यूँ तो बाज़ारों में आजकल बहुत से इयरफोंस मौजूद हैं, पर कुछ लोगों को या ऐसा भी कह सकते हैं कि ज्यादातर लोगों को बेस के साथ आने वाले इयरफोंस ज्यादा पसंद हैं. इसके साथ ही दबस्टेप, पूरी दुनिया के EDM आर्टिस्ट्स भी अपने संगीत में बेस पर ही ज्यादा ध्यान देते हैं, ऐसा इस लिए भी हो सकता है क्योंकि लोग इसकी तरह जल्द ही आकर्षित हो जाते हैं, और इसे सुनने के बाद मानों कहीं खो से जाते हैं. यहाँ हम आपके सामने Rs. 1,500 कीमत और इसके अन्दर मिलने वाले सबसे उम्दा इयरफोंस की लिस्ट दे रहे हैं, जो आपको बढ़िया बेस के साथ मिल रहे है तो अब फैसला आपका है कि आप इनमें से किसे चुनते हैं.
अल्टीमेट इयर्स 100
इसकी कीमत Rs. 499 है
इस लिस्ट का सबसे सस्ता इयरफ़ोन यही है. पर इसका मतलब यह नहीं है कि यह आपको अच्छे बेस के साथ नहीं मिल रहा है. सस्ता होने के बाद भी इस इयरफ़ोन आपको बेस का डिसेंट अमाउंट प्रदान करता है. इसके साथ ही यह पहनने में भी कम्फ़र्टेबल है. अगर आप एक दूसरा इयरफ़ोन लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बढ़िया चुनाव हो सकता है.
सेनहेजर CX 280
इसकी कीमत Rs. 580 है
इस इयरफ़ोन का आउटपुट थोड़ा टाइट है, पर जब यह अपने साउंडस्टेज पर बजना आरम्भ करता है तो काफी बढ़िया परफॉर्म करता है. इसकी बनावट भी काफी आकर्षक है पर अगर इसके वायर्स पर ध्यान दें तो थोड़े उलझे हुए से लगते हैं.
स्कलकैंडी इनक्ड 2
इसकी कीमत Rs. 600 है
यह तो आश्चर्य चकित कर देता है अपने पावरफुल के बेस के माध्यम से, कह सकते हैं कि उच्चस्वर देने में इसे महारत हासिल है. आप जितना भी आगे बढ़ते जायेंगे बेटर परफॉरमेंस को खोजते जायेंगे. लेकिन यह स्कलकैंडी आपके लिए इस पैसे में सबसे बढ़िया इयरफ़ोन्स हैं.
जेवीसी मार्शमेल्लो HA-FX34
इसकी कीमत Rs. 630 है
दिखने में भले ही यह बड़ा साधारण सा लगता हो पर वॉल्यूम और बेस दोनों की टर्म्स में यह काफी बढ़िया और शानदार परफॉरमेंस देने वाला है. इसके साथ ही यह उन फ्लंजेस पर निर्भर करता है जिन्हें आप इस्तेमाल करते हैं, यह इयरफोंस काफी कम्फ़र्टेबल हैं.
क्रिएटिव EP-630
इसकी कीमत Rs. 650 है
क्रिएटिव ईपी -630एस काफी समय से बाज़ार में मौजूद है, इसके साथ ही यह प्रसिद्द बजट इयरफोंस में से भी एक है. इस कीमत में अगर देखा जाए तो इसकी साउंड क्वालिटी बहुत बढ़िया है और इसका बेस आउटपुट का तो कोई जवाब नहीं है यह अपने आप ने एक बेहतरीन बेस क्वालिटी के साथ सबसे आकर्षक इयरफ़ोन कहा जा सकता है.
सेनहेजर CX 180 street II
इसकी कीमत Rs. 890 है
इसकी सबसे बढ़ी खासियत यह है कि यह बिना किसी विकृति के एक बढ़िया तरीके से तेज़ आवाज़ पर भी बेस को बनाए रखता है. लेकिन कहा जा सकता है कि इसकी बनावट इसके मूल्य के अनुरूप नहीं है.
सेनहेजर CX 380 स्पोर्ट्स
इसकी कीमत Rs. 900 है
अगर आप अपने वर्कआउट/रन/जोगिंग या अन्य के लिए एक बढ़िया इयरफोंस की खोज में हैं तो आपकी खोज यहाँ ख़त्म होती है. यह बनावट में तो आकर्षक है ही साथ ही पहनने में भी काफी कम्फ़र्टेबल है. अच्छी नॉइज़ आइसोलेशन के साथ इसमें अच्छा बेस भी आपको मिल रहा है. कुल मिलाकर यह आपके लिए एक सही चुनाव बन सकता है.
टेकफ्यूज़न ट्विनवूफ़र्स
इसकी कीमत Rs. 1,220 है
इस लिस्ट में सबसे आकर्षक दिखने वाले इयरफ़ोन में से एक है यह इयरफ़ोन. इसके अलावा यह आपको बढ़िया आवाज़ के साथ शानदार बेस क्वालिटी भी प्रदान करता है.
जेवीसी HA-FX101
इसकी कीमत Rs. 1,275 है
अगर बेस आउटपुट की बात करें तो इस लिस्ट में मौजूद पावरफुल इयरफोंस में से एक है जेवीसी इयरफोंस. यह खासकर उनके लिए बना है जिनकी प्लेलिस्ट में क्लब और इलेक्ट्रॉनिक संगीत से जुड़े ज्यादातर ट्रैक्स हैं. हालाँकि इसकी बनावट बाकियों के मुकाबले इतनी अच्छी नहीं है, पर बेस के दीवानों के लिए यह पैसावसूल डील हो सकती है. .
सोनी एमडीआर XB30EX
इसकी कीमत Rs. 1,300 है
सोनी अपने ‘एक्स्ट्रा बेस’ के लिए जाना जाता है. सोनी के यह इयरफोंस असरदार, बढ़ा हुआ बेस के साथ सुपर लाऊड क्वालिटी देता है. हालांकि सोनी का यह इयरफ़ोन इस लिस्ट में सबसे महँगा है पर यह सबसे पावरफुल इयरफोंस में से भी एक है.
ब्लासफेमोउस पिक्क्स: Mi Piston 2 और Cowon EM-1
इनकी कीमत Rs. 799 और Rs. 675 है
अगर आप केवल बेस की तलाश में नहीं है और डिसेंट मिड्स और हिघ्स से भी आपको ज्यादा फर्क नहीं पड़ता तो यह दोनों आपके लिए सबसे बेहतर चुनाव हो सकते हैं. पिस्टन क्लासीकल, जाज और एकॉस्टिक ट्रैक्स के लिए बेहतरीन है और कोवोंस रॉक और हिप-हॉप संगीत के लिए अच्छा कहा जा सकता है.