इन-पिक्चर्स: आसुस ज़ेनफोन ज़ूम

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Jan 25 2016
इन-पिक्चर्स: आसुस ज़ेनफोन ज़ूम

आसुस ने हाल ही में अपना सबसे बढ़िया कैमरा फोन भारतीय बाज़ारों में उतारा है. इस स्मार्टफ़ोन को आगरा में हुए एक इवेंट में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन को एक और भी शानदार प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है. लेकिन इसे अपने कैमरा में लिए ज्यादा पसंद किया जा रहा है. आइये एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन पर आखिर कैसा है ये स्मार्टफ़ोन...

इन-पिक्चर्स: आसुस ज़ेनफोन ज़ूम

आइये एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन के शानदार स्पेक्स पर...

डिस्प्ले: 5.5-इंच 1080p

प्रोसेसर: इंटेल एटम Z3590

रैम: 4GB

स्टोरेज: 128GB

बैटरी: 3000mAh

कैमरा: 13MP, OIS, 3X optical zoom, 12X digital zoom

इन-पिक्चर्स: आसुस ज़ेनफोन ज़ूम

इस स्मार्टफ़ोन में एक एल्युमीनियम का चैसिस है और यहाँ आप इन्हें अलग अलग रूप में देख सकते हैं.

इन-पिक्चर्स: आसुस ज़ेनफोन ज़ूम

डिस्प्ले के ऊपर की ओर, इस स्मार्टफ़ोन में इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह एक 5MP का वाइड-व्यू कैमरा है और यह आपको एक शानदार सेल्फी लेने का मौका देता है.

इन-पिक्चर्स: आसुस ज़ेनफोन ज़ूम

पहले के आसुस फ़ोन की तरह ही इस स्मार्टफ़ोन में भी तीन नेविगेशन कीस दी गई हैं. जैसा कि आप यहाँ देख सकते हैं.

इन-पिक्चर्स: आसुस ज़ेनफोन ज़ूम

स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की एक शानदार व्युविंग एंगल वाली डिस्प्ले दी गई है. जो गोरिला ग्लास 4 से प्रोटेक्टेड है.

इन-पिक्चर्स: आसुस ज़ेनफोन ज़ूम

फ़ोन की साइड्स को एक प्रीमियम लुक दिया गया है. इसके साथ ही इसमें एक 3.5mm का हेडफ़ोन जैक भी मौजूद है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में माइक्रो-USB जैक भी दिया गया है.

इन-पिक्चर्स: आसुस ज़ेनफोन ज़ूम

फ़ोन के दायीं ओर शानदार और बिजी सा दिखने वाला लुक है. यहाँ आपको फ़ोन के सभी बटन देखने को मिल जायेंगे जैसे पॉवर, वॉल्यूम रॉकर और शटर और रिकॉर्ड बटन भी.

इन-पिक्चर्स: आसुस ज़ेनफोन ज़ूम

फ़ोन आपको एक लेदर बेक के साथ मिल रहा है जो देखें में इसे काफी शानदार और आकर्षक लुक प्रदान कर रहा है.

इन-पिक्चर्स: आसुस ज़ेनफोन ज़ूम

फ़ोन में 13MP का शानदार कैमरा मिल रहा है जिसमें OIS, 3X optical zoom, 12X digital zoom मौजूद है.

इन-पिक्चर्स: आसुस ज़ेनफोन ज़ूम

फ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर आधारित आसुस के जेन UI पर काम करता है.