Asus Zenfone Zoom S की कीमत 26999 रुपये है. ये फोन Asus का अब तक का बेस्ट ज़ूम फोन है.
कैमरा
Asus Zenfone Zoom S का कैमरा काफी शानदार है. इसमें 12MP का डुअल रियर कैमरा मौजूद है. प्राइमरी कैमरा f/1.7 के साथ है जबकि सेकेंडरी कैमरा ऑप्टिकल ज़ूम के लिए इस्तेमाल होता है. लो लाइट में भी कैमरे से तस्वीर अच्छी आती है. कलर बैलेंस भी अच्छा है. HDR मोड मौजूद है. इस फोन का 13MP का फ्रंट कैमरा भी काफी अच्छा है. ये नॉर्मल मोड में भी बेहतरीन तस्वीरें खींचता है.
बिल्ड एंड डिजाइन
Asus Zenfone Zoom S की बनावट अच्छी और आकर्षक है. ये मेटालिक बॉडी फोन है. फोन में कनेक्टिविटी एंटीना प्लास्टिक से बना है. मेटल बॉडी और प्लास्टिक के कलर में फर्क है, जो थोड़ा अजीब दिखता है. इसके अलावा बाकी बटन और फिंगरप्रिंट स्कैनर सही जगह मौजूद हैं.
डिस्प्ले
फोन में 5.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो काफी अच्छा और ब्राइट है. व्यूइंग एंगल भी बेहतर है. आप सेटिंग में जाकर फॉन्ट और डिस्प्ले साइज भी बजल सकते हैं.
UI
Asus Zenfone Zoom S के UI की बात करें तो इसमें भी ZenUI मौजूद है, लेकिन ये फास्ट और रिस्पॉन्सिव है. एनिमेशन स्पीड भी बेहतर है.
बैटरी
इस फोन की बैटरी काफी अच्छी है. इसमें 5000mAH की बैटरी है, जो बहुत इंप्रेसिव है. कंपनी ने स्लीम फोन में बड़ी बैटरी का इस्तेमाल काफी अच्छे से किया है.
रैम एंड स्टोरेज
Asus ZenFone Zoom S में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है. इंटरनल स्टोरेज का आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए एक्पैंड कर सकते हैं. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर काम करता है.
परफॉर्मेंस
Asus Zenfone Zoom S की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस रेंज में ये बेस्ट फोंस में से तो नहीं है लेकिन बेहतर है. इस फोन का परफॉर्मेंस अच्छा है. हां अगर कैमरा आपकी प्रमुखता है तो ये फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प है.