महंगे से महंगे फोन को मात दे रहे हैं बजट में आने वाले 48MP, 64MP, 108MP कैमरा वाले ये फोन

द्वारा Aafreen Chaudhary | अपडेटेड May 19 2022
महंगे से महंगे फोन को मात दे रहे हैं बजट में आने वाले 48MP, 64MP, 108MP कैमरा वाले ये फोन

64MP कैमरा वाले ये फोंस बाज़ार में ट्रेंडिंग हैं और अगर आप एक नए स्मार्टफोन (new smartphone) की तलाश में हैं जो बढ़िया कैमरा बेनिफ़िट (camera benefit) ऑफर करता हो तो आप इन लेटेस्ट फोंस (latest phones) की लिस्ट देख सकते हैं। 2022 में ये स्मार्टफोंस आपको ज़रूर पसंद आएंगे। 2021 में ये कई स्मार्टफोंस (smartphones) लॉन्च हुए थे और अब भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। स्मार्टफोंस (smartphones) में 64MP का कैमरा (camera) दिया गया है। 

महंगे से महंगे फोन को मात दे रहे हैं बजट में आने वाले 48MP, 64MP, 108MP कैमरा वाले ये फोन

Vivo V23 5G

Vivo V23 में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा से लैस है और सेल्फी के लिए फोन में 50MP + 8MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 4200mAh की बैटरी दी गई है और यह मीडियाटेक डिमेन्सिटी 920 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। 

महंगे से महंगे फोन को मात दे रहे हैं बजट में आने वाले 48MP, 64MP, 108MP कैमरा वाले ये फोन

Xiaomi Mi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge

दोनों फोंस में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1,080 x 2,400 पिक्सल का रेजोल्यूशन ऑफर करती है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, डिवाइस 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 nits ब्राइटनेस, गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और फ्रंट पर पंच होल दिया जाएगा। फोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेन्सिटी 920 SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

Xiaomi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। डिवाइस में 108MP का मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा (120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू) और 2MP मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। Xiaomi 11i HyperCharge में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Xiaomi 11i में 5,160mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस एंडरोइड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करते हैं। शाओमी का कहना है कि डिवाइसेज़ को आगे MIUI 13 अपडेट मिलेगा।

महंगे से महंगे फोन को मात दे रहे हैं बजट में आने वाले 48MP, 64MP, 108MP कैमरा वाले ये फोन

Xiaomi Redmi Note 10S

Redmi Note 10S 6.43-इंच AMOLED पैनल के साथ आता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स है। इस हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो जी95 चिपसेट है। इसमें एआरएम माली- जी76 एमसी4 जीपीयू है। यह डिवाइस 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।

Redmi Note 10S मॉडल का कैमरा फीचर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 64MP प्राइमरी शूटर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस है। फ्रंट कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है।

महंगे से महंगे फोन को मात दे रहे हैं बजट में आने वाले 48MP, 64MP, 108MP कैमरा वाले ये फोन

OPPO Reno6 5G

Oppo Reno 6 5G को कलर OS 11.3 पर आधारित एंडरोइड 11 पर लॉन्च किया गया है। फोन में 6.43 इंच की फुल HD+ फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन ऑफर करती है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। Oppo Reno 6 मीडियाटेक डिमेन्सिटी 900 SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा मैक्रो कैमरा मौजूद है। Oppo Reno 6 5G के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो डिस्प्ले पर टॉप लेफ्ट कोर्नर में मौजूद है।

महंगे से महंगे फोन को मात दे रहे हैं बजट में आने वाले 48MP, 64MP, 108MP कैमरा वाले ये फोन

Xiaomi Mi 11T Pro 5G

Xiaomi 11T Pro को मेटल और ग्लास बिल्ड दिया गया है और इसकी मोटाई 8.8mm है और इसका वज़न 204 ग्राम है। फोन को IP53 रेटिंग दी गई है जो इसे डस्ट और स्प्लेश प्रुफ बनाता है। डिवाइस में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और इसे डोलबी विजन और HDR10+ प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस को गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है।

Xiaomi 11T Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (triple camera) दिया गया है जिसमें एक 108MP कैमरा, एक 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 5MP मैक्रो कैमरा शामिल है। यह 30FPS पर 8K रिकॉर्डिंग और 60FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग कर सकता है। फोन के फ्रंट पर 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

महंगे से महंगे फोन को मात दे रहे हैं बजट में आने वाले 48MP, 64MP, 108MP कैमरा वाले ये फोन

Samsung Galaxy M32

सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी (Samsung Galaxy M32 5G) स्मार्टफोन में 6.5 इंच का Infinity वी-डिस्प्ले है। यह एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। Samsung Galaxy M32 5G फोन नॉच के साथ लाया गया है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 270ppi है। स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60Hz को देखते हुए। स्क्रीन सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 शामिल है। 

Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप है। फोन के पिछले हिस्से पर मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। फोन का पिछला हिस्सा 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5-मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

महंगे से महंगे फोन को मात दे रहे हैं बजट में आने वाले 48MP, 64MP, 108MP कैमरा वाले ये फोन

Samsung Galaxy M52 5G

फोन एंडरोइड आधारित 1 UI पर चलता है। इसमें 6.7इंच की FHD+ AMOLED+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। गैलेक्सी M52 5G में 6GB रैम दी गई है और फोन ऑक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है। 

सैमसंग गैलेक्सी M52 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें F / 1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। कैमरा सेटअप में F / 2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी व विडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में F / 2.2 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। 

महंगे से महंगे फोन को मात दे रहे हैं बजट में आने वाले 48MP, 64MP, 108MP कैमरा वाले ये फोन

Realme 8 Pro

इस फोन में 6.4 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है और यह स्नैपड्रैगन 720G SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB LPDDR4X के साथ पेयर किया गया है और फोन में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिल रही है। डिवाइस के बैक पर चार कैमरा मिल रहे हैं जिसमें एक 108MP Samsung HM2 प्राइमरी सेन्सर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP B&W लेंस है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 16MP का Sony IMX471 सेन्सर दिया गया है।

महंगे से महंगे फोन को मात दे रहे हैं बजट में आने वाले 48MP, 64MP, 108MP कैमरा वाले ये फोन

Realme GT Master Edition 5G

Realme का यह फोन Android 11 आधारित Realme UI 2.0 के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। साथ ही रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर और 8GB तक रैम के साथ आता है। यूजर्स डायनेमिक रैम को 5GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।

फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी है। साथ ही फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा Sony IMX615 सेंसर है। फोन को पावर देने के लिए 4300mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

महंगे से महंगे फोन को मात दे रहे हैं बजट में आने वाले 48MP, 64MP, 108MP कैमरा वाले ये फोन

Samsung Galaxy F62

स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD+ sAMOLED+ इंफिनिटी-O डिस्प्ले मिल रही है। डिवाइस की बड़ी डिस्प्ले कोंटेंट देखने या गेमिंग के लिए एक बढ़िया विकल्प है। डिस्प्ले के राइट टॉप पर छोटा पंच-होल कट-आउट दिया गया है जिसमें फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिस्प्ले को 110% का NTSC कलर गेमुट और 420 Nits की ब्राइटनेस दी गई है। 

Samsung Galaxy F62 में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। डिवाइस में 64MP Sony IMX 682 का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है और साथ ही इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5MP का मैक्रो कैमरा और 5MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। फोन को कंपनी के सिंगल टेक फीचर के साथ उतारा गया है।

महंगे से महंगे फोन को मात दे रहे हैं बजट में आने वाले 48MP, 64MP, 108MP कैमरा वाले ये फोन

iQOO Z3

iQOO Z3 में क्वालकॉम 768G प्रोसेसर, 7nm निर्माण प्रक्रिया और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। प्राइम कोर की मुख्य फ्रीक्वेंसी को 765Gकी तुलना में 2.4Ghz से 2.8Ghz में अपग्रेड किया गया है, सीपीयू और जीपीयू के प्रदर्शन में 765G की तुलना में 450000+ के एंटुटु स्कोर के साथ 15% की वृद्धि हुई है।

प्रभावशाली 64MP ट्रिपल रियर कैमरे से सुसज्जित- Z3 GW3 सेंसर और f/1.79 अपर्चर द्वारा सपोर्टेड 64MP मुख्य कैमरे से लैस है, जो सभी परिदृश्यों के लिए शानदार चित्र गुणवत्ता प्रदान करता है। iQOO Z3 में 120° व्यापक दृश्य के लिए 8MP लेंस और 4cm क्लोजअप शॉट्स को कैप्चर करने के लिए सुपर मैक्रो लेंस है, जो उपयोगकर्ताओं को एक बेजोड़ फोटोग्राफी अनुभव प्रदान करता है।

महंगे से महंगे फोन को मात दे रहे हैं बजट में आने वाले 48MP, 64MP, 108MP कैमरा वाले ये फोन

Realme 8

realme 8 में 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन एंडरोइड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। बैटरी की बात करें तो फोन 5000mAh की दमदार बैटरी से लैस है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए डिवाइस क्वाड कैमरा से लैस है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस सपोर्ट मिल रहा है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

महंगे से महंगे फोन को मात दे रहे हैं बजट में आने वाले 48MP, 64MP, 108MP कैमरा वाले ये फोन

Realme 8s 5G

Realme 8s एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है, लेकिन इसमें 128GB इनबिल्ट स्टोरेज यूनिफॉर्म है। फोन में 13GB तक की डायनेमिक रैम है, साथ ही 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। रियलमी 8एस में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 फीसदी है। दाईं ओर पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। Realme 8s Android 11-आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। 

महंगे से महंगे फोन को मात दे रहे हैं बजट में आने वाले 48MP, 64MP, 108MP कैमरा वाले ये फोन

ये 18 वेब सीरीज़ और फिल्में बताती हैं सच्ची कहानियां, क्या आपने देखी हैं सारी, ये है पूरी लिस्ट-यह भी पढ़ें

भारत के इन 13 शहरों को सबसे पहले मिल सकता है 5G नेटवर्क, क्या आपका शहर भी है लिस्ट में-यह भी पढ़ें