यूँ तो बाज़ार में बहुत से स्मार्टफोंस बाज़ार में आ रहे हैं. सभी कि अपनी अपनी खूबियाँ हैं और सभी अपने आप में ख़ास हैं. लेकिन बाज़ार में कुछ ऐसे स्मार्टफोंस भी लॉन्च हुए हैं, जो सबसे अलग और सबसे ख़ास हैं. इन पांच में से एक स्मार्टफ़ोन में पहली बार 4K डिस्प्ले दी गई है. एक फ़ोन को आप हथोड़े की तरह काम में ले सकते हैं इसे तोड़ा नहीं जा सकता है. और एक में सिक्यूरिटी को लेकर ख़ास फीचर्स दिए गए हैं. आइये जानते हैं कौन से हैं ये स्मार्टफ़ोन... इस लिस्ट में हमने 5 स्मार्टफोंस शामिल किये हैं: जिनकी खूबियाँ इस प्रकार है. 1. सोनी एक्सपिरिया Z5 प्रीमियम- यह पहला स्मार्टफ़ोन है जो 4K डिस्प्ले के साथ आया है. 2. यू यूटोपिया- यह स्मार्टफ़ोन सबसे मज़बूत मेटल बॉडी के साथ आने वाला है. 3. HTC वन A9- इसमें सबसे शानदार बूमसाउंड दिया गया है. 4. ब्लैकफ़ोन 2- इसे एडवांस सिक्यूरिटी फीचर के साथ बाज़ार में उतारा गया है. 5. ट्यूरिंग फ़ोन- इस स्मार्टफ़ोन को न तो आप तोड़ सकते हैं और न ही यह हैक हो सकता है. आइये अब इन स्मार्टफोंस के बारे में विस्तार से जानते हैं.
सोनी एक्सपिरिया Z5 प्रीमियम
इसमें 5.20-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 3GB की रैम मौजूद है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 200GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसके अलावा इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसके कैमरे की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 1/2.3 एक्समोर RS दिया गया है. कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन के कैमरे को उसी टेक्नोलॉजी से डिजाइन किया गया है जो अल्फा रेंज के इंटरचेनेजेबल लेंस कैमरा में देखने को मिलती है. ज्यादा जानें
यू यूटोपिया
अगर यू यूटोपिया स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले होगी. इसके साथ ही इसमें स्नैपड्रेगन 810 चिपसेट और 4GB की रैम भी मौजूद होने की उम्मीद है. यह स्मार्टफ़ोन 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है. इस स्मार्टफ़ोन के एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने के उम्मीद है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS हो सकता है. ज्यादा जानें
HTC वन A9
मोबाइल निर्माता कंपनी HTC 20 अक्टूबर को एक इवेंट का आयोजन करने वाली है और माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में अपना नया स्मार्टफ़ोन वन A9 लॉन्च कर सकती है. दरअसल ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, इन तस्वीरों को HTC वन A9 के डमी यूनिट का बताया जा रहा है. कंपनी ने अपने इस इवेंट के लिए इनवाइट भेज दिए हैं. इवेंट के लिए कंपनी ने जो इनवाइट भेजा है उसपर लिखा है, "मीट तक मार्शमैलो फ्रॉम HTC". इतना तो साफ है कि HTC का अगला डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. ज्यादा जानें
ब्लैकफ़ोन 2
इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD 1080x1920 पिक्सेल IPS डिस्प्ले दी गई है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षा दी गई है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 64-बिट ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.7GHz की स्पीड देता है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में 3GB की LPDDR3 रैम और एड्रेनो 405 दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस रियर कैमरा BSI सेंसर और ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ दिया गया है स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. स्मार्टफोने में आपको 32GB eMMC की स्टोरेज दी गई है जिसे आप अपने माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में इसके साथ ही 4G LTE सपोर्ट भी है. और इसमें 3060mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. ज्यादा जानें
ट्यूरिंग फ़ोन
इस फ़ोन को सेन फ्रांसिस्को की ट्यूरिंग रोबोटिक इंडस्ट्रीज द्वारा बनाया गया है. इसे एक अलग तरह की या कह सकते है एक अनोखी लिक्विडमेटल से बनाया गया है, यह मेटल 5 अन्य तरह के मेटल्स से बना होने के कारण इतना मज़बूत और टिकाऊ होता है. इस मेटल को फ़ोन के कुछ हिस्सों में ही इस्तेमाल किया गया है, पूरे फ़ोन का निर्माण इस मेटल से नही किया गया है. कंपनी का दावा है कि जो मटेरियल उसने इस फ़ोन को बनाने में इस्तेमाल किया है वह स्टील और टाइटेनियम से भी अधि मज़बूत है, इस कारण यह गिरने का टूटने से और स्क्रेच से बचा रहता है. यह फ़ोन वाटरप्रूफ नहीं है पर कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही इसे वाटरप्रूफ भी बना देगी. यह फ़ोन एक डिसेंट्रेलाइस्ड ऑथेंटिकेशन तकनीक के साथ आ रहा है, जिसके माध्यम से या और मज़बूत और सिक्योर बन जाता है. ट्यूरिंग का कहना है कि इस ऑथेंटिकेशन मेथड के द्वारा इस फ़ोन को “साइबर खतरों और गोपनीयता घुसपैठ से बचाया जा सकता है.” ज्यादा जानें