आसुस फ़ोनपैड 7: ओवरव्यू [प्रमोशनल]

द्वारा Promotion | अपडेटेड Jul 13 2015
आसुस फ़ोनपैड 7: ओवरव्यू [प्रमोशनल]

अगर वर्त्तमान में आप एक 7-इंच की अफोर्डेबल टैबलेट खरीदने की योजना बना रहे हैं, और बाज़ार में मौजूद बहुत से टैबलेट्स को देखकर आप कंफ्यूज हो गए हैं कि कौन सा चुने और कौन सा नहीं...तो हम आपकी यह दुविधा समाप्त कर देते हैं. इन सभी में से आसुस का फ़ोनपैड अपने आप में एक अनोखा टैबलेट है जिसका डिजाईन काफी बढ़िया है, और साथ ही इसकी परफॉरमेंस का जवाब नहीं है. आइये इस टैबलेट पर एक नज़र डालते हैं.

आसुस फ़ोनपैड 7: ओवरव्यू [प्रमोशनल]

आसुस का यह फोनपैड 7 FE170CG आपको Rs. 8,000 के आसपास मिल जाएगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस टैबलेट के डिजाईन ने काफी नयापन और यह पहले से काफी बेहतर दिखता है. इसके पीछे की ओर टेक्सचर होने के कारण इसे केरी करना और पकड़ना काफी आसान है.

आसुस फ़ोनपैड 7: ओवरव्यू [प्रमोशनल]

अगर इसकी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 7-इंच की डिस्प्ले 1024x600 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है.

आसुस फ़ोनपैड 7: ओवरव्यू [प्रमोशनल]

इसके साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी दिया गया है. जो 720p एचडी वीडियोस रिकॉर्ड करने में सक्षम है.

आसुस फ़ोनपैड 7: ओवरव्यू [प्रमोशनल]

इस टैबलेट में आपको ड्यूल-सिम स्लॉट मिल रहे हैं और यह माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है, इसके साथ ही इसके माध्यम से आप इसकी मेमोरी में 64GB का इजाफा कर सकते हैं. यह सभी स्लॉट्स आपको इस टैबलेट के बायीं और आसानी से दिख जायेंगे. 

आसुस फ़ोनपैड 7: ओवरव्यू [प्रमोशनल]

अगर इसके दूसरे वर्ज़न को देखे तो यह देखने में पहले से काफी बेहतर लग रहा है. यह FE171CG है इसमें आपको 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी भी मिल रहा है. इसके साथ साथ इसकी कीमत में भी थोडा अंतर देखने को मिलता है, इसकी कीमत Rs. 10,000 के आसपास है.

आसुस फ़ोनपैड 7: ओवरव्यू [प्रमोशनल]

FE171CG के अगर डिजाईन की बात करें तो यह पहले वाले से काफी बेहतर है. साथ ही इसकी मेमोरी और स्टोरेज में भी अंतर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही बता दें कि इसे आप आसानी से एक हाथ से हैंडल कर सकते हैं.

आसुस फ़ोनपैड 7: ओवरव्यू [प्रमोशनल]

इसकी दायीं और अगर देखें तो आपको इसके पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन्स मिल जायेंगे. इसके साथ ही जैसा कि हमने FE170CG में देखा था, इसमें भी एक ड्यूल-सिम स्लॉट है.

आसुस फ़ोनपैड 7: ओवरव्यू [प्रमोशनल]

इसके बायीं ओर एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है और अगर इसकी बैक पर ध्यान दें तो कंपनी द्वारा इसे एक सॉफ्ट टच दिया गया है. जो इस टैबलेट को एक बढ़िया ग्रिप प्रदान करता है.

आसुस फ़ोनपैड 7: ओवरव्यू [प्रमोशनल]

इसके साथ साथ इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस से लैस एक रियर कैमरा भी है, जो 1080p की विडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

आसुस फ़ोनपैड 7: ओवरव्यू [प्रमोशनल]

आपको बता दें कि दोब्नों ही टैबलेट इंटेल एटम Z2520 प्रोसेसर से लैस है. जो इनकी परफॉरमेंस पर ध्यान देते हैं. इसके साथ ही बता दें कि इनमें 1.2GHz और टू हाइपर-थ्रेडेड कोर्स के साथ फोर थ्रेड्स भी हैं. जो इसके दिन भर के कार्यों को बढ़ी कुशलता से करवाने का काम करते हैं.

आसुस फ़ोनपैड 7: ओवरव्यू [प्रमोशनल]

ये दोनों ही टेबलेट्स आसुस के कस्टम यूआई पर चलते हैं. जो बढ़िया तो है ही साथ ही आपको कई पहले से लोडेड ऐप्स के साथ मी रहा है जैसे डू इट लेटर और सुपरनोट जिनके माध्यम से आप कई काम आसानी से कर सकते हैं.