CES 2016: इन स्मार्टफोंस ने कायम किया अपना दबदबा, हाईटेक हैं इनके फीचर्स

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Jan 12 2016
CES 2016: इन स्मार्टफोंस ने कायम किया अपना दबदबा, हाईटेक हैं इनके फीचर्स

अमेरिका के लास वेगास में 3 दिन तक चले टेक शो CES 2016 में इन स्मार्टफोंस ने कायम किया अपना दबदबा, इनके फीचर भी काफी शानदार हैं और ज्यादातर नज़रें भी इन्हीं स्मार्टफोंस पर रही हैं. आइये जानते हैं इन शानदार स्मार्टफोंस के बारे में... आगे की स्लाइड्स में आप इन स्मार्टफोंस के बारे में जान सकते हैं.

CES 2016: इन स्मार्टफोंस ने कायम किया अपना दबदबा, हाईटेक हैं इनके फीचर्स

अल्काटेल वनटच फीयर्स XL

अगर अल्काटेल वनटच फीयर्स XL स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. यह 1.1GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड का जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.  इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 2500mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि यह 14 घंटे तक का टॉक टाइम और 820 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी. ज्यादा जानें

CES 2016: इन स्मार्टफोंस ने कायम किया अपना दबदबा, हाईटेक हैं इनके फीचर्स

Le Max Pro

अमेरिका के लास वेगास में चल रहे CES 2016 में इस स्मार्टफ़ोन को पेश किया गया है. इसके साथ ही चिप बनाने वाली क्वाल-कॉम कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Le अपना अगला स्मार्टफ़ोन Le Max Pro क्वाल-कॉम के स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन बन जाएगा जो इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा, अभी तक क्वाल-कॉम के स्नेपड्रैगन 810 के साथ फ़ोन लॉन्च किये जा चुके हैं लेकिन इस सबसे नए प्रोसेसर के साथ ये स्मार्टफ़ोन दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन बन जाएगा. इसके साथ ही अगर आपको इस खबर के बारे में पता हो या न हो कुछ खबरों में कहा जा रहा था सैमसंग का गैलेक्सी S7 इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन होगा लेकिन CES 2016 में इस बड़े ऐलान के बाद साफ हो गया है कि सैमसंग का गैलेक्सी S7 नहीं चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Le का ये स्मार्टफ़ोन इस प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला फ़ोन बन जाएगा. ज्यादा जानें

CES 2016: इन स्मार्टफोंस ने कायम किया अपना दबदबा, हाईटेक हैं इनके फीचर्स

Neffos C5 Max

अगर बात करें Neffos C5 Max स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 16 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 3045mAh की बैटरी भी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. ज्यादा जानें 

CES 2016: इन स्मार्टफोंस ने कायम किया अपना दबदबा, हाईटेक हैं इनके फीचर्स

Neffos C5

अब बात करते हैं Neffos C5 स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. यह 1.3GHz 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 2200mAh की बैटरी भी दी गई है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. ज्यादा जानें

CES 2016: इन स्मार्टफोंस ने कायम किया अपना दबदबा, हाईटेक हैं इनके फीचर्स

Neffos C5L

वहीँ अगर बात करें Neffos C5L स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 480x854 पिक्सल है. इसमें 1.1GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर और 1GB की रैम रैम दी गई है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 8 मेगापिक्स के रियर और 5 पिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. ये एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है और इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है. ज्यादा जानें

CES 2016: इन स्मार्टफोंस ने कायम किया अपना दबदबा, हाईटेक हैं इनके फीचर्स

Blu Vivo 5

पहले स्मार्टफ़ोन Blu Vivo 5 की बिक्री अगले महीने से 199 डॉलर (लगभग Rs. 13,250) ने शुरू हो जाएगी, इसके साथ ही दूसरी ओर, दूसरे स्मार्टफ़ोन Vivo XL की बिक्री 149 डॉलर (लगभग Rs. 10,000) में शुरू हो जायेगी. दोनों ही स्मार्टफोंस को अमेज़न और BestBuy.com से लिया जा सकता है. लेकिन बता दें कि अभी यह केवल यूएस में ही उपलब्ध हैं. अभी कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इस स्मार्टफ़ोन को बाकी देशों में कब और कितने पैसों में लॉन्च किया जाएगा. ज्यादा जानें

CES 2016: इन स्मार्टफोंस ने कायम किया अपना दबदबा, हाईटेक हैं इनके फीचर्स

Vivo XL

दोनों ही स्मार्टफोंस समान से फीचर्स के साथ लॉन्च हुए हैं. Blu Vivo 5 और Vivo XL स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले 720x1280 पिक्सेल जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 267ppi है के साथ लॉन्च किये गए हैं. दोनों में ही आपको कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ मिल रही है. और दोनों ही स्मार्टफोंस में ओक्टा-कोर मीडियाटेक का MT6753 प्रोसेसर दिया गया है और दोनों ही एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलते हैं. कहा जा रहा है कि इन्हें एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो से अपग्रेड किया जा सकता है. ज्यादा जानें 

CES 2016: इन स्मार्टफोंस ने कायम किया अपना दबदबा, हाईटेक हैं इनके फीचर्स

नेक्स्टबिट रॉबिन

आपको बता दें कि, नेक्स्टबिट के चीफ डिजाइन स्कॉट क्रॉएल ने CES 2016 ट्रेड शो के दौरान यह जानकारी दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल इस स्मार्टफोन का GSM वर्ज़न ही दिया जा रहा है. CDMA वर्ज़न साल के अंत तक उपलब्ध कराया जाएगा. इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग 15 जनवरी तक की जा सकती है. क्लाउड स्टोरेज के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की बुकिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी. रॉबिन को कंपनी ने आम यूज़र को लिमिटेड स्टोरेज से होने वाली परेशानी को ध्यान में रखकर बनाया है. नेक्स्टबिट क्लाउड स्टोरेज के जरिए इस समस्या का हल करेगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 399 डॉलर (लगभग Rs. 26,000) से शुरू होगी और इसे भारत में मंगाने के लिए अतिरिक्त 70 डॉलर (लगभग Rs. 4,600) देने पड़ेंगे. ज्यादा जानें 

CES 2016: इन स्मार्टफोंस ने कायम किया अपना दबदबा, हाईटेक हैं इनके फीचर्स

ओप्पो F1

ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट स्काई ली ने भी कुछ जानकारी दी है, जिसके अनुसार नई सीरीज में पुराने हैंडसेट की शानदार कैमरा परफॉर्मेंस और डिजाइन को बरकरार रखा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि F-सीरीज के स्मार्टफोन में कुछ शानदार फ़ीचर होंगे.  प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओप्पो F1 स्मार्टफ़ोन का डिज़ाइन ओप्पो A53 जैसा होगा. इस स्मार्टफोन में 3GB की रैम होने की भी जानकारी सामने आई है. ओप्पो F1 स्मार्टफ़ोन में फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. इस कैमरा सेटअप का इस्तेमाल ओप्पो R7 सीरीज के हैंडसेट में किया जा चुका है. इसमें F/2.0 एपरचर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी होगा. ज्यादा जानें