमसंग ने बजट सेगमेंट में लोगों को एक नया और आकर्षक 4G LTE सपोर्ट करने वा स्मार्टफ़ोन दिया है. मुंबई की एक मोबाइल टेलीकॉम रिटेलर महेश टेलीकॉम ने यह ने अपने एक ट्वीट के द्वारा यह कहा है सैमसंग का यह नया स्मार्टफ़ोन सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम 4G भारतीय बाज़ार में Rs. 9,999 में उपलब्ध है. इसके साथ ही आप इसे खरीद भी सकते हैं. ज्यादा जानें यहाँ.
एचटीसी डिजायर 826
एचटीसी ने भारत में अपना एक और स्मार्टफ़ोन एचटीसी डिजायर 826 ड्यूल-सिम लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 26,990 है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है, और यह ओक्टा-कोर 1.7GHz स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें इसके साथ 2GB रैम भी है. ज्यादा जानें यहाँ.
मिज़ू एम 1 नोट
मिज़ू ने आधिकारी तौर पर अपने स्मार्टफ़ोन मिज़ू एम 1 नोट के माध्यम से भारतीय बाज़ार में अपना पहला कदम रख दिया है. यह स्मार्टफ़ोन ई-कॉमर्स वेबसाईट अमेज़न.इन में माध्यम से आपको 20 मई से मिलना आरम्भ हो जाएगा. कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की है. मिज़ू एम 1 नोट, जिसे कहा जा रहा है कि यह एप्पल के आईफ़ोन 5 सी की बराबरी का है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच 1080p की डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सेल डेंसिटी पर अगर गौर करें तो यह 403ppi के साथ गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आपको मिल रहा है. इसके साथ ही अगर प्रोसेसर पर आयें तो इस स्मार्टफ़ोन में MT6752 64-बिट ओक्टा-कोर मीडियाटेक का प्रोसेसर है इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफ़ोन में 2 GB की रैम मिल रही है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप अगर बढ़ाना चाहे तो आप इसे 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. ज्यादा जानें यहाँ.
इंटेक्स एक्वा स्टार 2
इंटेक्स ने अपना एक और नया बजट स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है, इसकी कीमत Rs. 6,590 है. इंटेक्स का यह नया स्मार्टफ़ोन आपको कम बजट के साथ साथ बहुत सी खूबियों से लैस होकर मिल रहा है. अगर इस स्मार्टफ़ोन की स्क्रीन की बात करें तो इस नए बजट स्मार्टफ़ोन में 5 इंच (720x1280 पिक्सल) एचडी आइपीएस डिस्प्ले है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम कनेक्टिविटी (जीएसएम+जीएसएम) के साथ आपको मिल रहा है. इसके साथ ही अगर इसके हार्डवेयर पर ध्यान दिया जाए तो यह स्मार्टफ़ोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर (एससी 7731) प्रोसेसर पर कार्य करता है. और इसमें 1 GB रैम भी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 8GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है और अगर आप इसमें स्जफा करना चाहते हैं तो माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से आप इसमें 32GB तक का इजाफा कर सकते हैं. इसके अलावा यह एंड्राइड 4.4.2 किटकैट पर चलता है. ज्यादा जानें यहाँ.
माइक्रोमैक्स कैनवास डूडल 4
माइक्रोमैक्स ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन माइक्रोमैक्स कैनवास डूडल 4 लॉन्च किया है, इसकी कीमत Rs. 9,499 है. कंपनी ने इस साप्ताह इस स्मार्टफ़ोन के लिए एक टीज़र भी भेजा था, पर इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी और न ही यह कंपनी की वेबसाइट पर कहीं लिस्ट हुआ था. ज्यादा जानें यहाँ.
माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट्रो 2
माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट्रो 2 में 5-इंच की एचडी (720p) डिस्प्ले है इसके साथ ही इसमें आपको 178-डिग्री व्युविंग एंगल्स मिल रहे है. और अगर बात करें कि यह किस एंड्राइड पर चलता है तो आपको बता दें कि यह एंड्राइड 4.4 किटकैट पर चलता है. इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफ़ोन में 1.4GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6592 प्रोसेसर के साथ मिल रहा है. इसके साथ ही आपको इसमें 2GB की रैम भी मिल रही है. अगर इसकी इंटरनल स्टोरेज कि बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 16GB इंटरनल स्टोरेज है और अगर इसे एक्सपैंड करना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ा सकते हैं. ज्यादा जानें यहाँ.
माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 540
माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन लुमिया 540 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 10,199 है, और यह सभी रिटेल स्टोर्स पर 18 मई से उपलब्ध हो जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट का यह नया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उप्बब्ध कई स्मार्टफोंस, एंड्राइड स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला करने वाला है. यह नया स्मार्टफ़ोन पिछले साल इसी कीमत पर बाज़ार में आये लुमिया 535 का ही अपग्रेड वर्ज़न लगता है. इसके साथ ही यह काफी पतला और थोड़ा ज्यादा वजन वाला है अगर इसकी तुलना लुमिया 535 से करें तो, लुमिया 535 9.4mm पतला और इसका वजन मात्र 152 ग्राम है. ज्यादा जानें यहाँ.
पैनासोनिक एलुगा Z
अपने एलुगा सीरीज़ में बढ़ावा करते हुए पैनासोनिक ने अपना नया स्मार्टफ़ोन पैनासोनिक एलुगा Z लॉन्च किया है, इसकी कीमत Rs. 13,490 है. पैनासोनिक ने इसे एक बजट स्मार्टफ़ोन के तौर पर बाज़ार में उतारा है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन आपको शैम्पेन गोल्ड, आइवरी वाइट और मिडनाईट ब्लू रंगों में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की थिकनेस महज़ 6.8mm है और वजन मात्र 120 ग्राम इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन को मेटल फ्रेम और फैब्रिक टेक्सचर बैक में उतारा है. ज्यादा जानें यहाँ.