शायद आप जानते ही है कि इस दुनिया में संगीत से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है. आपकी सारी परेशानी, सारी समस्या को पल में आपसे दूर कर देता है संगीत... जीवन में नए रंग भर देता है संगीत. एक सुखद अहसास है संगीत. तो अगर आप कुछ ऐप्स के बारे में जानना चाहते हैं जिनके द्वारा आप संगीत बना भी सकते हैं तो हम आपके लिए ऐसे ही कुछ ऐप्स ले आये हैं जिनके माध्यम से आप संगीत सीख भी सकते हैं और सुन भी सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर ये ऐप आपके लिए उपलब्ध हैं, बस आपको इन्हें डाउनलोड करना है और इस्तेमाल करना है. आइये जानते हैं गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद कुछ म्यूजिशियन ऐप्स के बारे में. आगे की स्लाइड्स में आप इनके बारे में जान पाएंगे.
म्युजिक्समैच
तो अगर आप संगीत के प्रति ज्यादा ही सीरियस हैं और गीतलेखन में भी आपकी रुचि है तो ये ऐप आपके बहुत काम आने वाला है. इस ऐप को यहाँ से डाउनलोड करें.
वॉक बैंड
ज्यादातर संगीतकरों की सबसे बड़ी समस्या नई धुन को बनाने से लेकर होती है. तो उनके लिए ये ऐप बहुत ही शानदार है. इस ऐप को यहाँ से डाउनलोड करें.
मेट्रोनोम बीट्स
मेट्रोनोम्स के लिए अब आपको किसी टेबल पर बैठने की जरुरत नहीं है, आप इसे अपने साथ लेकर कहीं भी आ जा सकते हैं. ये ऐप भी आपके बड़े काम आ सकता है. इस ऐप को यहाँ से डाउनलोड करें.
नोट ट्रेनर लाइट
यह ऐप खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अभी अभी संगीत सीखने के शुरुआत कर रहे हैं. इसके माध्यम से उन्हें धुनों के बारे में जानकारी मिलेगी. इस ऐप को यहाँ से डाउनलोड करें.
गिटारट्यूनर
ये ऐप गिटार की धुनों को सपोर्ट करता है, इसके साथ ही आप इस ऐप को आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद न तो आपको किसी साज के जरुरत है और न ही किसी केबल की. इस ऐप को यहाँ से डाउनलोड करें.
डीजे स्टूडियो 5
इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति एक डीजे बन सकता है. अगर आप भी एक डीजे बनाना चाहते हैं तो ये ऐप आपके लिए सबसे बढ़िया है. इस ऐप को यहाँ से डाउनलोड करें.
स्मार्ट वॉयस रिकॉर्डर
यह एक आसान सा काम करने वाला ऐप है और इसके माध्यम से आप वॉयस रिकॉर्ड कर सकते हैं. अगर आप गाना गाने के शौक़ीन हैं तो आपके बड़े काम आने वाला है ये ऐप. इस ऐप को यहाँ से डाउनलोड करें.