आज भारत में वनप्लस का तीसरा फ्लैगशिप किलर स्मार्टफ़ोन वनप्लस 3 लॉन्च होने वाला है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को लेकर पिछले 1 महीने से खबर्रें बनी हुई है, बहुत से रेंडर सामने आ चुके हैं, निरंतर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस स्मार्टफ़ोन ने ये फीचर होगा और ये फीचर होगा. ऐसा ही एक कयास हम भी यहाँ लगा रहे हैं कि इस स्मार्टफ़ोन में ये 5 खास फीचर हो सकते हैं. अभी कुछ समय पहले ही यह फ़ोन चीन की टेलीकॉम वेबसाइट TENAA पर भी पास हुआ था. आइये जानते हैं इन 5 ख़ास फीचर्स के बारे में...
अब यह फ़ोन GFX Bench पर भी लिस्ट किया गया है. वैसे तो TENAA लिस्टिंग के जरिये भी इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में कई तरह की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब GFX Bench की लिस्टिंग से इस फ़ोन के कुछ और स्पेक्स भी सामने आये हैं, जिनके बारे में अभी तक हम जानकारी नहीं थी. नई लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 6GB की रैम और स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद होगा.
इसके साथ ही इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल होगा. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिय गया है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह 64GB की स्टोरेज के साथ पेश होगा और यह एंड्राइड 6.0 (Oxygen OS) के साथ आएगा.
अभी कुछ समय पहले इस स्मार्टफ़ोन की एक इमेज भी लीक हुई थी जिसे आप यहाँ देख सकते हैं.
शायद कयास लगाए जा रहे हैं कि वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन ऐसा ही हो सकता है.
ये इमेज भी कुछ समय पहले सामने आई थी, जो कि स्मार्टफ़ोन के बारे में बहुत कुछ बयान कर रही थी.