कम्प्युटैक्स 2015 में, आसुस ने आधिकारिक तौर पर अपने ज़ेनफोन सेल्फी की घोषणा की है. यह स्मार्टफ़ोन सेल्फी प्रेमियों के ख़ास कहा जा सकता है. आइये जानते हैं इस स्मार्टफ़ोन के बारे में आगे की स्लाइड्स में...
आसुस ज़ेनफोन सेल्फी
स्पेक्स
एसओसी: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615
रैम: 2/4 GB
स्टोरेज: 16/32/64 GB
कैमरा: 13 मेगापिक्सेल रियर और 13 मेगापिक्सेल फ्रंट
ओएस: एंड्राइड लोलीपॉप
आसुस ज़ेनफोन सेल्फी में 5.5-इंच की 1080 पिक्सेल डिस्प्ले है.
इसका डिजाईन हाल ही लॉन्च हुए आसुस ज़ेनफोन 2 से काफी मिलता जुलता है. और इसका पॉवर बटन इसके टॉप पर है.
इसके साथ ही अगर बात करें इसके वॉल्यूम रॉकर की तो इन्हें अब भी पीछे ही रखा गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसके दोनों कैमरा में लेज़र ऑटोफोकस के साथ साथ ड्यूल-टोन LED फ़्लैश है.
आसुस ज़ेनफोन सेल्फी में आपको विभिन्न बैक ऑप्शन्स मिल रहे हैं, जैसा कि बिलकुल ज़ेनफोन 2 में हमें देखने को मिला था वह भी बहुत से बैक रंगों के साथ उपलब्ध था.
यह नया स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप 5.0 के साथ कस्टम यूआई पर चलता है. इसके साथ ही इसमें क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको एड्रेनो 405 GPU भी मिल रहा है.
इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है. इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है साथ ही यह आपको f2.2 अपर्चर, 24mm वाइड एंगल लेंस और 88 डिग्री वाइड एंगल सपोर्ट के साथ मिल रहा है.
आसुस ज़ेनफोन 2 की तरह ही इस स्मार्टफ़ोन में भी कई वैरिएंट्स आपको मिलेंगे. जैसे 3GB और 4GB रैम और 16GB, 32GB और 64GB स्टोरेज.
यहाँ आप आसुस ज़ेनफोन सेल्फी की कुछ और तसवीरें देख सकते हैं...