जैसे जैसे भारत में स्मार्टफोंस और फीचर फोंस की संख्या बढ़ती जा रही है लगता है कि आने वाले समय में भारत मोबाइल की सबसे बड़ी मार्किट बनकर उभरने वाली है, हालाँकि हम सभी जानते हैं कि भारत सभी कंपनियों के लिए एक उभरता बाज़ार हैं जहां उन्हें संभावनाएं नज़र आ रही हैं, इसीलिए भारत में ये संख्या बड़ी तेज़ी से बढ़ रही है. अब आपको इतने सारे स्मार्टफोंस (फोंस) को देखकर लगता होगा कि आख़िर कौन सा स्मार्टफ़ोन सबसे बढ़िया होगा जो आपके बजट में भी आये और देखने में भी अच्छा हो... जिसमें बैटरी भी बढ़िया हो और जो परफॉरमेंस के मामले में भी आगे हो, जिसकी डिस्प्ले शानदार हो और जो कैमरा के मामले में भी किसी से पिछड़े ना. अब इतनी सारी चीजों में आपको अगर एक बढ़िया लुक वाला स्मार्टफ़ोन चाहिए, जिसमें ये सारी खूबियाँ भी हों तो आपको आज हम ऐसे ही कुछ स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जो लुक के मामले में सबसे बढ़िया हैं. आगे की स्लाइड्स में आप इनके बारे में जान पायेंगे.
HTC 10
HTC ने भारत में अपना 2016 का फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन HTC 10 पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन को पिछले महीने ही ग्लोबली लॉन्च किया गया था. इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 5.2-इंच की क्वाड HD सुपर LCD 5 डिस्प्ले मौजूद है. फ़ोन में 4GB की रैम भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 52,999 है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें एक 12 मेगापिक्सल अल्ट्रापिक्सल कैमरा मौजूद है. इस कैमरे में सोनी Exmor R IMX377 इमेज सेंसर मौजूद है. यह कैमरा OIS और लेज़र-असिस्टेड ऑटोफोकस और f/1.8 लेंस से लैस है. रियर कैमरा 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.
सोनी एक्सपीरिया X
सोनी एक्सपीरिया X स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले और कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. इसके साथ ही इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 64GB की स्टोरेज भी दी गई है, साथ ही फ़ोन 2620mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी दो दिन का बैकअप देगी.
पैनासोनिक एलुगा ARC
इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 12,490 तय की गई है. साथ ही बता दें कि इसमें 4.7-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ दी गई है. स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा 1.2Ghz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2GB की रैम भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में आपको 1800mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है जो आपको क्वालकॉम की क्विक चार्ज तकनीक के साथ आपको मिल रही है. इसके अलावा अगर स्मार्टफ़ोन में मौजूद कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप का सपोर्ट मिल रहा है साथ ही स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 8MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और एक 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में एक शानदार और तेज़ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. जो आपको रियर कैमरा के नीचे दिख जाएगा. इसके अलावा बता दें कि स्मार्टफ़ोन 4G LTE सपोर्ट करता है.
नेक्स्टबिट रोबिन
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में, 5.2-इंच की फुल HD 1080x1920 पिक्सेल की डिस्प्ले दी गई है. जिसे एक फंकी प्लास्टिक बॉडी में लगाया गया है. स्मार्टफ़ोन आपको दो रंगों में आसानी से मिल जाएगा- मिंट और मिडनाइट. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन सिंगल सिम के साथ ही आया है.
शाओमी Mi5
कंपनी ने भारत में इस फ़ोन का 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वर्जन ही पेश किया है और इसकी कीमत Rs. 24,999 है. अगर शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.15-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. ये डिस्प्ले कर्वेड 3D सेरामिक ग्लास के साथ आती है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 428ppi है. यह फ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, अड्रेनो 530 GPU और 3GB रैम से लैस है. इसके साथ ही शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, ये कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है. इस फ़ोन से 4K विडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है. इस फ़ोन में 4-अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो की 2-माइक्रोन पिक्सेल्स के साथ आता है. दोनों कैमरों में f/2.0 अपर्चर मिलता है. फोन का साइज़ 144.5x69.2x7.25mm और वजन 129 ग्राम है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है. ये फ़ोन क्विक चार्जिंग फीचर से लैस है. फोन में टाइप-C USB पोर्ट है. कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 A/B/G/AC, ब्लूटूथ 4.2, ग्लोनास और NFC मौजूद हैं.
सैमसंग गैलेक्सी S7 एज
गैलेक्सी S7 5.1-इंच की QHD डिस्प्ले के साथ और S7 एज 5.5-इंच की QHD कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है. दोनों ही स्मार्टफोंस में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी दी गई है. साथ ही आपको 32GB की स्टोरेज भी दोनों ही स्मार्टफोंस में मिल रही है. इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं. फोंस के बैक में आपको 12MP का ड्यूल-पिक्सेल कैमरा f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा वाइड एंगल के साथ मिल रहा है.