ये हैं सबसे बढ़िया डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

द्वारा Digit Hindi | अपडेटेड Aug 06 2019
ये हैं सबसे बढ़िया डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

आजकल यूज़र्स को फुल व्यू डिस्प्ले देने के लिए स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां नए-नए फीचर्स ला रहीं हैं जिससे वह यूज़र्स को एक शानदार एक्सपीरियंस दे सकें। ऐसे में पॉप-आप सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बेहतरीन डिस्प्ले पर काफी फोकस किया गया जिसकी बदौलत यूज़र्स के लिए कई ऐसे फ़ोन्स अब मार्किट में आ चुके हैं जिनकी डिस्प्ले क्वालिटी और लुक लायक है यानी काफी शानदार है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फ़ोन्स की लिस्ट लेकर आये हैं जो अमोलेड और सुपर अमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं और आपको एक बेहतरीन डिस्प्ले ऑफर करते हैं। ये फ़ोन्स अलग-अलग ब्रांड्स के हैं जो अच्छी परफॉरमेंस, शानदार लुक्स और डिज़ाइन के साथ आते हैं यानी आपको इनमें वो सबकुछ मिलेगा जो एक अच्छे स्मार्टफोन चाहिए।

ये हैं सबसे बढ़िया डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

Redmi K20 

Redmi K20 को भी 6.39 इंच की AMLOED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 91.9 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है और इसे भी HDR सपोर्ट दिया गया है। फोन में 7th जनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए डार्क मोड, रीडिंग मोड को भी शामिल किया गया है। डिवाइस के बैक पर 3D कर्व्ड ग्लास बैक दिया गया है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। स्मार्टफोन का वज़न 191 ग्राम है। इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 730 द्वारा संचालित किया गया है जिसे 8nm प्रोसेस पर बनाया गया है। K20 में भी K20 Pro जैसी 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ये हैं सबसे बढ़िया डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

Redmi K20 Pro

Redmi K20 Pro को 6.39 इंच की AMLOED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 91.9 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है और इसे HDR सपोर्ट दिया गया है। Redmi K20 Pro को कम्पनी ने ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कार्बन ब्लैक कलर में लाया गया है और फोन में 7th जनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए डार्क मोड, रीडिंग मोड को भी शामिल किया गया है। डिवाइस के बैक पर 3D कर्व्ड ग्लास बैक दिया गया है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। स्मार्टफोन का वज़न 191 ग्राम है।

ये हैं सबसे बढ़िया डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

Realme X

मोबाइल फोन को भारत में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, इसके लावा इसे एक अन्य वैरिएंट यानी 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में लिया जा सकता है। इस फोन में आपको एक 3,765mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।  इस डिवाइस में आपक डॉल्बी अट्मोस सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन में आपको एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी आपको मिल रहा है। फोन में आपको एक 48MP का रियर सेंसर मिल रहा है, जो एक 5MP के सेकेंडरी कैमरा के साथ काम करने वाला है।

ये हैं सबसे बढ़िया डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

OnePlus 7 Pro

OnePlus 7 Pro में आपको एक मेटल बिल्ड मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा आपको इसमें एक ऑल-ग्लास डिजाईन दिया गया है। फोन में फ्रंट और बैक पर अआप्को गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन मिल रहा है। जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.67-inch की full AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, यह एक QHD+ पैनल है। फोन को DisplayMate की ओर से A+ रेटिंग दी गई है। इसके अलावा इसकी पिक्सेल डेंसिटी 516 ppi है। यह HDR10+ सर्टिफाइड भी है।

ये हैं सबसे बढ़िया डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

OPPO Reno 10x Zoom Edition

ओप्पो के Oppo Reno 10x Zoom स्मार्टफोन को सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है। यह नया OTA software update डिवाइस में कई बदलाव के साथ आया है। अपडेट के ज़रिये डिवाइस में AI Night Mode का ऑप्शन अब आपको मिलता है। Oppo का यह दावा है कि low-light scenario में भी यह डिवाइस  अच्छा परफॉर्म करेगा। इसमें आपको 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR 10+ कॉन्टेंट सपोर्ट करती है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.1 प्रतिशत है। डिवाइस के फ्रंट पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

ये हैं सबसे बढ़िया डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S10

इस फ़ोन में एक फीचर खास है जिसे Instagram Mode कहा जा रहा है। सबसे बड़ा बदलाव इसमें यह है कि फ़ोन की बॉडी के साइड में इसमें रीमैप का ऑप्शन Bixby button के लिए दिया गया है। आप इससे अपने मुताबिक Facebook या WhatsApp जैसे ऐप को लांच करने के लिए रीप्रोग्राम कर सकते हैं।

ये हैं सबसे बढ़िया डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

OPPO K3

फोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 3,765mAh की बैटरी दी गई है जो VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन एंड्राइड पाई पर आधारित लेटेस्ट ColorOS 6.0 UI पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। स्मार्टफोन को 2.2GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और एड्रेनो 616 GPU के साथ पेयर किया गया है।

ये हैं सबसे बढ़िया डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M30

Galaxy M30 यह एंड्राइड Oreo पर चलता है। फोन में आपको एक 6.4-इंच की एक FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले नौच के साथ आती है। फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है जो 15w की फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। आपको USB C पोर्ट भी मिल रहा है। वहीँ सिक्यूरिटी फीचर में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

ये हैं सबसे बढ़िया डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

Apple iPhone XS Max

एप्पल की तरफ से iPhone XS Max एक Dual सिम Smartphone है। फ़ोन की स्क्रीन Yes से सुरक्षित है और यह एक स्क्रैच रेसिस्टेंट डिस्प्ले है।  इसके साथ ही फ़ोन में Apple A12 Bionic प्रोसेसर मौजूद है। ये स्मार्टफ़ोन 4GB रैम के साथ आता है। इसके अलावा फ़ोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फ़ोन में 2.5 GHz Hexa Core कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 4GB रैम के साथ आता है। एप्पल आईफोन XS Max iOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

ये हैं सबसे बढ़िया डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

Vivo V15 Pro

V15 मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है,32MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिल रहा है। मोबाइल फोन में आपको पॉप-अप सेल्फी कैमरा और नौच-लेस डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें आपको एक 6.53-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है। Helio P70 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 6GB की रैम के अलावा 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। 4,000mAh क्षमता की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल रही है।

ये हैं सबसे बढ़िया डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

Oppo K1

Oppo K1 में आपको 6.4 इंच FHD+ डिस्प्ले 2340 x 1080 pixels रेसोल्यूशन के साथ मिलती है। डिस्प्ले में आपको ड्यू-ड्रॉप नौच फ्रंट में मिलती है जिससे आपको ज़्यादा व्यू एरिया देखने को मिलता है। परफॉरमेंस की बात करें तो यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 660 processor से लैस है और 4GB RAM/ 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में एक 25MP फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए और ड्यूल 16MP + 2MP रियर कैमरा उपलब्ध कराया गया है। Oppo का लेटेस्ट K1 डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आपको मिलता है।

ये हैं सबसे बढ़िया डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

Huawei Y9 Prime (2019)

इसमें कंपनी के द्वारा खुद डेवलप किया गया HiSilicon Kirin 710 चिपसेट दिया गया है, जो Mali-G51 MP4 GPU के साथ आता है। Huawei ने Y9 Prime (2019) को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें से पहला वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ आता है और दूसरा 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है और यह USB Type-C पोर्ट के साथ आता है।