अगर आप फोटो लेने के शौक़ीन हैं (चाहे आप प्रोफेशनल फोटो ही क्यों न लेते हों) तो आजकल आपका स्मार्टफ़ोन भी एक बढ़िया कैमरा के काम को आसानी से कर सकता है, इसके लिए आजकल सभी स्मार्टफोंस कंपनियां अपने फोंस के कैमरा फीचर्स पर बड़े पैमाने पर काम कर रही हैं. सभी अपने स्मार्टफ़ोन में दिए गए कैमरा को और अधिक शानदार और परफेक्ट बनाने में लगी हैं. कहा जा सकता है कि महंगे स्मार्टफोंस में तो आपको बढ़िया से बढ़िया कैमरा मिल जाते हैं लेकिन कम कीमत में आपको बढ़िया फ़ोन नहीं मिल पाते हैं, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं कि जो 10 हजार के अंदर शानदार कैमरा मिल रहा है. इन स्मार्टफ़ोन के कैमरा अपने आप में सबसे ख़ास कहे जा सकते हैं, वो भी आपके बजट में... आगे की स्लाइड्स में आप इन स्मार्टफोंस के बारे में जान सकते हैं.
अगर इंटेक्स क्लाउड फ्लैश स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. क्लाउड फ्लैश एक डुअल-सिम फोन है जो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है. इसमें 2300mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 3G, GPRS/ एज, वाई-फाई 802.11 B/G/N, माइक्रो-USB और ब्लूटूथ फ़ीचर दिए गए हैं. हैंडसेट का डाइमेंशन 145x71.5x6.5mm और वज़न 123.5 ग्राम है.
ड्यूल-सिम को सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफ़ोन कूल UI 6.0 जो कि एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच की HD 720x1280 पिक्सेल IPS डिस्प्ले के साथ 178 डिग्री व्यइंग एंगल के साथ आया है. स्मार्टफ़ोन 64-बिट 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर के साथ 3GB LPDDR3 रैम से लैस है. इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. 4G LTE क्षमता के साथ भारत में लॉन्च हुए इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश और f/2.0 अपर्चर, 5 एलिमेंट HD लेंस और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन के दोनों ही कैमरा CMOS इमेज सेंसर से लॉस हैं ताकि इमेज की क्वालिटी बढ़िया हो सके. स्मार्टफ़ोन में 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि 10k के अन्दर ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप, 3GB रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफ़ोन है.
अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें भी स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. जहां यू यूरेका के रियर कैमरा में सोनी IMX 135 सेंसर था, वहीँ यू यूरेका प्लस के रियर कैमरा में IMX214 सेंसर है. इसकी डिस्प्ले में भी बदलाव करके उसे फुलएचडी किया गया है. जहाँ साइज़ को भी सामान ही रखा गया है, पहले वाले यू यूरेका में भी 5.5-इंच की डिस्प्ले थी और यू यूरेका प्लस में भी बिलकुल वही है. इस डिवाइस में 2Gb की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. साथ ही स्मार्टफ़ोन 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है. यह दोनों ही TDD और FDD LTE ब्रांड्स के लिए है. इस स्मार्टफ़ोन में 2500mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी है.
कूलपैड नोट 3 लाइट स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 चिपसेट और 3GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही कूलपैड नोट 3 लाइट स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एक ड्यूल-सिम ड्यूल-4G स्मार्टफ़ोन है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई और माइक्रो-USB फीचर्स मौजूद हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है.
स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD 720x1280 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले दी गई है. फ़ोन ZenUI 2.0 पर आधारित एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर काम करता है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 1Ghz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 2GB रैम भी मौजदू है. स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. यह स्मार्टफ़ोन भारत में मौजूद बाकी ज़ेनफोन के जैसा ही है. इसके साथ ही यह भारतीय LTE बैंड्स को भी सुपोर्ट करता है. स्मार्टफ़ोन में असलेरोमीटर, कंपास, प्रोक्सिमिटी, और एम्बिएंट लाइट सेंसर भी दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.