ब्लैकबेरी ने ब्लैकबेरी लीप नाम से भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन हाल ही में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के मूल्य के बारे में अभी किसी तरह के कोई घोषणा नहीं की है, कुछ मीडिया रिपोर्ट के हवाले से मिली खबरों से कहा जा सकता है कि यह मंगलवार (12 मई) से भारत में बिकना आरम्भ हो जायेगा.
स्पेसिफिकेशन्स: इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, इसके साथ ही इसमें 1.5GHz क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन एस4प्लस ड्यूल-कोर प्रोसेसर है और इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की ROM भी है, इसे आप लगभग 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं, इसके साथ ही इसमें 2GB रैम, 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2800mAh क्षमता वाली बैटरी भी मिल रही है.
अगर आपको ब्लैकबेरी के स्मार्टफोंस या मोबाइल पसंद हैं तो आपको इसका डिजाईन काफी अच्छा लगेगा और हमें आशा है आप इसे पसंद करेंगे.
अगर ब्लैकबेरी Z3 की बात करें तो इस नए स्मार्टफ़ोन लीप में उसके मुकाबले ज्यादा राउंडेड साइड्स हैं.
इस स्मार्टफ़ोन में पॉवर बटन ऊपर होने के कारण कुछ लोगों को इससे समस्या हो सकती है, पर अगर इस स्मार्टफ़ोन के पूरे साइज़ पर अगर नज़र डालें तो यह काफी बढ़िया और कैरी करने में आसान है.
ब्लैकबेरी का यह नया स्मार्टफ़ोन लीप 9.5 mm पतला और मात्र 170 ग्राम वजन का ही है.
ब्लैकबेरी द्वारा भारत में लॉन्च किया गया यह नया स्मार्टफ़ोन लीप ब्लैकबेरी 10.31 ओएस पर चलता है.
ब्लैकबेरी हब के साथ साथ कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन में ब्लैकबेरी मीटिंग फीचर भी शामिल किया है, जिसके माध्यम से आप अपनी कांफ्रेंस कॉल्स को आसानी से और जल्दी सेटअप कर सकते हैं. बस इसमें हमें एक ही समस्या दिखाई दी और वो है इसका प्रोसेसर चीजों को आसानी से करने में सक्षम नहीं है और जिस तरह से आप चाहते हैं यह उस प्रकार से काम नहीं करता.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी है, जो बाज़ारों में उपलब्ध 8 मेगापिक्सेल कैमरा से कतई मेल नहीं खाता.
इसके फ्रंट में एक 2 मेगापिक्सेल का स्नैपर भी है.
इस डिस्प्ले ही अच्छा है, पर हालाँकि Rs. 15,000 के मूल्य में आने वाले स्मार्टफोंस को देखते हुए यह उतना बढ़िया नहीं है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2800mAh क्षमता वाली बैटरी भी है, जो काफी अच्छी और बेहतर लग रही है.
इसके साथ ही हम आपको बता देते है कि ब्लैकबेरी लीप बाज़ार में उपलब्ध एंड्राइड स्मार्टफोंस के मुकाबले उतना प्रभावी और प्रतिस्पर्धात्मक नहीं लगता, इसके अलावा अगर विंडोस स्मार्टफोंस की बात करें तो भी यह उतना प्रतिस्पर्धात्मक नहीं है.