क्या लेना चाहते हैं एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला मोबाइल फोन? इनसे बेहतरीन फोंस फिर तो नहीं मिलेंगे

द्वारा Digit Hindi | अपडेटेड Apr 04 2021
क्या लेना चाहते हैं एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला मोबाइल फोन? इनसे बेहतरीन फोंस फिर तो नहीं मिलेंगे

अगर साल 20202 को किसी एक स्मार्टफोन यानी सबसे धांसू स्मार्टफोन फीचर के लिए जाना जाएगा, तो आपको बता देते है कि यह पॉप-अप कैमरा डिजाईन होने वाला है। जब हम देखते हैं कि एक स्मार्टफोन में एक मोटोराइज्ड कैमरा को शामिल किया गया है, और इसके माध्यम से आप सेल्फी आदि ले सकते हैं तो दूसरी ओर हम यह भी देखते हैं कि इसके कारण ही हमें एक बड़ी और शानदार बेजल-लेस डिस्प्ले भी मिलती है, जो हमारे व्युविंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बड़ा देती है। आपको बता देते है कि बड़ी डिस्प्ले के साथ आप विडियो गेम का एक अलग ही तरह से आनंद ले सकते हैं, उसके अलावा अपनी पसंद के विडियो आदि भी बड़ी स्क्रीन के कारण आसानी से देख सकते हैं। हम आज आपके लिए कुछ ऐसे ही फोंस की एक लिस्ट तैयार की है जो आपको एक ही अलग ही एक्सपीरियंस अपनी डिस्प्ले के माध्यम से तो देते ही हैं, इसके साथ ही यह पॉप-अप कैमरा मैकेनिज्म के साथ भी आते हैं। इसके अलावा इन फोंस की परफॉरमेंस का भी कोई सानी नहीं है। इन फोंस में आपको पॉप-अप सेल्फ़ी कैमरा और बेहतरीन परफॉरमेंस का एक अद्भुत मिश्रण देखने को मिलता है। आइये ज्यादा देर न करते हुए आपको बताते हैं इन स्मार्टफोंस के बारे में जो भारत में पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं, और आपकी जेब पर ज्यादा दबाव भी नहीं डालते हैं, नीचे आप इन फोंस के बारे में विस्तार से जान पायेंगे।

क्या लेना चाहते हैं एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला मोबाइल फोन? इनसे बेहतरीन फोंस फिर तो नहीं मिलेंगे

OPPO Reno 10X Zoom

Oppo Reno 10X zoom edition में 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR 10+ कॉन्टेंट सपोर्ट करती है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.1 प्रतिशत है। डिवाइस के फ्रंट पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस को ओशन ग्रीन और जेट ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है यह एडिशन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस है जिसे 6GB/128GBऔर 8GB/256GB वैरिएंट्स में उतारा गया है।

जहां तक कैमरा की बात है, डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है जो सोनी का IMX586 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.7 है वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है और तीसरा 13 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस है। कैमरा को कम्पनी ने 10X हाइब्रिड ज़ूम तकनीक के साथ उतारा है और यह OIS, अल्ट्रा नाईट मोड 2.0 जैसे फीचर्स से लैस है। डिवाइस के फ्रंट पर 16MP शार्क-फिन राइजिंग कैमरा दिया गया है जो इसे नया लुक देता है।

डिवाइस में 4065mAh बैटरी से लैस है जो VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में हाइपर बूस्ट 2.0 को शामिल किया गया है जो गेम, एप्प और सिस्टम को बूस्ट करता है। OS की बात करें तो डिवाइस कलर OS 6.0 पर काम करता है।

क्या लेना चाहते हैं एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला मोबाइल फोन? इनसे बेहतरीन फोंस फिर तो नहीं मिलेंगे

Redmi K20 Pro

Redmi K20 Pro को 6.39 इंच की AMLOED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 91.9 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है और इसे HDR सपोर्ट दिया गया है। Redmi K20 Pro को कम्पनी ने ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कार्बन ब्लैक कलर में लाया गया है और फोन में 7th जनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए डार्क मोड, रीडिंग मोड को भी शामिल किया गया है। डिवाइस के बैक पर 3D कर्व्ड ग्लास बैक दिया गया है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। स्मार्टफोन का वज़न 191 ग्राम है। 

Redmi K20 Pro को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 के साथ लॉन्च किया गया है जो एड्रेनो 640 के साथ पेयर किया गया है। गेमिंग परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए 2nd जनरेशन गेम टर्बो फीचर को ऐड किया गया है। स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X रैम दी गई है और यह 256GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आया है।

क्या लेना चाहते हैं एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला मोबाइल फोन? इनसे बेहतरीन फोंस फिर तो नहीं मिलेंगे

OnePlus 7T Pro

OnePlus 7T Pro मोबाइल फोन के अंदर आपको एक 6.67-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको जो डिस्प्ले मिल रही है, वह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। साथ ही फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। यह मोबाइल फोन एंड्राइड 10 पर आधारित है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855+ चिपसेट मिल रहा है, जिसे एड्रेनो 640 GPU के साथ फोन में दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 8GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। 

अगर हम OnePlus 7T Pro मोबाइल फोन में बैटरी आदि की बात करें तो इसमें आपको एक 4085mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। यह बैटरी वार्प चार्ज 30T फ़ास्ट चार्जिंग तकनीकी को सपोर्ट करती है। इसके अलावा वनप्लस का कहना है कि यह 23 फीसदी ज्यादा तेज़ी से चार्जिंग कर सकती है। इस मोबाइल फोन में आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स मिल रहा हैं, जो डॉल्बी अट्मोस की सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको रीडिंग मोड, नाईट मोड, जेन मोड और अन्य बहुत कुछ मिल रहा है। 

अगर हम कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। जो एक 48MP के सोनी IMX 586 प्राइमरी सेंसर से लैस है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है, साथ ही इसमें आपको एक 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मिल रहा है। फोन में आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है।

क्या लेना चाहते हैं एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला मोबाइल फोन? इनसे बेहतरीन फोंस फिर तो नहीं मिलेंगे

Asus 6Z

Asus 6Z में आपको 6.4 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है और यह 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो तथा 92 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और एड्रेनो 640 GPU के साथ पेश किया गया है। जहां तक कैमरा की बात है फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.79 है और यह डुअल LED फ़्लैश के साथ पेयर्ड है वहीं सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है।

असुस के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट करती है। डिवाइस में डुअल स्पीकर, डुअल स्मार्ट एम्पलीफायर और 3.5mm ऑडियो जैक भी मिल रहा है। फोन में 256GB का UFS 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज मिल रहा है जिसे माइक्रो SD कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ा सकते हैं।

क्या लेना चाहते हैं एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला मोबाइल फोन? इनसे बेहतरीन फोंस फिर तो नहीं मिलेंगे

Redmi K20

Redmi K20 को भी 6.39 इंच की AMLOED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 91.9 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है और इसे भी HDR सपोर्ट दिया गया है। फोन में 7th जनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए डार्क मोड, रीडिंग मोड को भी शामिल किया गया है। डिवाइस के बैक पर 3D कर्व्ड ग्लास बैक दिया गया है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। स्मार्टफोन का वज़न 191 ग्राम है।

इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 730 द्वारा संचालित किया गया है जिसे 8nm प्रोसेस पर बनाया गया है। K20 में भी K20 Pro जैसी 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए टाइप C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और ड्यूल फ्रीक्वेंसी GPS मिल रहा है और फोन को स्प्लैश प्रुफ बनाने के लिए P2i सर्टिफिकेशन भी मिला है।

Redmi K20 phone में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पिछले साल लॉन्च हुए Oppo Reno 10x Zoom Edition, Vivo V15 Pro आदि में हम ट्रिपल कैमरा सेटअप देख चुके हैं। अब हम बात करें रेड्मी के 20 के कैमरा की तो हमें फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जो कि सोनी का IMX582 अल्ट्रा-हाई रेज़ोल्यूशन सेंसर है, वहीं दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है जिससे आप एक बढ़िया वाइड तस्वीर ले पाते हैं। इसके अलावा फोन में तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस मिल रहा है जिसके ज़रिए आप 0.6x से 2x तक ऑब्जेक्ट को ज़ूम कर के दूरी से भी तस्वीर ले पाते हैं।

क्या लेना चाहते हैं एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला मोबाइल फोन? इनसे बेहतरीन फोंस फिर तो नहीं मिलेंगे

Samsung Galaxy A80

डिवाइस स्लाइड-आउट कैमरा की बदौलत सैमसंग एज-टू-एज डिस्प्ले ऑफर करता है जिसमें न के बराबर बेज़ेल्स मौजूद हैं और यह एक 6.7 इंच की डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:1 है। Galaxy A80 लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट से लैस है जो कि गेमिंग, ओवरलोक्ड GPU और HDR गेमिंग के सपोर्ट के लिए बेस्ट है।

डिवाइस में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 3700mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आई है। कैमरा की बात करें तो Galaxy A80 में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। जिसमें एक 48MP का कैमरा सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.0 है, दूसरा 8MP का वाइड-एंगल सेंसर है जो 123-डिग्री फील्ड-ऑफ़ व्यू ऑफर करता है। तीसरा सेंसर 3D ToF सेंसर है जो डेप्थ मेजरमेंट के काम आता है।

क्या लेना चाहते हैं एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला मोबाइल फोन? इनसे बेहतरीन फोंस फिर तो नहीं मिलेंगे

Vivo V17 Pro

डुअल-सिम Vivo V17 Pro फनटच OS 9.1 पर काम करता है जो एंड्राइड 9 पाई पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.44 इंच की फुल HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.65 है। डिवाइस के रियर पैनल पर Corning Glass 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Vivo V17 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम तथा 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन के बैक पर क्वैड रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है और यह Sony IMX582 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस है और इसका अपर्चर f/2.5 है जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 10x हाइब्रिड ज़ूम सपोर्ट के साथ आया है। इसके अलावा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है और इसे 2 मेगापिक्सल के बोकेह कैमरा के साथ लाया गया है। फोन के फ्रंट पर 32+8 मेगापिक्सल का डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo V17 Pro को फोटोग्राफी के लिए सुपर नाईट सेल्फी फीचर के साथ लाया गया है। डिवाइस में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

क्या लेना चाहते हैं एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला मोबाइल फोन? इनसे बेहतरीन फोंस फिर तो नहीं मिलेंगे

OPPO Reno 2

कंपनी ने अभी हाल ही में अपना Oppoo Reno 2 F मोबाइल फोन भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फोन मीडियाटेक P90 चिपसेट द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन में 6.53 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है और इसका रेज़ोल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है और इसे गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले के टॉप पर कोई नौच नहीं दिया गया है लेकिन ओप्पो ने डिवाइस में शार्क-फिन पॉप अप सेल्फी कैमरा को भी जगह नहीं दी गई है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो P90 SoC द्वारा संचालित किया गया है और डिवाइस को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में क्वैड कैमरा सेटअप को शामिल किया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6 पर काम करता है। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो VOOC 3.0 सपोर्ट करती है।

क्या लेना चाहते हैं एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला मोबाइल फोन? इनसे बेहतरीन फोंस फिर तो नहीं मिलेंगे

Realme X

Realme X में आपको एक 6.53-इंच की FHD+ स्क्रीन मिल रही है, जो एक 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी आपको मिल रहा है। साथ ही आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का रियर सेंसर मिल रहा है, जो एक 5MP के सेकेंडरी कैमरा के साथ काम करने वाला है।

इतना ही नहीं आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 710 चिपसेट मिल रहा है। यह भारत में दो अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध होने वाला है। फोन में आपको एक 3,765mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। इस मोबाइल फोन को एंड्राइड 9 पाई के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको कलरOS 6 की लेयर भी मिल रही है। इस डिवाइस में आपको स्टोरेज को बढ़ाने के कोई ऑप्शन नहीं मिल रहा है।

क्या लेना चाहते हैं एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला मोबाइल फोन? इनसे बेहतरीन फोंस फिर तो नहीं मिलेंगे

Motorola One Fusion Plus

Motorola One Fusion+ में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि नौच-लेस डिस्प्ले है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन स्नैपड्रैगन 730G SoC द्वारा संचालित है जिसे Adreno 618 GPU के साथ पेयर किया गया है और साथ ही डिवाइस में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Motorola One Fusion+ में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा जो कि लेफ्ट कोर्नर पर वर्टिकली लगाया गया है। सेटअप में 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर मिलने वाले पॉप-अप कैमरा में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.2 है। Motorola One Fusion+ के बैक पर फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा और इसमें एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन मिलेगा। फोन का डायमेन्शन 162.9x76.9x9.6mm है और इसका वज़न 210 ग्राम है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग दी गई है। Motorola One Fusion+ कनैक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ v5, Wi-Fi 802.11ac, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-C पोर्ट और ड्यूल 4G VoLTE का सपोर्ट दिया गया है।

क्या लेना चाहते हैं एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला मोबाइल फोन? इनसे बेहतरीन फोंस फिर तो नहीं मिलेंगे

OPPO F11 Pro

Oppo F11 Pro में आपको 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो मिलता है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर को 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया। है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर चलेगा। पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

क्या लेना चाहते हैं एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला मोबाइल फोन? इनसे बेहतरीन फोंस फिर तो नहीं मिलेंगे

Vivo V15 Pro

स्मार्टफोन में आपको 6.39-इंच की एक Super AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, यह डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 675 चिपसेट मिल रहा है, इसके साथ ही इसमें आपको 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। हालाँकि इसमें आपको माइक्रोएसडी कार्ड की सपोर्ट भी मिल रही है, जिसकी मदद से आप इसकी स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।

कैमरा को देखते हुए Vivo V15 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP का अन्य कैमरा जो एक अल्ट्रा वाइड लेंस है भी मिल रहा है, साथ ही आपको एक 5MP का कैमरा डेप्थ सेंसर के तौर पर मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि आपको इस कैमरा के साथ ड्यूल LED फ़्लैश भी मिल रही है। फोन में आपको एक 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है, जो Vivo NEX की तरह ही है, यानी आपको इसमें एक पॉप-अप कैमरा मिल रहा है। यह दुनिया का ऐसा पहला फोन है, जो इस कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा आपको बात देते हैं कि फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है, और साथ ही इसमें आपको 3,700mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।