बाज़ार में कई स्मार्टफोंस तो मौजूद हैं ही लेकिन साथ ही कुछ ऐसे स्मार्टफोंस भी हैं जो बढ़िया लो-लाइट फोटोग्राफी स्किल्स के साथ आते हैं। लो-लाइट फोटोग्राफी किसी भी कैमरा के लिए एक बड़ा चैलेंज हो सकता है और स्मार्टफोंस के कैमरा के लिए और भी। स्मार्टफोंस में सिमित स्पेस, छोटे सेंसर्स, छोटे लेंस होते हैं। अब के स्मार्टफोंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन-लर्निंग जैसे फीचर्स को शामिल कर के इन्हें ख़ास बनाया जा रहा है। कई फोंस में एक से अधिक लेंस को शामिल किया जाता है जिनमें से एक अच्छे लो-लाइट शॉट्स लेने के काम आता है। हमने स्मार्टफोंस की एक लिस्ट तैयार की है जो बढ़िया लो-लाइट फोटोग्राफी ऑफर करते हैं।
अंडर Rs 10,000
Xiaomi Redmi 5
Xiaomi Redmi 5 के बैक पर 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर और 1.25um पिक्सेल पिच के साथ आता है जो अच्छे लो-लाइट शॉट्स लेने में मदद करता है। शाओमी का नोइस रिडक्शन अलोगरिदम तस्वीरों को स्मूथ बनाने में मदद करता है लेकिन फोन से हाई क्वालिटी की लो-लाइट तस्वीरों की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
Rs 10,000 से Rs 15,000
Xiaomi Redmi Note 5 Pro
इस फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 12MP+5MP का डुअल रियर कैमरा और LED सेल्फी लाइट के साथ 20MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। जो कि मिड-रेंज सेगमेंट में लो-लाइट फोटोग्राफी का दावा करता है हालांकि ये शॉट्स डे लाइट में लिए गए शॉट्स की तरह उतने शार्प और वाइब्रेंट तो नहीं होते हैं लेकिन यह औसतन हैं और कम रौशनी में भी यह अच्छे कलर और डिटेल्स को कैप्चर कर पाते हैं।
Rs 15,000 से Rs 20,000
Xiaomi Mi A2
Xiaomi Mi A2 बढ़िया तस्वीरें क्लिक करता है और बात करें कैमरा सेटअप की तो Mi A2 में 12+20MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 1.25um के बड़े पिक्सल के साथ 1/2.9" का सेंसर का उपयोग करता है। डिवाइस से लो-लाइट में लिए गए शॉट्स क्लियर, नॉइज़ हैं और कई अन्य फोंस से काफी क्लियर हैं जो कि इससे अधिक कीमत में आते हैं।
Rs 20,000 से Rs 25,000
Nokia 7 Plus
थोड़ा बजट बढाएं तो आ जाता है नोकिया का 7 Plus स्मार्टफोन। इस स्मार्टफोन से लिए गए लो-लाइट शॉट्स काफी अच्छे हैं। इस स्मार्टफोन के बैक पर 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो वाइड अपर्चर f/1.75 और 1.4um लार्ज पिक्सल पिच के साथ आता है।
Rs 25,000 से 30,000
Asus Zenfone 5z
Zenfone 5z में असुस ने लो-लाइट तस्वीरों को बेहतर बनाने के लिए स्नैपड्रैगन 845 के AI इंजिन को शामिल किया है। डिवाइस के बैक पर 12+8MP का कैमरा दिया गया है जो अच्छी लो-लाइट तस्वीरें क्लिक करने में मदद करता है।
Rs 30,000 से 35,000
OnePlus 6
डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का IMX 519 सेंसर मौजूद है जो 1.22um पिक्सल पिच और f/1.7 अपर्चर के साथ आता है वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल IMX 376K सेंसर है जिसका पिक्सल पिच 1.0um और अपर्चर f/1.7 है। OnePlus ने दावा किया है कि कैमरा में OIS मौजूद है। यह अभी भी 16 और 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप ऑफर कर रहा है। 20 मेगापिक्सल का सेंसर केवल डिम-लाइट में काम करता है। OIS की बदौलत डिवाइस को लो-लाइट में बेहतर परफॉर्म करता है।
Rs 35,000 से 40,000
LG G7+ ThinQ
LG G7+ ThinQ में स्नैपड्रैगन 845 का AI इंजिन कलर्स, डिटेल्स और क्लैरिटी को बढ़ाता है। लो-लाइट तस्वीरों को बेहतर बनाने में भी यह मदद करता है। यह 16MP f/1.6 लेंस के साथ 1/3.1" का बड़ा सेंसर, 1.0um माइक्रोपिक्सल के साथ और OIS का उपयोग करता है।
Rs 40,000 से 45,000
iPhone 7
यह आईफोन है इसलिए अच्छे तस्वीरें लेने में समर्थ है ही लेकिन iPhone 7 के साथ से ही एप्पल लो-लाइट फोटोग्राफी पर काफी ध्यान दे रहा है। सिंगल कैमरा होने के बावजूद यह कई फ्लैगशिप एंड्राइड फोंस से बेहतर तस्वीरें क्लिक करता है।
Rs 45,000 से 50,000
Google Pixel 2
जो अन्य स्मार्टफोन निर्माता डुअल कैमरा के ज़रिए करते हैं, गूगल वही काम सिंगल सेंसर से करता है। इस स्मार्टफोन की लो-लाइट फोटोग्राफी भी उतनी ही अच्छी है जितनी अन्य लाइट-कंडीशन में डिवाइस ऑफर करता है।
Rs 50,000 से 55,000
Samsung Galaxy Note 8
Samsung Galaxy Note 8 फ्लैगशिप लाइनअप में पहला ऐसा फोन था जो डुअल कैमरा के साथ पेश किया गया था, गैलेक्सी नोट 9 आने के बाद भी यह बढ़िया फोंस में शामिल है। यह वाइड-एंगल और टेलीफ़ोटो लेंस का उपयोग करता है जिससे लो-लाइट तस्वीरों को बेहतर बनाया जा सके।
Rs 55,000 से 60,000
iPhone 8
iPhone 8 को iPhone 7 के सक्सेसर के रूप में पेश किया था जो बेहतर लो-लाइट क्षमताओं के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह भी अच्छी लो-लाइट तस्वीरें ले पाटा है। इसमें बेहतर नॉइज़ कण्ट्रोल इम्प्रूव्ड डायनामिक रेंज लेकिन कम शार्प डिटेल्स सम्मिलित हैं।
Rs 60,000 से 65,000
Huawei P20 Pro
ट्रिपल कैमरा से लैस Huawei P20 Pro बेहतर कैमरा परफॉरमेंस ऑफर करता है। इस कैमरा को Leica द्वारा डिज़ाइन किया गया है और यह अन्य फोंस की तुलना में बेहतर परफॉरमेंस ऑफर करता है।
Rs 65,000 से 70,000
Samsung Galaxy Note 9
अन्य Galaxy Note लाइनअप की तरह यह डिवाइस भी S पेन के साथ आता है। S पेन मे ब्लुटूथ कन्नेक्टिविटी को शामिल किया गया है। ऑप्टिक्स की बात करें तो Note 9 में 12MP+12MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है और दोनों ही कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आते हैं। कैमरा ऑटो सीन डिटेक्शन के साथ आता है। सेल्फ़ी के लिए डिवाइस में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Rs 70,000 से 75,000
iPhone 8 Plus
iPhone 8 Plus को iPhone 7 Plus में पेश किए गए डुअल कैमरा के साथ ही लाया गया था और इसमें काफी सुधार भी देखने को मिलते हैं। इसका डुअल कैमरा काफी दिलचस्प लो-लाइट शॉट्स ले सकता है और साथ ही पोर्ट्रेट मोड का उपयोग करके अच्छी तस्वीरें कैप्चर कर सकता है।
Rs 75,000 और अधिक
iPhone X
iPhone X में डिस्प्ले, डिज़ाइन, परफॉरमेंस और कैमरा सभी बढ़िया एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। आईफोन X में दी गए दोनों ही सेंसर अलग-अलग OIS का उपयोग करते हैं और इनमें मशीन लर्निंग को भी शामिल किया गया है।