दिवाली हमारे सर पर है और हम अपनों के लिए एक बढ़िया गिफ्ट की खोज में लग गए हैं. हालाँकि हम अपने करीबियों को कोई भी गिफ्ट दे सकते हैं लेकिन अगर उन्हें एक स्मार्टफ़ोन गिफ्ट के तौर पर दिया जाए तो क्या बात है. और वह स्मार्टफ़ोन उतने ही बजट में आ जाए जितना आप अंदाज़ा लगा रहे हैं तो सोने पे सुहागा ही हो जाए... तो आइये आपको बताते हैं ऐसे 10 स्मार्टफोंस के बारे में जो इस दिवाली बन सकते हैं आपका बेस्ट गिफ्ट...
यू यूरेका प्लस
इस स्मार्टफ़ोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है. इसकी कीमत Rs. 9,999 रखी गई है. पिछले आये यू यूरेका से कुछ ज्यादा कीमत में आपको उसका यह लेटेस्ट वर्ज़न मिल जाएगा. देखने में यह यू यूरेका प्लस पिछले अपनी ही पीढ़ी के पुराने स्मार्टफ़ोन यू यूरेका का अपग्रेड वर्ज़न लगता है. और जबकि इसके फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं. जैसे अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें भी स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. जहां यू यूरेका के रियर कैमरा में सोनी IMX 135 सेंसर था, वहीँ यू यूरेका प्लस के रियर कैमरा में IMX214 सेंसर है. ज्यादा पढ़ें
लेनोवो A6000 प्लस
लेनोवो A6000 बजट सेगमेंट में 64-बिट के कंप्यूटिंग को लाने के लिए जाना जाता है. हालाँकि फरवरी में बहुत से और फ़ोन निर्माताओं ने A6000 की टक्कर के स्मार्टफोंस बाज़ार में उतारे हैं. अब बात करते हैं लेनोवो A6000 प्लस की, इसमें भी वही समान प्रोसेसर है, डिजाईन भी मिलता-जुलता है, डिस्प्ले भी लगभग समान है पर इसकी रैम को 2GB कर दिया गया है और इंटरनल अब 8GB के स्थान पर 16GB हो गई है. ज्यादा पढ़ें
इनफोकस M530
इनफोकस M530 की तो इसमें 5.5-इंच 720x1280p एचडी IPS डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ साथ इसमें 2GHz मीडियाटेक MT6595 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा आपको इसमें 2GB की रैम भी मिल रही है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ इसके रियर कैमरा में f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन दिया गया है, इसके अलावा बता दें कि इसके साथ हमने जितना भी समय बिताया है उसमें इसने कुछ बढ़िया और आकर्षक तसवीरें ली. इसके रिव्यु तक आपको इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए अभी ठहरना होगा. इसकी कीमत Rs. 10,999 है. ज्यादा पढ़ें
यू यूफ़ोरिया
यू यूफ़ोरिया, यूयूरेका की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच 720p डिस्प्ले (TFT IPS, 16.7M Color, 294 PPI) के साथ गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से सुरक्षित है. इसके साथ ही यह नया स्मार्टफ़ोन 8.25 mm पतला और इसका वजन केवल 143 ग्राम है. यह स्मार्टफ़ोन मेड इन इंडिया स्मार्टफ़ोन है. इसके साथ ही अगर यू यूफ़ोरिया के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 410 1.2GHz 64-बिट प्रोसेसर के साथ 2GB की रैम भी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 8 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है, इसके साथ ही आपको f/2.0 68-डिग्री वाइड एंगल लेंस भी इसके कैमरा में मिल रहे हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपोप पर चलता है, और इसके साथ ही यह साइनोजेन ओएस 12 के साथ एक ऐप थीमेर के साथ मिल रहा है, जो आपको आपको हर एक ऐप को कस्टमाइज करने की आज़ादी देता है. इसके साथ ही आपको यह ट्रूकॉलर डायलर, बोक्सर और ऑडियो एफएक्स के साथ मिल रहा है. इसके कनेक्टिविटी आप्शन्स की अगर बात करें तो यह आपको 4G LTE सपोर्ट के साथ मिल रहा है, इसके साथ ही इसमें 2230mAh की बैटरी है. ज्यादा पढ़ें
यू यूनीक
यू यूनीक में 4.7-इंच 720p की डिस्प्ले दी गई है. इसकी डिस्प्ले गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षित है. यह फ़ोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल मैमोरी से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन की सबसे खास बात है कि यह 4G को सपोर्ट करता है और यह फ़ोन सिर्फ 5 हज़ार रूपये की रेंज में मिलता है. यू के ज्यादातर फ़ोन साइनोजेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, लेकिन यू यूनिक में एंड्राइड v5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इस फ़ोन में 1.2GHz स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है. इतना ही नहीं इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का ओमनीविसन f/2.0 रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 83-डिग्री फील्ड व्यू के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 2000mAh क्षमता की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है. बता दें कि यूजर्स इसे दो बैक कवर्स के साथ Rs. 5,499 में खरीद सकते हैं. ज्यादा पढ़ें
हुवावे हॉनर 4C
इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का एक रियर कैमरा दिया गया है जो कम रोशनी में भी बढ़िया तस्वीरे लेने में सक्षम लगता है. इसके साथ साथ बाकी रोशनियों में भी यह काफी प्रभावित करने वाली तस्वीरे ले सकता है. इसकी रेंज भी काफी अच्छी कही जा सकती है. इसके साथ ही इसका कैमरा सॉफ्टवेर में एडवांस सेटिंग भी दी गई है लेकिन पर यह मेनू में कहीं छिपी हुई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस फ़ोन के द्वारा आप 1080p की विडियो के साथ साथ बढ़िया आवाज़ भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. यह कैमरा कम रौशनी में भी ठीक ठाक काम करता है, इसके साथ साथ अगर बात करें इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा की तो इस स्मार्टफ़ोन का या कैमरा भी बढ़िया काम करता है. यह भी लगभग इसके 13 मेगापिक्सेल कैमरा की तरह ही काम करता है. इसके साथ आप बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. ज्यादा पढ़ें
शाओमी Mi 4i
Mi 4i कंपनी की ओर से 10 से 15 हजार रूपये की रेंज में पेश किया गया दूसरा फ़ोन है. इससे पहले कंपनी ने श्याओमी Mi3 को लॉन्च किया था, जिसके साथ ही श्याओमी ने भारतीय बाज़ार में अपनी शुरुआत की थी. श्याओमी Mi3 की कीमत 13999 रूपये रखी गई थी जो की इतनी कीमत में काफी बढ़िया स्पीक्स के साथ आता है. श्याओमी Mi 4i सिर्फ एक पहलु को छोड़ कर बाकि सभी एरियाज में Mi3 से आगे है, और वो पहलु है की ये Mi3 जैसा तेज़ परफॉर्म नहीं करता है. ज्यादा पढ़ें
मोटोरोला मोटो G (जेन 3)
इस स्मार्टफोन में 5-इंच की 720p डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में LTE सपोर्ट के साथ 1.4GHz क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है, बता दें स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 पर चलता है. स्मार्टफ़ोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, 1GB रैम और 8GB इन्टरनल स्टोरेज के साथ इसका पहला वर्ज़न लॉन्च किया गया है और 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दूसरा वर्ज़न. दोनों हो स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश: Rs. 11,999 और Rs. 13,999 रखी गई है. इसके अलावा अगर आप की मेमोरी में इजाफा करना चाहते हैं तो इसके लिए स्मार्टफ़ोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन IPx7 जल अवरोधक है यह 3 फीट पानी में 30 मिनट तक बिना किसी नुक्सान के रह सकता है. स्मार्टफ़ोन में 2470mAh क्षमता की बैटरी भी है. और अगर आपके पास पुराना मोटो जी है तो आप उसे बढ़िया दामों में इस नए स्मार्टफ़ोन के साथ एक्सचेंज भी कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन आपको विभिन्न रंगों में उपलब्ध है और अभी यह वाइट और ब्लैक रंगों में मिल सकता है. ज्यादा पढ़ें
ज़ोलो ब्लैक
इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले 1080 पिक्सेल रेसोल्यूशन के साथ दी गई है. और अगर इसकी पिक्स्ले डेंसिटी की बात करें तो स्मार्टफ़ोन 401ppi से लैस है. इसकी डिस्प्ले पर गोरिला ग्लास की कोटिंग है जो इसे काफी मजबूती प्रदान करती है. इसके साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम के साथ आया है. इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 405 GPU भी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. ज्यादा पढ़ें
जिओनी मैराथन M4
स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाड-कोर 64-बिट प्रोसेसर के साथ 5-इंच की एचडी AMOLED डिस्प्ले और जिओनी का एमिगो 3.0 यूआई भी है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन एक फीचर के साथ आया है जिसका नाम है हॉटनोट, जो दो फोंस के मध्य इमेज और विडियो आदि को एक्सचेंज करने की स्वतंत्रता देता है. अगर स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए दिए दोनों कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया है इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बाज़ार में उतारा गया है. और अगर आप इस स्टोरेज में इजाफ़ा करना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. ज्यादा पढ़ें