नए एप्पल iPhones के सबसे बेस्ट फीचर; क्या आप जानते हैं इनके बारे में

द्वारा Digit Hindi | अपडेटेड Sep 25 2018
नए एप्पल iPhones के सबसे बेस्ट फीचर; क्या आप जानते हैं इनके बारे में

जहां एक ओर भारत में नए तीनों iPhones की कीमत को लेकर एक बड़ी चर्चा शुरू हो गई है, वहां लोगों में इन नए iPhones को लेने की चाह भी है। अब जहां चाह आती है, वहां कीमत आदि को नहीं देखा जाता है। आपको बता दें कि एप्पल ने अपने तीन नए iPhones को 12 सितम्बर को हुए एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है, हालाँकि भारत में यह डिवाइस 28 सितम्बर को सेल के लिए आने वाले हैं। अब बात आती है कि आखिर यह डिवाइस इतने महंगे क्यों हैं। ऐसा क्या है जो इन फोंस को इतना महंगा बना रहा है। आइये आज हम इसी के बारे में चर्चा करने वाले हैं, आइये बात करते हैं कि आखिर इन तीनों iPhones में आखिर कौन कौन से बेस्ट फीचर मौजूद हैं जो इन्हें सबसे खास और सबसे बेहतर बना रहे हैं। 

नए एप्पल iPhones के सबसे बेस्ट फीचर; क्या आप जानते हैं इनके बारे में

ड्यूल सिम सपोर्ट 

हालाँकि इन तीनों ही iPhones यानी iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR को सिंगल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है लेकिन इन तीनों ही iPhones में आपको इ-सिम कस सपोर्ट भी मिल रहा है। जो अलग अलग नेटवर्क पर कम करने वाला है। इसके अलावा आपको बता दें कि अब रिलायंस जियो और एयरटेल iPhones के लिए ई-सिम को प्रोवाइड करने वाले हैं।

नए एप्पल iPhones के सबसे बेस्ट फीचर; क्या आप जानते हैं इनके बारे में

IP68 रेटिंग के साथ आने वाले पहले iPhone 

अगर हम iPhone XS और iPhone XS Max की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह पहले ऐसे एप्पल iPhone हैं जिन्हें वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ लॉन्च किया गया है, और इन्हें iP68 की रेटिंग दी गई है, कंपनी का कहना है कि यह फोंस 30 मिनट के लिए 2 मीटर गहरे पानी में रह सकते हैं। 

नए एप्पल iPhones के सबसे बेस्ट फीचर; क्या आप जानते हैं इनके बारे में

Face ID 

हालाँकि Face ID को हम iPhone X में भी देख चुके हैं लेकिन इन तीनों नए iPhones में ऐसा कहा जा रहा है कि इसे काफी उन्नत करने शामिल किया गया है। इसका सबसे बड़ा कारण इन तीनों ही iPhones में A12 Bionic चिपसेट दिया गया है, जो Face ID को भी अधिक सक्षम और खास बना देता है। 

नए एप्पल iPhones के सबसे बेस्ट फीचर; क्या आप जानते हैं इनके बारे में

ड्यूल सिम सपोर्ट 

हालाँकि इन तीनों ही iPhones यानी iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR को सिंगल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है लेकिन इन तीनों ही iPhones में आपको इ-सिम कस सपोर्ट भी मिल रहा है। जो अलग अलग नेटवर्क पर कम करने वाला है। इसके अलावा आपको बता दें कि अब रिलायंस जियो और एयरटेल iPhones के लिए ई-सिम को प्रोवाइड करने वाले हैं। 

नए एप्पल iPhones के सबसे बेस्ट फीचर; क्या आप जानते हैं इनके बारे में

स्मार्ट HDR

इस नए फीचर को तीनों ही नए iPhones में शामिल किया गया है। इस कैमरा फीचर से आप कई शॉट्स को अलग अलग एक्सपोज़र के साथ अलग अलग लेवल पर ले सकते हैं। इसका मतलब है कि इस फीचर के आने के बाद से आपके फोन से ली गई तसवीरें और भी खास होने वाली हैं।

नए एप्पल iPhones के सबसे बेस्ट फीचर; क्या आप जानते हैं इनके बारे में

A12 Bionic चिपसेट 

अगर हम नए iPhones की बात करें तो iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR को A12 Bionic चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, इसका मतलब है कि यह A11 Bionic के मुकाबले ज्यादा एडवांस होने वाला है। 

 

नए एप्पल iPhones के सबसे बेस्ट फीचर; क्या आप जानते हैं इनके बारे में

अब अगर इन स्मार्टफोंस के कुछ फीचर्स की बात करें तो यह इस प्रकार होंगे: 

iPhoen XS

iPhone XS में 5.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले है और HDR10 सपोर्ट के साथ आती है। डिवाइस को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है और यह 3D टच सपोर्ट के साथ आता है। 

नए एप्पल iPhones के सबसे बेस्ट फीचर; क्या आप जानते हैं इनके बारे में

फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की बात करें तो iPhone XS में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें से एक वाइड-एंगल लेंस है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है वहीं दूसरा टेलीफ़ोटो लेंस है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। कैमरा में जीरो शटर लैग फीचर और स्मार्ट HDR मोड फीचर मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है।

नए एप्पल iPhones के सबसे बेस्ट फीचर; क्या आप जानते हैं इनके बारे में

iPhone Xs Max

नए iPhone XS Max में 6.5 इंच की OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2668x1242 पिक्सल है और यह HDR10 सपोर्ट के साथ आता है तथा 3D टच सपोर्ट करता है। iPhone XS Max को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। 

नए एप्पल iPhones के सबसे बेस्ट फीचर; क्या आप जानते हैं इनके बारे में

iPhone XS की तरह ही iPhone Xs Max में भी समान 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें से एक वाइड-एंगल लेंस है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है वहीं दूसरा टेलीफ़ोटो लेंस है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। कैमरा में जीरो शटर लैग फीचर और स्मार्ट HDR मोड फीचर मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है।

नए एप्पल iPhones के सबसे बेस्ट फीचर; क्या आप जानते हैं इनके बारे में

iPhone XR

iPhone XR में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है यह LCD लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है जिसका रेज़ोल्यूशन 1792x826 पिक्सल है। इस डिवाइस को 3D टच सपोर्ट नहीं दिया गया है। iPhone XR में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट पर 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है।

 

नए एप्पल iPhones के सबसे बेस्ट फीचर; क्या आप जानते हैं इनके बारे में

iPhone XR बजट आईफोन है और इसे 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया गया है और डिवाइस को ब्लैक, वाइट, रेड, येलो, ब्लू और कोरल कलर में खरीदा जा सकता है। iPhone XR की कीमत की बात करें तो डिवाइस को $749 (लगभग Rs 54,000) की शुरुआत कीमत में पेश किया गया है। इन नए iPhones को भारत में 28 सितम्बर को लॉन्च किया जाएगा।