साल 2019 स्मार्टफोन बाज़ार के लिए एक ऐसा साल होता दिखाई दे रहा है जिसमें हमें कई नई तकनीकों के साथ स्मार्टफोंस देखने को मिल रहे हैं और आगे भी मिलेंगे। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो बाज़ार में कई विकल्प उपलब्ध हैं और कई फोंस ऐसे हैं जो जल्द भारत में लॉन्च हो सकते हैं। हमने इस लिस्ट में भारत में उपलब्ध आगामी स्मार्टफोंस को शामिल किया है जो बढ़िया स्पेक्स और फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं जल्द लॉन्च होंगे। आइये जानते हैं इन स्मार्टफोंस के बारे में...
Redmi K20 Pro
स्पेक्स की बात करें तो कंपनी ने Redmi K20 Pro को 7वीं जनरेशन के in-display fingerprint scanner के साथ पेश किया है। Redmi K20 और K20 Pro स्मार्टफोन NFC सपोर्ट के साथ आता है। Redmi K20 Pro स्मार्टफोन में 6.39 इंच की full HD+ रेज्यूलेशन वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई है।इस स्मार्टफोन में नॉच डिस्प्ले नहीं दी गई है इसमें फ्रंट कैमरे के लिए पॉप-अप मैकेनिज्म दिया गया है।
इस स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 परसेंट है। कंपनी का दावा है कि Redmi K20 Pro की डिस्प्ले HDR content को सपोर्ट करती है। Pro वैरिएंट AI स्मार्ट ऑप्टिमाइजेशन के साथ आता है जो इसकी बैटरी की परफॉर्मेंस को बढ़ता है। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन 3.5 एमएम जैक के साथ आता है।कंपनी Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को Snapdragon 855 चिपसेट के साथ लॉन्च कर रही है।
Realme X
पहले ही चीन में लॉन्च हुए Realme X की खासियत की बात करें तो इसमें आपको पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 6.53-inch Full HD+ edge-to-edge AMOLED डिस्प्ले एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 के साथ मिलती है। फोन की स्क्रीन Corning Gorilla Glass display के साथ आती है। डिवाइस में आपको नॉच नहीं दिया गया है। कैमरा रिजॉल्यूशन आपको 16मेगापिक्सल का मिलता है। Realme X इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। ऑप्टिक्स में फोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें 48मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।
Vivo Z1 Pro
विवो का कहना है कि Z1Pro को भारत के Gen-Z स्मार्टफोन कंज्यूमर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। फोन को बड़ी स्क्रीन व्यू के साथ लाया जाएगा जिससे आसानी से मल्टीटास्किंग की जा सके। फोन में बड़ी बैटरी मिलने की भी उम्मीद है। कम्पनी का कहना है कि फोन को विवो की फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ लाया जाएगा। कैमरा की बात करें तो फोन में AI-पॉवरर्ड सेल्फी शूटर मिलने वाला है जिसमें फोटो कस्टमाइज़ेशन सोल्यूशंस भी मिलेगा। सोर्स से पता चला था कि डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसके बारे में अब कम्पनी ने भी पुष्टि कर दी है। हालांकि, कम्पनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि हैंडसेट में किस तरह के सेंसर्स मिलने वाले हैं।
Redmi K20
हालाँकि अगर हम Redmi K20 सीरीज के दोनों ही फ़ोन में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। दोनों ही फोन्स में आपको 48MP ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है जिसमें Sony IMX 586 sensor है। इसके साथ ही एक 8MP telephoto lens और एक 13MP wide-angle lens भी दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो ये 20 मेगापिक्सल का है जो कि पॉप-अप मैकेनिज्म के साथ आता है। कंपनी ने इस बात का Redmi का दावा किया है कि उसका पॉप-अप कैमरा 0.8 सेकेंड में निकलता है।इसके साथ ही इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग दिया है।
JioPhone 3 (रुमर्ड)
JioPhone, Reliance Jio की ओर से भारतीय बाजार में पेश किया गया एक 4G फीचर फोन था, जिसे KaiOS के साथ लॉन्च किया गया था। इस फोन को एक कैंडी बार डिजाईन और अल्फानुमेरिक कीस के साथ लॉन्च किया गया था, इसमें आपको एक 2।4-इंच की डिस्प्ले भी मिल रही थी। इसके बाद पिछले साल JIoPhone 2 को इसी सीरीज में लॉन्च किया गया, इस फोन को उसी OS के साथ लॉन्च किया गया, हालाँकि इसमें आपको एक QWERTY कीबोर्ड मिला। अब एक नई खबर JioPhone 3 को लेकर भी आ रही है, और कई रिपोर्ट ऐसा कह रही हैं कि JioPhone 3 यानी Jio की ओर से आने वाला यह आगामी फोन एक स्मार्टफोन होगा, जिसमें आपको एक 5-इंच की टच स्क्रीन मिलने वाली है।
अगर हम गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट पर गौर करते हुए कंपनी के एग्जीक्यूटिव की चर्चा करें तो आपको बागा देते हैं कि इनके अनुसार, अगला JioPhone एक 5-इंच की स्क्रीन वाला टच स्मार्टफोन होगा, इसमें आपको 2GB की रैम के अलावा 64GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज होने वाली है। हालाँकि अभी तक प्रोसेसर आदि के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
Samsung Galaxy A80
स्लाइड-आउट कैमरा की बदौलत सैमसंग एज-टू-एज डिस्प्ले ऑफर करता है जिसमें न के बराबर बेज़ेल्स मौजूद हैं और यह एक 6.7 इंच की डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:1 है।
फोन को एल्युमीनियम केस और दोनों किनारों पर ग्लास से निर्मित किया गया है और रियर ग्लास पैनल बेहतर ग्रिप के लिए किनारों पर से कर्व बनाया गया है। Galaxy A80 लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट से लैस है जो कि गेमिंग, ओवरलोक्ड GPU और HDR गेमिंग के सपोर्ट के लिए बेस्ट है। डिवाइस में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है हालांकि स्टोरेज को और नहीं बढ़ाया जा सकता है और डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद नहीं है। Galaxy A80 में वही अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो Galaxy S10 में देखने को मिलता था।
Vivo Z5x
Vivo इस मिड-रेंज स्मार्टफोन Z5x को तीन रंगों में पेश कर रहा है जिसमें औरोरा, एक्सट्रीम नाइट ब्लैक और फेंटम ब्लैक शामिल है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 710 ओक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है। डिवाइस में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिसके ज़रिए 256GB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। Vivo Z5x एंडरोइड 9 पिए पर आधारित फनटच OS 9 पर काम करता है। डिवाइस में 6.53 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो डिवाइस के बैक पर एक 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.78 है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है और इसका अपर्चर f/2.2 है वहीं तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का देप्थ सेन्सर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। डिवाइस के फ्रंट पर एक 16 मेगापिक्सल का सेलफ़ी कैमरा दिया गया है और फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है। कनैक्टीविटी की बात करें तो डिवाइस में ड्यूल सिम, Wi-Fi, ब्लुटूथ, GPS, 4G LTE आदि शामिल है और सेक्योरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है।
Samsung Galaxy A60
Galaxy A60 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हो सकता है जो एक्सिनोस चिपसेट हो सकता है। डिवाइस को दो वैरिएंट में पेश किया जा सकता है, और एक वैरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा जबकि दूसरे वैरिएंट को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। डिवाइस एंड्राइड 9 पाई पर चलेगा और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए एक्सटर्नल स्टोरेज स्लॉट को एड किया जाएगा।
Samsung Galaxy A60 के बैक पर 16+8+5 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया जाएगा जबकि डिवाइस के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। डिवाइस में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर दिया जागा और यह डिवाइस फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। हैंडसेट को चीन में ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज कलर में पेश किया जाएगा।
Xiaomi Mi 9
Xiaomi Mi 9 Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है जिसे 2.4Ghz पर क्लॉक किया गया है। गेमिंग एक्सपीरिएंस को पहले से बेहतर करने के लिए फोन में Adreno 640 GPU चिप का इस्तेमाल हुआ है जो गेम लॉन्च होने साथ ही एक्टिवेट हो जाती है। शाओमी के इस फोन के रियर साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल का टेलेफोटो कैमरा और एक 16 मेगापिक्सल के साथ वाइड एंगल कैमरा है। इस फोन में आपको 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। कंपनी ने 3,500mAh की बैटरी इसमें दी है जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Oppo K3
Oppo K3 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। स्मार्टफोन को 2.2GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और एड्रेनो 616 GPU के साथ पेयर किया गया है। ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.7 है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
डिवाइस में 3,765mAh की बैटरी दी गई है जो VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन एंड्राइड पाई पर आधारित लेटेस्ट ColorOS 6.0 UI पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डॉल्बी एटमोस सपोर्ट, डुअल सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, USB-C, GPS और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। डिवाइस का वज़न 191 ग्राम है।