अगर आप नहीं जान पाए हैं कि पिछले महीने किस किस कंपनी ने अपने स्मार्टफोंस को बाज़ार में उतारा है तो इस साप्ताहिक राउंड-अप के माध्यम से जान सकते हैं. इन स्मार्टफ़ोन में से कुछ स्मार्टफ़ोन को बर्लिन में हुए IFA 2015 में लॉन्च किया गया है और जल्द ही इन्हें भारत में भी लॉन्च किया जाएगा, साथ ही कुछ स्मार्टफोंस ऐसे हैं जो भारत में ही लॉन्च हुए हैं. आइये जानते हैं इन सभी स्मार्टफोंस के बारे में...
3G सपोर्ट के साथ इंटेक्स ने लॉन्च किया एक्वा V5, कीमत Rs. 2,825
इंटेक्स ने अपना नया फ़ोन एक्वा V5 लॉन्च किया है, इसे इंटेक्स की साइट पर Rs. 2,825 की कीमत में देखा गया है. एक्वा सीरीज का यह नया फ़ोन आने वाले कुछ ही दिनों में सेल होना शुरू हो जाएगा, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इस फ़ोन की उपलब्धता के बारे में अभी किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की है. पूरी खबर पढ़ें.
सैमसंग ने सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ गैलेक्सी J1 ऐस को भारत में पेश किया
सैमसंग ने भारत में एक और बजट स्मार्टफ़ोन उतार दिया है. सैमसंग की ओर से गैलेक्सी J1 ऐस को भारतीय बाज़ार में पेश किया गया है. भारत में इस फ़ोन की कीमत 6400 रूपये रखी गई है. आपको बता दें की ये फ़ोन 4.3-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लैस है. पूरी खबर पढ़ें.
लेनोवो की नई पेशकश, 6.8-इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया फैब (Phab) प्लस
लेनोवो ने चीन में अपना नया स्मार्टफ़ोन फैब प्लस लॉन्च किया है. इसे लेनोवो फैब प्लस का नाम दिया गया है और इसकी कीमत CNY 2,599 (लगभग Rs. 27,100) तय की गई है. यह डिवाइस अभी चाइना मोबाइल, चाइना टेलीकॉम और चाइना यूनिकॉम टेलीकॉम पर उपलब्ध है, केवल चीन में. पूरी खबर पढ़ें.
इंटेक्स का नया क्लाउड V ऑनलाइन उपलब्ध कीमत Rs. 3,999
इंटेक्स ने अपनी क्लाउड सीरीज में एक और नया स्मार्टफ़ोन जोड़ दिया है. अब यह स्मार्टफ़ोन क्लाउड V ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसकी कीमत Rs. 3,999 में लिस्ट है. इंटेक्स क्लाउड V एक ड्यूलसिम स्मार्टफ़ोन है और यह एंड्राइड 4.4.2 किटकैट पर आधारित है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की 480x854p FWVGA TFT डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम (SC7731) प्रोसेसर के साथ 512MB की रैम भी दी गई है. साथ ही यह 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको मिल रहा है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. पूरी खबर पढ़ें.
कार्बन ने लॉन्च किया टाइटेनियम S200, कीमत Rs. 4,999
भारतीय स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी कार्बन ने अपना नया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतार दिया है. इस स्मार्टफ़ोन का नाम टाइटेनियम S200 है और इसकी कीमत कंपनी द्वारा Rs. 4,999 रखी गई है. इस स्मार्टफ़ोन को आप स्नेपडील के माध्यम से आसानी से ले सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले और 2600mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. साथ ही फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ और 3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. पूरी खबर पढ़ें.
अर्कोस (Archos) ने लॉन्च किया 5.5-इंच डायमंड प्लस स्मार्टफ़ोन
IFA के कुछ समय पहले ही अर्कोस ने अपना एक और नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन डायमंड S स्मार्टफ़ोन की ही तरह डायमंड ब्रांडेड हैं. इस स्मार्टफ़ोन के बारे में आप जानते ही होंगे. पूरी खबर पढ़ें.
Rs. 9,999 में जिओनी ने लॉन्च किया अपना F103
अपने स्मार्टफोंस की लिस्ट में जिओनी ने एक और स्मार्टफ़ोन जोड़ दिया है. भारतीय बाज़ारों में जिओनी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन F103 उतार दिया है. इस स्मार्टफ़ोन में मिरर ग्लास फिनिश दी गई है और कंपनी का कहना है कि यह यूजर्स की लाइफस्टाइल और फैशन से काफी मैच करेगा. पूरी खबर पढ़ें.
लॉन्च हुआ नेक्स्टबिट का रोबिन स्मार्टफ़ोन, अब नहीं रहेगी स्टोरेज की समस्या
नेक्स्टबिट, एक मोबाइल निर्माता कंपनी है जिसकी टीम में एप्पल, गूगल और एचटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के दिग्गज कर्मचारी हैं. इन सभी एक टीम ने मिलकर इस स्मार्टफ़ोन जिसका नाम रोबिन रखा गया है को बनाया है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको फ्लैगशिप स्मार्टफोंस जैसे सभी फीचर मिल जायेंगे. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को किकस्टार्टर कैंपेन के माध्यम से सेल किया जाएगा. पूरी खबर पढ़ें.
ओप्पो ने लॉन्च किये R7 प्लस और R7 लाइट स्मार्टफोंस, फुल मेटल यूनीबॉडी से लैस
मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने दो नए स्मार्टफोंस R7 प्लस और R7 लाइट भारत में लॉन्च किये हैं. भारतीय बाज़ार में R7 प्लस की कीमत Rs. 29,990 रूपये और R7 लाइट की कीमत Rs. 17,990 रूपये रखी गई है. यह दोनों ही स्मार्टफोंस मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन से लैस हैं. पूरी खबर पढ़ें.
लेनोवो ने लॉन्च किया ड्यूल फ्रंट कैमरा से लैस स्मार्टफ़ोन ‘वाइब S1’
लेनोवो ने अपना सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण स्मार्टफ़ोन वाइब S1 बर्लिन में चल रहे IFA 2015 में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह ड्यूल-फ्रंट कैमरा के साथ आने वाला सबसे ख़ास स्मार्टफ़ोन है. कंपनी के कहना है कि इसकी इस खासियत के कारण यूजर्स को इसके माध्यम से एक नया ही अनुभव मिलेगा, फोटोग्राफी को खासकर सेल्फी को एक नया रूप मिलेगा. पूरी खबर पढ़ें.
हुवावे मेट S, 5.5-इंच की फ़ोर्स टच डिस्प्ले के साथ IFA 2015 में लॉन्च
चीन की हुवावे टेक्नोलॉजी के बुधवार को अपना नया स्मार्टफ़ोन हुवावे मेट S लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को हाईएंड मार्किट के हिसाब से बाज़ार में उतारा गया है, जिसपर अभी तक एप्पल और सैमसंग का कब्ज़ा है. इस स्मार्टफ़ोन को IFA 2015 बर्लिन में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की 1080x1920 पिक्सेल डिस्प्ले दी गई है. साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा RGBW सेंसर के साथ दिया गया है और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी इसमें आपको मिल रहा है. हुवावे का कहना है कि स्मार्टफ़ोन में फ़ोर्स टच डिस्प्ले दी गई है. जो आपके बड़ी आसानी से या लाइट टैब करने पर भी काम करती है. और अगर आप इसपर हार्ड प्रेस करते हैं तो यह और बहुत से फीचर्स को खोल देता है. पूरी खबर पढ़ें.