भारत एक बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है. इसीलिए भारत में कार खरीदने के लिए बहुत विकल्प मौजूद हैं. भारतीय बाजार में हर वर्ग के लिए कार उपलब्ध हैं. अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो भारत में 10 लाख से कम कीमत में मिलने वाली इन कार पर नजर डालिए.
Mahindra Scorpio Intelli-Hybrid S4
महिंद्रा की इस फैमिली SUV में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम मौजूद है जो क्लीन एनर्जी रिलीज करता है. इस डिवाइस में वायरलेस म्यूजिक सुनने के लिए स्टैंडर्ड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मौजूद है. इसकी कीमत Rs.9,66,000 है.
Mahindra e-Verito
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है महिंद्रा की e-Verito. यह कार एक इलेक्ट्रिक सेडान है. इस कार की पीक पावर 41 ब्रेक हॉर्सपावर है. एक बार चार्जिंग के बाद यह 110 किमी तक चल सकती है. इस कार की कीमत Rs. 9,50,000 है.
Honda WR-V i-DTEC VX
हॉन्डा की इस कार में नया इंफोटेंटमेंट सिस्टम मौजूद है जिसे डिजिपैड कहा जाता है. हॉन्डा की WR-V में सनरूफ भी मौजूद है. इस डिवाइस में Rs. 9,99,000 है.
Maruti Suzuki Ciaz SHVS
Maruti Ciaz एक मिड सेगमेंट सेडान है. इस कार में आपको अच्छी राइड क्वालिटी और काफी रियर बेंच स्पेस मौजूद है. इसके इंफोटेंटमेंट सिस्टम में Apple CarPlay मौजूद है. इस कार की कीमत Rs. 8,23,000 है.
Volkswagen Ameo Highline
Volkswagen Ameo एक कॉम्पैक्ट सेडान है. इसके इंफोटेंटमेंट सिस्टम में वायरलेस फोन कनेक्टिविटी मौजूद हैं. इस कार ब्लू मोनोक्रोम MID के साथ गियर शिफ्ट मौजूद है. इस कार की कीमत Rs. 9,88,000 है.
Mahindra e2o Plus
Mahindra e2o Plus एक इलेक्ट्रॉनिक कार है. यह कार एक बार चार्ज होने के बाद 110km चल सकती है. इस कार में चार लोग बैठ सकते हैं. इस कार की कीमत Rs. 7,76,000 है.
Tata Tigor Revotorq (O)
Tata Tigor Revotorq (O) में इन केबिन एक्सपीरिएंस टाटा टियागो जैसा ही है. इस कार में मल्टिकलर इंफोटेंटमेंट सिस्टम मौजूद है. यह कार म्यूजिक हॉटस्पॉट कैपेबिलिटी से लैस है. इसकी कीमत Rs. 7,09,000 है.