अगर हम गूगल की पिक्सेल सीरीज के बारे में बात करें तो गूगल की ओर से उसके पिक्सेल स्मार्टफोंस को एंड्राइड वन प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया है, इसका मतलब है कि गूगल की ओर से जारी किये गए सभी अपडेट इन स्मार्टफोंस को सबसे पहले मिलने वाले हैं। इसके अलावा अगर हम कुछ अन्य स्मार्टफोंस की बात करें तो पिक्सेल सीरीज के अलावा भी कई कंपनियों की ओर से ऐसे स्मार्टफोंस को लॉन्च किया गया है, जो इस प्लेटफार्म पर लॉन्च किये गए हैं, और इन्हें भी जल्द से जल्द एंड्राइड के लेटेस्ट अपडेट मिलते हैं। आज हम कुछ ऐसे ही स्मार्टफोंस के बारे में चर्चा करने वाले हैं, जिन्हें एंड्राइड वन प्लेटफार्म पर लॉन्च किया है, इस लिस्ट में गूगल की पिक्सेल सीरीज को भी शामिल किया गया है।
गूगल पिक्सल सीरीज
गूगल की ओर से अपनी पिक्सेल सीरीज में लॉन्च किये गए स्मार्टफोंस को एंड्राइड वन प्लेटफार्म पर ही लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में अभी तक कई स्मार्टफोंस आते हैं। हालाँकि इन सभी स्मार्टफोंस में एंड्राइड वन क्षमता मौजूद है, लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसे स्मार्टफोंस हैं जिनके बारे में आगे चर्चा की जाने वाली है।
Infinix Note 5
Infinix Note 5 स्मार्टफोन में आपको एक 5.99-इंच की FHD+ 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली फुल व्यू डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा यह एक 2.5D कर्व्ड ग्लास स्क्रीन के साथ आया है। फोन में जो डिस्प्ले मौजूद है, वह 1080x2160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। आपको बता दें कि यह डिवाइस एक यूनीबॉडी डिजाईन से लैस है, जो टेम्पर्ड एजेस के साथ आता है, इसके अलावा इसमें आपको प्रीमियम ग्लास फिनिश मिल रही है।
फोन में एक 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर और 1.25µm पिक्सल के साथ आता है, फोन में आपको एक ड्यूल LED फ़्लैश मिल रही है। इस कैमरा में आपको ऑटो सीन डिटेक्शन, AI पोर्ट्रेट, HDR, Beauty, Professional, Night, Panorama, Time-Lapse आदि मिल रहा है। इसके अलावा फोन में एक 16-मेगापिक्सल का लो लाइट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन में एक 4500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। यह कंपनी के अनुसार 3 दिन तक काम कर सकती है। यह बैटरी 18W की Xcharge फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
Xiaomi Mi A1
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस डिवाइस में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है। यह डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। इसमें रियर हिस्से पर एक फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद है। Xiaomi Mi A1 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। यह 4GB की रैम से भी लैस है। साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
Xiaomi Mi A1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों ही कैमरे 12MP के हैं। एक टेलीफ़ोटो लेंस है और दूसरा वाइड-एंगल लेंस है। साथ ही इस फ़ोन के साथ अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज का ऑप्शन भी मिल रहा है। यह डिवाइस 3080mAh की बैटरी से लैस है और एंड्राइड 7.1.2 नौगट पर काम करता है।
अभी हाल ही में यह भी सामने आया था कि इस डिवाइस को एंड्राइड Oreo का सपोर्ट मिल चुका है। शाओमी इंडिया ने इससे पहले एक ट्वीट के ज़रिए भी इस बात की घोषणा की थी पेंडिंग अपडेट्स को जारी किया जा चुका है। इस अपडेट का साइज़ 1GB से ज़्यादा है, इसका मतलब यह बड़ा डाउनलोड है। यह अपडेट दिसम्बर सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आता है। हमें अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है की इस अपडेट में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल होगा या नहीं, हालाँकि इससे पहले बीटा बिल्ड में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध था।
Xiaomi Mi A2
अगर Xiaomi Mi A2 के बारे में चर्चा करें तो इसे 5.99-इंच की एक FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा यह क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 के साथ आया है, फोन में 4GB की रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं। इस डिवाइस में आपको एक 12-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फ्रंट पर भी आपको एक 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोन स्टॉक एंड्राइड 8.1 Oreo पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 4+ की सपोर्ट के साथ आई है।
Nokia 7 Plus
अगर हम Nokia 7 Plus स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन को भारत में एक 6-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन को भी 6000 सीरीज के एल्युमीनियम से निर्मित किया गया है। स्मार्टफोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 चिपसेट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को कार्ल ज़िस लेंस के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कंपनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए ऐसा कहा है कि यह नोकिया की ओर से 2 दिन की बैटरी लाइफ के वादे के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को आप ब्लैक कॉपर और वाइट कॉपर रंगों में ले सकते हैं।
Nokia 6.1 Plus
Nokia 6.1 Plus को एज-टू-एज डिस्प्ले दी गई है। फोन में 5.8 इंच की FHD+ (2280x1080) डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और यह हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है। डिवाइसेज के फ्रंट और बैक पर गोरिला ग्लास 3 दिया गया है और ये ग्लोस मिडनाईट ब्लू, ग्लोस ब्लैक और ग्लोस वाइट कलर में उपलब्ध होंगे।
Nokia 6.1 Plus ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। Nokia 6.1 Plus भी एंड्राइड वन डिवाइस है इसका मतलब है डिवाइस को समय पर सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे और भविष्य में डिवाइस को एंड्राइड 9 पाई पर भी अपडेट किया जाएगा। Nokia 6.1 Plus और 5.1 Plus दोनों ही गूगल लेंस के साथ आएंगे।
Nokia 6.1
इसके स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको 5.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है, यह FHD रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल के साथ लॉन्च किया गया है, इसे एक 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो की स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है।
हालाँकि अभी हाल ही में लॉन्च हुए कुछ स्मार्टफोंस में हमें 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले देखने को मिली है, लेकिन इसके बाद भी इस ट्रेंड को नोकिया ने अपने नए फोन में शामिल नहीं किया है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 630 मोबाइल प्लेटफार्म दिया गया है, इसे एक बड़ा बदलाव कहा जा सकता है, इसके पहले लॉन्च किये गए डिवाइस को स्नेपड्रैगन 430 के साथ लॉन्च किया गया था।
Nokia 8 Sirocco
इसके अलावा अगर हम Nokia 8 Sirocco स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन को स्टेनलेस स्टील के साथ लॉन्च किया गया है, साथ ही इसमें आपको एक 5.5-इंच की एक P-OLED डिस्प्ले मिल रही है। स्मार्टफोन काफी थिन है। कंपनी की ओर से इसे महज 7.5mm थिन बनाया गया है। स्मार्टफोन को IP की रेटिंग भी मिली है, जिसके बाद यह स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग को भी शामिल किया गया है। स्मार्टफोन में आपको AOP Mic भी दिए गए हैं।
यहाँ इस लिस्ट में हमने कुछ ऐसे एंड्राइड स्मार्टफोंस को भी शामिल किया है, जो इन एंड्राइड वन प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। आज हम इन स्मार्टफोंस के बारे में भी जानने वाले हैं, हालाँकि ऐसा भी हो सकता है कि कीमत और स्पेक्स के मामले में यह एंड्राइड स्मार्टफोंस कुछ पीछे रह जाए लेकिन इन्हें इस समय अफोर्डेबल कीमत में बहुत पसंद किया जा रहा है। आइये एक नजर इन स्मार्टफोंस पर भी नजर डालते हैं।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro
डिवाइस के स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको अगर बात करें Xiaomi Redmi Note 5 Pro के बारे में तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6GB की रैम भी मौजूद है।
इस फ़ोन में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. सेल्फी कैमरे के साथ LED लाइट भी दी गई है। इसमें पोर्ट्रेट सेल्फी फीचर भी दिया गया है, जो बोकेह इफ़ेक्ट देता है। साथ ही यह फ़ोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से भी लैस है। इसमें 12MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Asus Zenfone Max Pro M1
अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रूपये है, वहीं डिवाइस के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रूपये है। इसमें एक 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले 2180x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है और फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 13-मेगापिक्सल और एक 5-मेगा[पिक्सल का ड्यूल सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको रियर कैमरा के साथ एक LED फ़्लैश मिल रही है, इसके अलावा आपको फ्रंट कैमरा के साथ एक सॉफ्ट फ़्लैश मिल रही है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मौजूद है, इसके अलावा यह एंड्राइड 8.1 Oreo के अलावा 5,000mAh क्षमता की बैटरी से भी लैस है।
Honor 9 Lite
Honor 9 Lite में 5.65 इंच की 18:9 वाली डिस्प्ले मौजूद है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है। इस डिवाइस के दोनों ओर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है और यह डिवाइस लेटेस्ट इमोशन UI पर काम करता है जो एंड्राइड ओरियो पर आधारित है। Honor 9 Lite डिवाइस किरिन 659 चिपसेट से लैस है जो ओक्टा-कोर CPU के साथ आता है और यह 2.36 GHz पर क्लोक्ड है। इस वेरिएंट में 3 GB और 32 GB स्टोरेज मौजूद है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस के फ्रंट और बैक पर 13 MP + 2 MP का कैमरा सेटअप दिया गया है और दोनों कैमरे 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। Honor 9 Lite में 3,000 mAh की ली-पॉलीमर बैटरी साथ आती है और सुपर चार्ज सपोर्ट करती है।