स्मार्टफोन खरीदने से पहले वैसे तो हम कई बातों को ध्यान में रखते हैं जैसे, स्मार्टफोन की रैम कितनी होनी चाहिए, कैमरा बेहतर होना चाहिए या बैटरी और प्रॉसेसर दमदार होना चाहिए। लेकिन साथ ही हम यह भी ध्यान देते हैं कि फोन को एक अच्छा डिज़ाइन दिया गया हो और एक अच्छे लुक वाला फोन ही हम खरीदें। इसलिए कंपनियां भी एक से बढ़ कर एक डिज़ाइन लेकर आ रही हैं और आज के समय में बहुत से ऐसे स्मार्टफोंस आ गए हैं जो अपने लुक के लिए जाने जाते हैं, आइए जानते हैं इन फोंस के बारे में...
Oppo Reno 10X zoom E`xdition
Oppo Reno 10X zoom edition में 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR 10+ कॉन्टेंट सपोर्ट करती है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.1 प्रतिशत है। डिवाइस के फ्रंट पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस को ओशन ग्रीन और जेट ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है यह एडिशन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस है जिसे 6GB/128GBऔर 8GB/256GB वैरिएंट्स में उतारा गया है। जहां तक कैमरा की बात है, डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है जो सोनी का IMX586 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.7 है वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है और तीसरा 13 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस है। कैमरा को कम्पनी ने 10X हाइब्रिड ज़ूम तकनीक के साथ उतारा है और यह OIS, अल्ट्रा नाईट मोड 2.0 जैसे फीचर्स से लैस है। डिवाइस के फ्रंट पर 16MP शार्क-फिन राइजिंग कैमरा दिया गया है जो इसे नया लुक देता है।
Redmi K20 Pro
Redmi K20 Pro को 6.39 इंच की AMLOED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 91.9 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है और इसे HDR सपोर्ट दिया गया है। Redmi K20 Pro को कम्पनी ने ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कार्बन ब्लैक कलर में लाया गया है और फोन में 7th जनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए डार्क मोड, रीडिंग मोड को भी शामिल किया गया है। डिवाइस के बैक पर 3D कर्व्ड ग्लास बैक दिया गया है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। स्मार्टफोन का वज़न 191 ग्राम है।
कैमरा की बात करें तो रेड्मी के20 प्रो मोबाइल फ़ोन में 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा को लाया गया है जिसे ड्रॉप प्रोटेक्शन दिया गया है और कैमरा को सफायर ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। फ्रंट कैमरा में पनोरमा सेल्फी, AI सीन डिटेक्शन, AI पोर्ट्रेट और AI फेस अनलॉक दिया गया है।
स्मार्टफोन के बैक पर तीन कैमरा दिए गए हैं जो AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और फोन में 48MP का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है, वहीं दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा कैमरा 8MP टेलीफ़ोटो लेंस है। Redmi K20 Pro का कैमरा 960FPS स्लो-मोशन विडियो और 60FPS पर UHD 4K विडियो सपोर्ट करता है।
OnePlus 7 Pro
OnePlus 7 Pro में आपको एक मेटल बिल्ड मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा आपको इसमें एक ऑल-ग्लास डिजाईन दिया गया है। फोन में फ्रंट और बैक पर आपको गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन मिल रहा है। जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.67-inch की full AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। अगर अब हम कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि वनप्लस 7 प्रो मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP Sony IMX 586 सेंसर मिल रहा है। इसे f/1.6 aperture lens और custom-made 7-element plastic lens के साथ देखा जा सकता है। यह सेंसर OIS और EIS को भी सपोर्ट करता है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP telephoto lens भी मिल रहा है, जो आपको 3X zoom के साथ मिल रहा है, हालाँकि इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको एक 16MP का ultra-wide lens भी मिल रहा है।
Redmi K20
Redmi K20 को भी 6.39 इंच की AMLOED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 91.9 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है और इसे भी HDR सपोर्ट दिया गया है। फोन में 7th जनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए डार्क मोड, रीडिंग मोड को भी शामिल किया गया है। डिवाइस के बैक पर 3D कर्व्ड ग्लास बैक दिया गया है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। स्मार्टफोन का वज़न 191 ग्राम है।
रेड्मी के20 मोबाइल फ़ोन में 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा को लाया गया है और पनोरमा सेल्फी, AI सीन डिटेक्शन, AI पोर्ट्रेट और AI फेस अनलॉक दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक पर तीन कैमरा दिए गए हैं जो AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और इसमें 48MP का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है, वहीं दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा कैमरा 8MP टेलीफ़ोटो लेंस है। Redmi K20 Pro का कैमरा 960FPS स्लो-मोशन विडियो और 60FPS पर UHD 4K विडियो सपोर्ट करता है।
Honor 20
Honor 20 एंड्राइड 9 पाई पर आधारित Magic UI 2.1 पर काम करता है और फोन में 6.26 इंच की फुल HD+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। फोन को HiSilicon Kirin 980 SoC, डुअल-NPU, GPU टर्बो 3.0 और 6GB रैम के साथ पेश किया गया है। Honor के इस फोन में 48+16+2+2 मेगापिक्सल का क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो f/2.0 लेंस और 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग सपोर्ट करता है। कैमरा में कई फीचर्स जैसे AI कैमरा, AI अल्ट्रा क्लैरिटी मोड और AI कलर मोड शामिल हैं। Honor 20 स्मार्टफोन में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट विकल्प मिल रहे हैं। डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Honor 20 में 3,750mAh बैटरी मिलती है।
Realme X
इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.53-इंच की FHD+ स्क्रीन मिल रही है, जो एक 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी आपको मिल रहा है। साथ ही आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का रियर सेंसर मिल रहा है, जो एक 5MP के सेकेंडरी कैमरा के साथ काम करने वाला है। इतना ही नहीं आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 710 चिपसेट मिल रहा है। यह भारत में दो अलग अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध होने वाला है।
Black Shark 2
Black Shark 2 में आपको 6.39-inch AMOLED display 1080 x 2340 pixel resolution और 19.5:9 aspect ratio के साथ मिलता है। साथ ही डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है और इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Black Shark 2 Qualcomm के लेटेस्ट 7nm Snapdragon 855 SoC से लैस हैं और Liquid Cooling 3 सिस्टम के साथ आता है। ऑप्टिक्स में Black Shark 2 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48MP Quad Bayer sensor, 0.8µm pixels और अपर्चर f/1.75 दिया गया है। सेकेंडरी कैमरा 2x telephoto lens है और इसमें एक और 12MP सेंसर 1.0µm pixels के साथ दिया गया है। डिवाइस के कैमरा से 2160p videos 30fps पर, 1080p वीडियो 30fps पर और 720p वीडियो 120fps पर लिए जा सकते हैं।
Asus 6Z
Asus 6Z में आपको 6.4 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है और यह 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो तथा 92 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और एड्रेनो 640 GPU के साथ पेश किया गया है। जहां तक कैमरा की बात है फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.79 है और यह डुअल LED फ़्लैश के साथ पेयर्ड है वहीं सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है।
Redmi Note 7 Pro
Redmi Note 7 Pro ग्लास बैक और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.3-इंच की LCD डिस्प्ले फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है। स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पर Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी गयी है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉल स्नैपड्रैगन 675 SoC दिया गया है। प्रोसेसर को 11nm प्रोसेस के साथ बनाया गया है और बेहतर गेमिंग के लिए इसमें Adreno 612 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन की खासियत इसका 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो Sony IMX586 इमेज सेंसर के साथ आता है। इसमें 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी शामिल है। स्मार्टफोन कई AI डिटेक्शन, AI लाइट ट्रेल और AI पोट्रेट 2.0 मोड के साथ आता है। स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा शामिल है।
Oppo F11 Pro
ओप्पो F11 Pro के स्पेक्स की बात करें तो आपको इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलता है। ऐसे में F11 Pro में नॉच शामिल नहीं है। स्मार्टफोन में 90.6 प्रतिशत तक का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ 6.5-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आता है और इसका बैक पैनल ग्लास फिनिश के साथ पॉलीकार्बोनेट से बना हुआ है। ओप्पो ने F11 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी है। यह डिवाइस F11 Pro में मीडियाटेक Helio P70 SoC से लैस है और साथ ही इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दी गई है।
स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा सेंसर शामिल है। प्राइमरी कैमरा में सोनी का IMX586 इमेज सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। ओप्पो F11 Pro में कंपनी का ही एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड कस्टम OS Color OS 6 दिया गया है।
Vivo V15 Pro
आपको बता देते हैं कि Vivo V15 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.39-इंच की एक Super AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, यह डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 675 चिपसेट मिल रहा है, इसके साथ ही इसमें आपको 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। हालाँकि इसमें आपको माइक्रोएसडी कार्ड की सपोर्ट भी मिल रही है, जिसकी मदद से आप इसकी स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।
कैमरा को देखते हुए Vivo V15 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP का अन्य कैमरा जो एक अल्ट्रा वाइड लेंस है भी मिल रहा है, साथ ही आपको एक 5MP का कैमरा डेप्थ सेंसर के तौर पर मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि आपको इस कैमरा के साथ ड्यूल LED फ़्लैश भी मिल रही है।
फोन में आपको एक 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है, जो Vivo NEX की तरह ही है, यानी आपको इसमें एक पॉप-अप कैमरा मिल रहा है। यह दुनिया का ऐसा पहला फोन है, जो इस कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा आपको बात देते हैं कि फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है, और साथ ही इसमें आपको 3,700mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।
Redmi Note 7S
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिवाइस में 6.3 इंच की फुल HD+ की डॉट नौच डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस को 2.5D कर्व्ड बैक दी गई है और फ्रंट और बैक पैनल को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। डिवाइस को स्प्लैश प्रुफ बनाने के लिए P2i नेनो कोटिंग दी गई है।
ऑप्टिक्स की चर्चा करें तो Redmi Note 7S की मुख्य ख़ासियत इसका 48 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अपर्चर f1.8 है और यह नाईट मोड और AI ऑप्टीमाइज़ेशन के साथ आता है। रियर पैनल पर एक 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है और सेल्फी के लिए डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
10GB रेयम के साथ आते हैं ये फोंस
VIVO NEX DUAL DISPLAY EDITION
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo NEX Dual Display एडिशन 6.39 इंच की सुपर AMOLED बेज़ेल-लेस डिस्प्ले से लैस है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और रेज़ोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। विवो का कहना है कि डिस्प्ले का स्क्रीन रेश्यो 91.63% है। रियर डिस्प्ले भी क्वालिटी के मामले में बराबर सुपर AMOLED डिस्प्ले है। रियर डिस्प्ले का साइज़ 5.49 इंच है और यह 1920x1080 पिक्सल का FHD रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है तथा इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। Vivo NEX Dual को स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 10GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
Nubia Red Magic Mars RNG Edition
अगर हम Nubia Red Magic Mars RNG Edition के स्पेसिफिकेशन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 6-इंच की FHD+ स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिल रही है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि यह रेड मैजिक OS 1.6 पर काम करता है, जो एंड्राइड 9.0 पर आधारित है। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर भी दिया गया है। फोन को 8GB की रैम के साथ 10GB रैम और 128GB स्टोरेज के अलावा 256GB स्टोरेज के साथ भी लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन में आपको फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 3,800mAh क्षमता की एक बैटरी भी मिल रही है।
अगर हम कैमरा आदि की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 16MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अलावा आपको इसमें एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस मोबाइल फोन को एक नार्मल फोन की तरह लॉन्च नहीं किया गया है, इसके अलावा यह मोबाइल फोन एक गेमिंग स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हुआ है, इसके कारण ही इसमें आपको ज्यादा बढ़िया कैमरा नहीं मिल रहा है, साथ ही इसमें ड्यूल कैमरा का अभाव आपको नजर आने वाला है। इसके अलावा गेमिंग फोन को देखते हुए इसमें आपको एयर और लिक्विड कुलिंग तकनीकी भी मिल रही है। यह फोन का तापमान गेमिंग के दौरान देखती रहती है।
OnePlus 6T McLaren Edition
OnePlus 6T McLaren Edition के ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन बाकी वैरिएंट्स की तरह ही हैं। ड्यूल सिम के साथ यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित OxygenOS पर चलेगा। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। इसमें octa-core Qualcomm Snapdragon 845 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
यह मैकलेरन एडिशन ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX519 सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके साथ जुगलंबदी में 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है जो अपर्चर एफ/1.7 के साथ आता है। रियर कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर पाएंगे और साथ में Super Slow Motion video और dual-LED flash भी दिया गया है। OnePlus 6T के इस स्पेशल एडिशन का फ्रंट कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX371 सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर और 1 माइक्रोन पिक्सल्स से लैस है। फ्रंट कैमरा भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है।
OnePlus 6T McLaren Edition की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, dual-band Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, NFC, GPS/ A-GPS और एक USB Type-C (v2.0) port 3,700 एमएएच की बैटरी के साथ दिया गया है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।