बाजार में बहुत से स्मार्टफोंस ऐसे हैं, जो सच में गजब के हैं, इसके अलावा कुछ स्मार्टफोंस ऐसे भी हैं, जो लो लाइट में भी दमदार और बहुत हुई खा तस्वीरें लेते हैं। इनके कैमरा में वो क्षमता होती है, जिसके कारण आप दमदार लो-लाइट फोटोग्राफी करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोंस के बारे में बताने वाले हैं, हालाँकि इसके पहले आपको बता देते हैं कि किसी भी स्मार्टफोन के लिए लो-लाइट फोटोग्राफी काफी मुश्किल काम होता है। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि हमारे डिवाइस में स्पेस को लेकर काफी समस्या होती है। इसके लावा सेंसर काफी छोटे होते हैं, इन स्मार्टफोंस में लेंस भी छोटे होते हैं। हालाँकि आजकल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस में इन चीजों का उल्टा हो रहा है। आजकल स्मार्टफोन AI क्षमताओं से लैस होने लगे हैं। इसके अलावा एक लेंस से ज्यादा लेंस होना भी स्मार्टफोंस को और अधिक बेहतर फोटोग्राफी लेने के लिए प्ररित करते हैं। इसके अलावा अपर्चर भी काफी बढ़िया रूप में स्मार्टफोंस के कैमरा में रखे जाने लगे हैं। मुझे लगता है कि हूँ ज्यादा आगे चले गए हैं। आइये अब बात करते हैं उन स्मार्टफोंस की जो कम रौशनी में भी दमदार फोटो लेते हैं। इसके अलावा यह आपके किसी भी बजट में फिट भी हो जाते हैं।
Rs 10,000 की कीमत में अन्दर आने वाले स्मार्टफोंस
Xiaomi Redmi 5
Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन को 5.7-इंच की HD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा यह 1440x720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ फोन में मौजूद है। आपको यह भी बता देते हैं कि स्मार्टफोन को 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है।
स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया जा रहा है, साथ ही इसमें आपको 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन को एक 32GB स्टोरेज वर्जन में भी लॉन्च किया गया है, जो आपको 3GB रैम और 4GB रैम ऑप्शन में मिल सकता है। फोन में आपको एक 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का एक सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है। इन दोनों ही कैमरा के माध्यम से आप 1080 विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फोन में एंड्राइड 7.0 नौगट पर काम करता है, और इसके एक 3300mAh क्षमता की एक बैटरी भी दी गई है।
Rs 10,000 से Rs 15,000 की कीमत में आने वाले स्मार्टफोंस
Xiaomi Redmi Note 5 Pro
इस फ़ोन में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे के साथ LED लाइट भी दी गई है। इसमें पोर्ट्रेट सेल्फी फीचर भी दिया गया है, जो बोकेह इफ़ेक्ट देता है। साथ ही यह फ़ोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से भी लैस है। इसमें 12MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Rs 15,000 से Rs 20,000 की कीमत में आने वाले स्मार्टफोंस
Nokia 6 (2018)
Nokia 6 (2018) स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन को भारत में कुछ बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है, हालाँकि सभी स्मार्टफोंस में आपको कुछ न कुछ अंतर जरुर देखने को मिलने वाले हैं। आपको बता देते हैं कि Nokia 6 (2018) स्मार्टफोन को 6000 सीरीज के एल्युमीनियम से निर्मित किया गया है, जिसके कारण यह काफी ड्यूरेबल बन जाता है।
फोन में एक 16-मेगापिक्सल का कैमरा ड्यूल टोन LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, इसके अलावा इसमें एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन में एक 3000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है।
Rs 20,000 से Rs 25,000 की कीमत में आने वाले स्मार्टफोंस
Nokia 7 Plus
अगर हम Nokia 7 Plus स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन को भारत में एक 6-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन को भी 6000 सीरीज के एल्युमीनियम से निर्मित किया गया है। स्मार्टफोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 चिपसेट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को कार्ल ज़िस लेंस के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कंपनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए ऐसा कहा है कि यह नोकिया की ओर से 2 दिन की बैटरी लाइफ के वादे के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को आप ब्लैक कॉपर और वाइट कॉपर रंगों में ले सकते हैं।
नोकिया 7 प्लस स्मार्टफोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है इस कैमरा में आपको एक 12-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एक 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है, यह कैमरा आपको 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ मिल रहा है। फोन में एक 3800mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है।
Rs 25,000 से Rs 30,000 की कीमत में आने वाले स्मार्टफोंस
Honor View 10
फोन की स्पेसफिकेशन की बात करें तो ये फोन 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ के साथ 5.9 इंच के फुल HD डिस्प्ले से लैस है। डिवाइस के ऊपरी और निचले हिस्से में बहुत कम बेज़ल है। इस फोन का डिजाइन भी 2017 में आए दूसरे Honor फोंस से काफी मिलता-जुलता है।
ये डिवाइस किरिन 970 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन EMUI 5 पर चलता है। फोन की बैटरी 3,750mAh की है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP+20MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।
Rs 30,000 से Rs 35,000 की कीमत में आने वाले स्मार्टफोंस
Xiaomi Mi Mix 2
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो, Mi Mix 2 में 5.99 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो 2160 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। अन्य फ्लैगशिप डिवाइस की तरह Mi Mix 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप नहीं दिया गया है।
Mi Mix 2 में 12MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो Sony के IMX386 सेंसर के साथ आता है, जैसा कि हमने Xiaomi के Mi 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देखा था। इसका रियर कैमरा सेंसर 1.25 माइक्रोन पिक्सल्स का इस्तेमाल करता है और फॉर-एक्सिस इमेज स्टेबिलाइजेशन तथा डुअल-टोन LED फ़्लैश सपोर्ट करता है। इसके फ्रंट पर 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Rs 35,000 से Rs 40,000 की कीमत में आने वाले स्मार्टफोंस
OnePlus 5T
OnePlus 5T के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। ये डिवाइस 2 वेरियंट में उपलब्ध है, पहला वेरियंट 6GB रैम/64GB स्टोरेज है, वहीं दूसरे वेरियंट में 8GB रैम/128GB स्टोरेज मौजूद है। इसमें रियर माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर मौजूद है।
OnePlus 5T 16MP+20MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, और दोनों में f/1.7 अपर्चर लेंस और 27.22mm फोकल लेंथ है। इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा भी है। OnePlus 5T में 3300mAh की बैटरी और 3.5 मिमी ऑडियो जैक है। यह स्नैपड्रैगन 835 एसओसी द्वारा संचालित है।
Rs 40,000 से Rs Rs 45,000 की कीमत में आने वाले स्मार्टफोंस
iPhone 7
iPhone 7 का कैमरा भी कुछ ज्यादा बेहतर रूप में उभर कर सामने आया है, इस डिवाइस में आपको दमदार कैमरा मिल रहा है, इससे आप कम रौशनी में भी बढ़िया सेल्फी और तसवीरें ले सकते हैं।
Rs 45,000 से Rs 50,000 की कीमत में आने वाले स्मार्टफोंस
Google Pixel 2
Pixel 2 और Pixel 2 XL दोनों फोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर काम करता है। साथ ही दोनों फोन में डुअल पिक्सल सेंसर के साथ 12.2MP का रियर कैमरा मौजूद है। Google ने इस बार pOLED डिस्प्ले का विकल्प भी चुना है।
Google ने भारत में अपने डेड्रीम व्यू हेडसेट के अपडेटेड वर्जन की भी घोषणा की। कंपनी ने कहा कि VR हेडसेट के नए वर्जन में वाइड व्यू फील्ड और इमेज क्लीयरिटी के साथ ही हाई परफॉर्मिंग लेंसेस हैं।
Rs 50,000 से Rs 55,000 की कीमत में वाले स्मार्टफोंस
Sony Xperia XZ Premium
Sony Xperia XZ Premium में 19 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है जो सुपर स्लो मोशन वीडियो सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में 5.5 इंच 4K HDR Triluminous डिस्प्ले मौजूद है।
इसके अलावा यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 मौजूद है। इस डिवाइस में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है। इस डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.0 नौगट मौजूद है। इस डिवाइस में 3230mAh बैटरी मौजूद है।
Rs 55,000 से Rs 60,000 की कीमत में आने वाले स्मार्टफोंस
iPhone 8
iPhone 8 को भी एक बदले हुए और बेहतर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया था, इस डिवाइस के माध्यम से आप बढ़िया से बढ़िया फोटो ले सकते हैं। आपको इस डिवाइस की तसवीरें काफी पसंद आने वाली हैं।
Rs 60,000 से Rs 65,000 की कीमत में आने वाले स्मार्टफोंस
Huawei P20 Pro
Huawei P20 Pro कंपनी के लेटेस्ट किरिन 970 SoC से लैस है जो डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) के साथ आता है और यह डिवाइस अन्द्रोड़ ओरियो पर आधारित EMUI 8.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.1 फुल HD+ OLED फुल व्यू डिस्प्ले मौजूद है और डिवाइस के फ्रंट पर होम बटन मौजूद है। यह होम बटन एजलेस फिंगरप्रिंट सपोर्ट करता है जिससे यह जेस्चर को पहचान सकता है जैसे होम के लिए लॉन्ग टैप, बैक के लिए शोर्ट टैप और मल्टी टास्किंग के लिए दाएँ और बाएँ स्वाइप।
Huawei P20 Pro में मौजूद ट्रिपल कैमरा 40 MP RGB 1/1.7-इंच सेंसर, 20 MP मोनोक्रोम सेंसर और 8MP टेलीफ़ोटो लेंस से लैस है। डिवाइस के फ्रंट पर 24.8MP का कैमरा दिया गया है जो 3D पोर्ट्रेट लाइट इफ़ेक्ट सपोर्ट करता है। यह डिवाइस 360 फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है जो कि सेकंड्स में डिवाइस को अनलॉक कर सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 4000mAh की बैटरी मौजूद है।
Rs 65,000 से Rs 70,000 की कीमत में आने वाले स्मार्टफोंस
Samsung Galaxy S9 Plus
Galaxy S9 और S9+ में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो, Galaxy S9 में 5.8-इंच की क्वाड HD+ कर्व्ड सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी, वहीँ S9+ में 6.2-इंच की क्वाड HD+ कर्व्ड सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. दोनों फोंस IP68 सर्टिफाइड हैं। Galaxy S9 में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, वहीँ S9+ में डुअल रियर कैमरा मौजूद है। दोनों फोंस में सामने की तरफ 8MP का कैमरा मौजूद है।
Galaxy S9 में 4GB रैम के साथ 64GB/128GB/256GB स्टोरेज का ऑप्शन उपलब्ध है और इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीँ S9+ में 6GB रैम के साथ 64GB/128GB/256GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है, इसकी स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 400GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Rs 70,000 से Rs 75,000 की कीमत में आने वाले स्मार्टफोंस
iPhone 8 Plus
iPhone 7 Plus के ड्यूल कैमरा में कुछ बदलाव करके इसे iPhone 8 Plus के रूप में बाजार माँ उतारा गया था, और अब यह डिवाइस एक ऐसे डिवाइस के रूप में सामने आया है कि मानो इसका कैमरा काफी दमदार बन गया है।
Rs 75,000 उसे ज्यादा कीमत में आने वाले स्मार्टफोंस
iPhone X
यह कंपनी की ओर से अब तक का सबसे महंगा iPhone है और आप इस द्वारा दमदा सेल्फी ले सकते हैं, इस डिवाइस के साथ पोर्टेट और अन्य सभी तरह के फोटो वाकई प्रोफेशनल लगती हैं। अब यह डिवाइस इतना ज्यादा महंगा है कि इसका कैमरा तो लाजवाब होना बंद भी है।