ये हैं भारत के बेहतरीन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स (July 2016)

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Jul 28 2016
ये हैं भारत के बेहतरीन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स (July 2016)

तेज रफ्तार से बदलती हुई इस दुनिया में हर किसी को बड़ा, अच्छा और बहूत तेज चलनेवाला स्मार्टफोन चाहिए होता है. क्योंकि आज के जमाने में ऐसा स्मार्टफोन अपने पास होना स्टेटस का विषय बन गया है. लेकिन फिर इसमें कई सारे लोग आज भी छोटा डिवाइस लेना पसंद करते है. और अगर उसमें वो सारे फीचर्स हो जो एक बड़े स्मार्टफोन में होते है, तो क्या बात है…. है की नहीं. तो चलिए आज हम आपको बताने जानेवाले है भारत के कुछ ऐसे ही बेहतरीन कॉम्पॅक्ट स्मार्टफोन्स के बारे में…

ये हैं भारत के बेहतरीन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स (July 2016)

एप्पल आईफोन SE
आईफ़ोन SE में 4-इंच की डिस्प्ले दी गई है और यह 64-बिट A9 प्रोसेसर से लैस है. फ़ोन में ड्यूल-टोन फ़्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. फ़ोन में 4K विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है, साथ ही लाइव फोटो और एप्पल पे भी मौजूद है. इसमें 2GB की रैम और 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया हुआ है, जिसे हम मायक्रो-एसडी कार्ड से बढ़ा सकते है. इसमें 12MP का रियर कैमरा और 1.2MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है.

ये हैं भारत के बेहतरीन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स (July 2016)

सोनी एक्सपिरिया X
सोनी एक्सपीरिया X स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. यह फ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इस फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. फ़ोन में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. फ़ोन 2620mAh की बैटरी से लैस है. इसका वजन 153.00 ग्राम है.

ये हैं भारत के बेहतरीन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स (July 2016)

शाओमी Mi 5
शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.15-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. ये डिस्प्ले कर्वेड 3D सेरामिक ग्लास के साथ आती है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 428ppi है. यह फ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, अड्रेनो 530 GPU और 3GB रैम से लैस है.इसके साथ ही शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, ये कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है. इस फ़ोन से 4K विडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है. इस फ़ोन में 4-अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो की 2-माइक्रोन पिक्सेल्स के साथ आता है. दोनों कैमरों में f/2.0 अपर्चर मिलता है. फोन का साइज़ 144.5x69.2x7.25mm और वजन 129 ग्राम है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है. ये फ़ोन क्विक चार्जिंग फीचर से लैस है. फोन में टाइप-C USB पोर्ट है. कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 A/B/G/AC, ब्लूटूथ 4.2, ग्लोनास और NFC मौजूद हैं.

ये हैं भारत के बेहतरीन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स (July 2016)

हुआवे हॉनर 5C
हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन किरिन 650 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 2GB की रैम मौजूद है. यह फ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसके उपर हुवावे का EMUI 4.1 दिया गया है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है. इसके साथ ही हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. इसका अपर्चर f/2.0 है. यह 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है.

ये हैं भारत के बेहतरीन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स (July 2016)

मोटोरोला मोटो G टर्बो एडिशन
मोटो G टर्बो एडिशन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5 इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग से प्रोटेक्ट है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर, एड्रेनो 405GPU और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में f/2.0 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.2 एपरचर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलता है. इस स्मार्टफ़ोन में 2470mAh की बैटरी दी गई है. 

ये हैं भारत के बेहतरीन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स (July 2016)

हुआवे हॉनर 7
स्मार्टफ़ोन में पूरी तरह से नया किरिन 935 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही बता दें कि यह प्रोसेसर एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. इसके साथ ही जान लें कि इसके चार कोर्स में से एक 2.2Ghz की स्पीड देता है, और दूसरा 1.5Ghz की स्पीड देता है. जैसा कि चलन चल पड़ा है कि आजकल स्मार्टफोंस 4GB रैम के साथ बाज़ार में आने लगे हैं इस स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से क्बधा सकते हैं. जैसे कि इसे बाकी देशों में ड्यूल-सिम के साथ लॉन्च किया गया है लेकिन भारत में इसे सिंगल सिम के साथ ही बाज़ार में उतारा गया है. इसकी 5.2-इंच की IPS LCD डिस्प्ले 1080x1920 पिक्सेल के साथ आपको मिल रही है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 20 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा IMX230 सोनी सेंसर के साथ f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ मिल रहा है.

ये हैं भारत के बेहतरीन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स (July 2016)

LG नेक्सस 5X 32GB
नेक्सस 5x में 5.2 इंच की डिस्प्ले 1080p के साथ दी गई है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसके कैमरा की बात करे तो इसमें 12.3MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसमें 2700mAh ची बैटरी दी गई है. यह एनड्रॉईड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. 

ये हैं भारत के बेहतरीन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स (July 2016)

HTC वन A9
HTC वन A9 को मैटल यूनिबॉडी से लैस है. फोन देखने में स्लिम है और इसकी मोटाई मात्र 7.26 mm है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके साथ ही यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है. यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट, 64 बिट्स का ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसके अलावा इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही यह नया स्मार्टफ़ोन 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन में भी मौजूद है.

ये हैं भारत के बेहतरीन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स (July 2016)

सैमसंग गैलेक्सी S6
सैमसंग गैलेक्सी S6 में 5.1-इंच की सुपर AMOLED QHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन सैमसंग के एक्सनोस 7420 चिपसेट और 3GB रैम से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन 32GB, 64GB और 128GB की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में मौजूद है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 2550mAh की बैटरी से लैस है. यह एनड्रॉईड मार्शमैलो 6.0 पर चलता है. 

ये हैं भारत के बेहतरीन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स (July 2016)

आईफोन 6S
एप्पल आईफोन 6S अपने पहले के मॉडल से थोड़ा पतला और भारी है. इसके साथ ही इसमें कई खास फीचर भी हैं. इसमें फोर्स टच फीचर है. यह तीन अलग-अलग लेवल (टच, प्रेस और डीपर प्रेस) के टच के बीच अंतर कर सकता है. यह फीचर एप्पल स्मार्ट वॉच में पहले दिए गए फीचर का नेक्स्ट जनरेशन वर्जन है. इससे टच एक्सपीरियंस बेहतर होगा और रिस्पॉन्स टाइम कम होगा, जिससे इसके एप्स और तेजी से काम करेंगे. इसके साथ ही आईफ़ोन 6S में आईसाइट सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फेसटाइम सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. आईफोन 6S चार रंगों- सिल्वर, गोल्ड, स्पाइस ग्रे और रोज गोल्ड में उपलब्ध होगा. इसके अलावा, कैमरे में लाइव फोटो फीचर भी दिया गया है.

ये हैं भारत के बेहतरीन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स (July 2016)

सैमसंग गैलेक्सी S7
गैलेक्सी S7 5.1-इंच की QHD डिस्प्ले  के साथ और S7 एज 5.5-इंच की QHD कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है. दोनों ही स्मार्टफोंस में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी दी गई है. साथ ही आपको 32GB की स्टोरेज भी दोनों ही स्मार्टफोंस में मिल रही है. इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं. फोंस के बैक में आपको 12MP का ड्यूल-पिक्सेल कैमरा f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा वाइड एंगल के साथ मिल रहा है.