आसुस ने अपने नए ज़ेनफोन 3 के तीन नए स्मार्टफ़ोन को कंप्युटेक्स 2016 में लॉन्च किया है, ये स्मार्टफोंस आसुस ज़ेनफोन 3, ज़ेनफोन 3 डीलक्स और ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा हैं. आइये बाकी दो से पहले जानते हैं आसुस के ज़ेनफोन 3 स्मार्टफ़ोन के बारे में... आगे की स्लाइड्स में आप इस स्मार्टफ़ोन के बारे में जान सकते हैं.
इन स्मार्टफोंस में सबसे स्टैण्डर्ड वर्ज़न में 2.5D गोरिला गिलास से लैस 5.5-इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम का स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
यहाँ आप स्मार्टफ़ोन में मौजूद ऑडियो जैक को देख सकते हैं.
इसके अलावा इसमें 16MP का प्राइमरी कैमरा आसुस की ट्रिटेक तकनीक के साथ दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको ऑटोफोकस, PDAF दिया गया है. बता दें कि कैमरा में आपको 4-एक्सिस OIS फीचर भी मिल रहा है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 249 डॉलर यानी Rs. 16,700 से शुरू होती है.
यहाँ आप इसके पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन्स को देख सकते हैं जो फ़ोन के दायीं ओर दिए गए हैं.
यहाँ आप स्पीकर ग्रिल्स और USB पोर्ट को देख सकते हैं.
फ़ोन की डिस्प्ले और इसके नेविगेशन बटन्स की बात करें तो काफी बढिया हैं आप यहाँ उन्हें देख सकते हैं.