अप्रैल 2021 में ये स्मार्टफोंस मचाने जा रहे हैं भारतीय बाज़ार में धूम, कुछ हो चुके हैं लॉन्च तो कुछ से जल्द उठेगा पर्दा

द्वारा Aafreen Chaudhary | अपडेटेड Apr 14 2021
अप्रैल 2021 में ये स्मार्टफोंस मचाने जा रहे हैं भारतीय बाज़ार में धूम, कुछ हो चुके हैं लॉन्च तो कुछ से जल्द उठेगा पर्दा

इस महीने कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं और कुछ लॉन्च भी हो चुके हैं। कंपनियाँ बजट फोन से लेकर प्रीमियम फोंस तक को पेश करने की तैयारी में हैं। ऐसे में अगर आप किसी भी प्राइस रेंज में फोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपको इन फोंस के लॉन्च का इंतज़ार करना चाहिए। आज हम आपको अप्रैल 2021 में लॉन्च होने वाले या कुछ जो लॉन्च हो चुके हैं, उन फोंस के बारे में बता रहे हैं। इन फोंस में नोकिया,शाओमी, रियलमी, सैमसंग आदि ब्रांड के फोन शामिल हैं। अगली स्लाइड में जानें लिस्ट में पहले फोन के बारे में...

अप्रैल 2021 में ये स्मार्टफोंस मचाने जा रहे हैं भारतीय बाज़ार में धूम, कुछ हो चुके हैं लॉन्च तो कुछ से जल्द उठेगा पर्दा

iQOO 7 series

iQOO 7 series को 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। सीरीज़ में दो नए फोन रेगुलर iQOO 7 और iQOO 7 Legend एंट्री लेंगे। स्पेक्स की बात करें तो iQOO 7 Legend स्नैपड्रैगन 888 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा जबकि iQOO 7 स्नैपड्रैगन 870 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा। बता दें कि लेजेंड वेरिएंट को BMW की साझेदारी में तैयार किया जाएगा। अगर हम चीन में लॉन्च हुए मॉडल की बात करें तो फोन में आपको एक 6.62-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन मिलेगी। डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा से लैस होगा जिसमें एक 48MP के प्राइमरी सेंसर के अलावा एक 13MP के सेकेंडरी कैमरा, एक 13MP का अन्य कैमरा और एक पोर्ट्रेट लेंस मिलेगा। जानें अगली स्लाइड में नोकिया के नए फोन के बारे में जिससे हाल ही में लॉन्च किया गया है।

अप्रैल 2021 में ये स्मार्टफोंस मचाने जा रहे हैं भारतीय बाज़ार में धूम, कुछ हो चुके हैं लॉन्च तो कुछ से जल्द उठेगा पर्दा

Nokia C20

यह फोन भारत में हाल ही में लॉन्च हुआ है। Nokia C20 भी एंडरोइड 11 गो एडिशन पर काम करता है। फोन में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है जो 720x1,600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है और इसे 2D पांडा ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। यह डिस्प्ले 400निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन ओक्टा-कोर Unisoc SC9863a SoC द्वारा संचालित है और इसे 2GB रैम के साथ पेयर किया गया है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरा LED फ्लैश के साथ आए हैं। Nokia C20 में HDR सपोर्ट और आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस AI-बैक ब्युटिफिकेशन सपोर्ट भी मिल रहा है। Nokia C20 की शुरुआती कीमत EUR 89 (लगभग Rs 7,900) है जो 1GB रैम और 16GB स्टोरेज के लिए है। इसके अलावा, फोन का दूसरा वेरिएंट 2GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है। जानें 23 अप्रैल को शाओमी किस फोन से उठाएगा पर्दा...

अप्रैल 2021 में ये स्मार्टफोंस मचाने जा रहे हैं भारतीय बाज़ार में धूम, कुछ हो चुके हैं लॉन्च तो कुछ से जल्द उठेगा पर्दा

Xiaomi Mi 11 Ultra

Mi 11 Ultra 23 अप्रैल को भारत में एंट्री लेने वाला है। फोन को पिछले महीने चीन में पेश किया गया था और इसके खास फीचर की बात करें तो यह इसके बैक पर ऑल्वेज़-ऑन सेकंडरी डिस्प्ले है।  Mi 11 Ultra में 6.81-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो QHD + (3200x1440 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन प्रदान करती है और इसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल नॉच कटआउट भी है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करती है, हालाँकि इतना ही नहीं फोन में डॉल्बी विजन के साथ HDR10+ प्लेबैक का सपोर्ट भी शामिल है, इसके अलावा गोरिल्ला ग्लास विक्टस की एक परत के साथ इसे प्रोटेक्शन भी दिया गया है। फोन के बैक पर आपको एक सेकेंडरी 1.1 इंच का मिनी AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है जो एक ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है और नोटिफिकेशन और बहुत कुछ दिखाता है। शाओमी के बाद लिस्ट में शामिल है रियलमी का C20 स्मार्टफोन...

अप्रैल 2021 में ये स्मार्टफोंस मचाने जा रहे हैं भारतीय बाज़ार में धूम, कुछ हो चुके हैं लॉन्च तो कुछ से जल्द उठेगा पर्दा

Realme C20

8 अप्रैल को रियलमी ने ने तीन नए फोंस Realme C21 और Realme C25 भी शामिल हैं। बात करें Realme C20 की तो इस मोबाइल फोन में आपको एक HD+ IPS डिस्प्ले मिल रही है, फोन में एक मीडियाटेक प्रोसेसर भी मौजूद है। इसके अलावा फोन में आपको स्टोरेज को बढ़ाने का भी ऑप्शन मिल रहा है, आप स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में आपको एक 8MP का सिंगल कैमरा सेटअप मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 5MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है, फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग के साथ आती है, यह Realme C20 का टॉप फीचर कहा जा सकता है।  अगला फोन भी रियलमी की C सीरीज़ का नया फोन C21 है...  

अप्रैल 2021 में ये स्मार्टफोंस मचाने जा रहे हैं भारतीय बाज़ार में धूम, कुछ हो चुके हैं लॉन्च तो कुछ से जल्द उठेगा पर्दा

Realme C21

Realme C21 में वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच भी दिया गया है। स्मार्टफोन स्टोरेज को बढ़ाने के लिए अपने साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट को भी लिए हुए है। Realme C21 के अन्य प्रमुख मुख्य आकर्षण में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रीलोडेड सुपर नाइटस्केप और एआई पोर्ट्रेट मोड शामिल हैं। रियलमी के इस मोबाइल फोन में आपको एक ओक्टाकोर प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 4GB तक की रैम भी मिल रही है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी आपको नजर आने वाला है। हालाँकि इसके अलावा आपको फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का सपोर्ट भी अलग से मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। Realme C21 के अलावा, नया Realme C25 भी अगली स्लाइड में मौजूद है...

अप्रैल 2021 में ये स्मार्टफोंस मचाने जा रहे हैं भारतीय बाज़ार में धूम, कुछ हो चुके हैं लॉन्च तो कुछ से जल्द उठेगा पर्दा

Realme C25

Realme C25 स्पेक्स के मामले में Realme C15 से मिलता जुलता है. फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है. रियलमी का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G70 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. फोन दो अन्य वेरिएंट 4GB+64GB और 4GB+128GB के साथ आया है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. अगली स्लाइड में जानें Galaxy F02s के बारे में...

अप्रैल 2021 में ये स्मार्टफोंस मचाने जा रहे हैं भारतीय बाज़ार में धूम, कुछ हो चुके हैं लॉन्च तो कुछ से जल्द उठेगा पर्दा

Galaxy F02s

Samsung Galaxy F02s के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 8,999 है। इसके अलावा, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 9,999 है। इसमें 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 450 SoC द्वारा संचालित है और इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि इन्फ़िनिटी वी डिस्प्ले है। जानें लिस्ट में मौजूद सैमसंग के अगले फोन के बारे में...

अप्रैल 2021 में ये स्मार्टफोंस मचाने जा रहे हैं भारतीय बाज़ार में धूम, कुछ हो चुके हैं लॉन्च तो कुछ से जल्द उठेगा पर्दा

Samsung Galaxy M42 5G

Samsung Galaxy M42 पिछले कई समय से चर्चा में है। फोन को नवम्बर 2020 में ही लॉन्च किया जाएगा। उस समय लीक्स सामने आए थे लेकिन इन्हें लॉन्च नहीं किया गया। अब एक बार फिर से फोन को वाई-फाई अलायंस पर लिस्टेड किया गया है। अब फोन के लॉन्च की संभावना लगाए जा रही है। इस फोन को SM-M426B/DS नाम से वेबसाइट पर देखा गया है। आमतौर पर सैमसंग DS का उपयोग ड्यूल सिम के लिए करता है। खास बात यह है कि इस बार Samsung Galaxy M42 5G के साथ स्पॉट किया गया है। यह M सीरीज़ का पहला फोन हो सकता है जो 5G कनैक्टिविटी के साथ आएगा।

वाई-फाई अलायंस पर लिस्टेड Galaxy M42 5G को एंडरोइड 11 के साथ देखा गया है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम को देखने से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फोन का लॉन्च अब दूर नहीं है। हालांकि, इससे पहले Samsung Galaxy A42 5G को ब्लूटूथ SIG पर भी देखा गया था जिसके फीचर्स वाई-फाई अलायंस पर दिखे Galaxy M42 जैसे ही हैं। ऐसा हो सकता है कि डिवाइस को रीब्रांडेड M52 के नाम से भारत में पेश किया जाएगा। जल्द रियलमी का नया 5जी फोन भी भारत में हो सकता है लॉन्च, अगली स्लाइड में इसके बारे में पढ़ें...

अप्रैल 2021 में ये स्मार्टफोंस मचाने जा रहे हैं भारतीय बाज़ार में धूम, कुछ हो चुके हैं लॉन्च तो कुछ से जल्द उठेगा पर्दा

Realme 8 5G

Realme 8 5G फोन 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए इसकी जानकारी दी है। रियलमी का यह फोन Realme 8 का अपग्रेड वर्ज़न होगा जिसे पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। Realme 8 5G फोन को लेकर जानकारी मिली है जिसमें कंपनी की Dare to Leap टैगलाइन के बिना ग्रेडिएंट बैक फिनिश दिया जाएगा। Realme 8 5G को कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। अन्य बाज़ारो के अलावा इस फोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। 5G की रेस में सैमसंग भी अपना गैलक्सी M62 5G डिवाइस कर सकता है लॉन्च,

अप्रैल 2021 में ये स्मार्टफोंस मचाने जा रहे हैं भारतीय बाज़ार में धूम, कुछ हो चुके हैं लॉन्च तो कुछ से जल्द उठेगा पर्दा

Samsung Galaxy M62 5G

सैमसंग गैलेक्सी एम 62 5जी को कथित तौर पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे संकेत मिलता है कि स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन का 4जी वेरिएंट भारत में सैमसंग गैलेक्सी एफ62 के रूप में लॉन्च किया जा चुका है और यह एक्सिनोस 9825 SoC पर काम करता है। Samsung Galaxy M62 5G मोबाइल फोन के स्पेक्स अभी तक पूरी तरह सामने नहीं आये हैं हालाँकि 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाले एक अलग SoC के इसमें होने की संभावना है। सैमसंग गैलेक्सी M62 5G को इस महीने की शुरुआत में ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। हालाँकि अब इसे BIS पर देखा गया है।

MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी M62 5G को मॉडल नंबर SM-M626B / DS के साथ BIS वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हाल ही में ब्लूटूथ SIG वेबसाइट पर भी मॉडल नंबर SM-M626B वाले फोन को देखा गया था। आपको बता देते हैं कि Samsung Galaxy M62 के 4G मॉडल को अभी हाल ही में थाईलैंड के मार्किट में लॉन्च किया गया था, हालाँकि जल्द ही इसे इंडिया में एक नए नाम यानी Samsung Galaxy F62 के तौर पर लॉन्च किया गया था। मोटोरोला भी लॉन्च करने वाला है नया Motorola Edge S…

अप्रैल 2021 में ये स्मार्टफोंस मचाने जा रहे हैं भारतीय बाज़ार में धूम, कुछ हो चुके हैं लॉन्च तो कुछ से जल्द उठेगा पर्दा

Motorola Edge S

Lenovo की ओर से एक नए मोबाइल फोन यानी Motorola Edge S को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, यह कंपनी का लेटेस्ट मोबाइल फोन है। Motorola Edge S मोबाइल फोन को एंड्राइड 11 पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको MyUI मिल रहा है। फोन में आपको एक 6.7-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है। इसमें आपको HDR10 का सपोर्ट भी मिल रहा है। आपको जैसे कि हमने पहले भी बताया है कि इस मोबाइल फोन को दुनिया के क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किये जाने वाले पहले फोन के तौर पर देखा जा रहा है। इसके अलावा इसमें आपको 8GB रैम तक का सपोर्ट भी मिल रहा है। अगली स्लाइड में जानें रेडमी के आगामी फोन के बारे में...

अप्रैल 2021 में ये स्मार्टफोंस मचाने जा रहे हैं भारतीय बाज़ार में धूम, कुछ हो चुके हैं लॉन्च तो कुछ से जल्द उठेगा पर्दा

Redmi K40 Pro Plus

Redmi K40 Pro Plus भी MIUI 12 पर काम करता है जो एंडरोइड 11 पर आधारित है। फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। फोन ओक्टा-ओर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। Redmi K40 Pro+ के सभी स्पेक्स Redmi K40 Pro जैसे हैं लेकिन यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस है। फोन में 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2 प्राइमरी सेन्सर दिया गया है। फोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है और जल्द भारत में लॉन्च किए जाने की भी उम्मीद है। 

अप्रैल 2021 में ये स्मार्टफोंस मचाने जा रहे हैं भारतीय बाज़ार में धूम, कुछ हो चुके हैं लॉन्च तो कुछ से जल्द उठेगा पर्दा

ऊपर बताए गए फोंस में से कुछ को भारत में लॉन्च किया जा चुका है तो कुछ जल्द ही एंट्री लेने वाले हैं। लिस्ट में कई 5G फोंस हैं जो जल्द बाज़ार में हलचल मचाने को तैयार हैं।