भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में हर महीने हम कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होते देखते हैं और नवम्बर 2020 की शुरुआत के साथ ही नए फोंस के लॉन्च का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप भविष्य में एक नया स्मार्टफोन लेने वाले हैं तो आप इन अपकमिंग फोंस के बारे में जानकारी एक बार ज़रूर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं जल्द भारत में एंट्री लेने वाले इन फोंस के बारे में...
Redmi Note 10 Pro
Redmi Note 10 Pro फोन के बारे में रूमर्स सामने आ चुके हैं। आगामी फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले, क्वाड कैमरा सेटअप और ओक्टा-कोर प्रॉसेसर मिल सकता है। डिवाइस में 5100 mAh बैटरी के फोंस मिलने की संभावना है। इसके अलावा फोन को 6GB रैम के साथ पेयर किया जा सकता है।
Vivo V20 Pro
Vivo V20 Pro के स्पेक्स की बात करें तो यह FuntouchOS 11 पर काम करता है। डिवाइस में 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। फोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G SoC द्वारा संचालित होगा और इसे 8GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा। Vivo के इस फोन में 128GB स्टोरेज मिल रहा है।
फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 33W FlashCharge फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है। कनैक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लुटूथ, GPS/ A-GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट मिलेगा। फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया जाएगा।
OnePlus Nord N10 5G
OnePlus Nord N10 5G एंडरोइड पर आधारित OxygenOS 10.5 पर काम करता है और इसमें 6.49 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 5G SoC और 6GB रैम से लैस है। फोन के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें एक कैमरा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर है दूसरा सेन्सर 119 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस है। कैमरा सेटअप में एक मैक्रो और एक मोनोक्रोम सेन्सर भी मिल रहा है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
OnePlus Nord N10 5G में 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो Warp Charge 30T सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी मिल रहे हैं।
Vivo iQOO Z1x
Vivo iQOO Z1x में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है और यह 5000mAh बैटरी से लैस है। डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा, 6GB रैम और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
Realme X7 Pro
Realme X7 Pro मोबाइल फोन पर गौर करें तो आपको बता देते है कि इसमें आपको एक 6.55-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको ओक्टा-कोर Dimensity 1000+ प्रोसेसर मिलेगा। इस मोबाइल फोन में आपको एक 4500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसमें कंपनी की ओर से 65W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।
Redmi Note 10 5G
Note 10 सीरीज़ की बात करें तो दोनों मॉडल चीनी बाज़ार में पेश किए जा सकते हैं। एक फोन Redmi Note 10 5G हो सकता है जो स्नैपड्रैगन 750G चिप से लैस होगा। Redmi Note 10 Pro 5G मीडियाटेक Dimensity 820 चिप से लैस होगा जो गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा। Dimensity 820 एक 5जी चिपसेट है जो चीन के बाज़ार पर ही बंधा है।
Realme V5
Realme V5 में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 90Hz की हाई रिफ्रेश रेट स्प्पोर्ट करती है और इसे गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। डिस्प्ले के टॉप पर पंच-होल कटआउट दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है।
V5 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है और डिवाइस 5,000mAh की बैटरी के साथ आया है जिसे 30W फास्ट चार्जिंग दी गई है।
Redmi K30 Ultra
Redmi K30 Ultra मोबाइल फोन को एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन में आपको मीडियाटेक Dimensity 1000+ प्रोसेसर और 8GB तक की रैम मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको 512GB तक की स्टोरेज भी मिल रही है।
फोन में आपको एक 4500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो 33W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Mi 11 Pro
Mi 11 Pro में 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलेगी और डिवाइस क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जिसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है। इसके अलावा, फोन में 12GB रैम भी मिलेगी।
Realme Q2
Realme Q2 फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। फोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा और डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा, फोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में 4GB रैम और मीडियाटेक प्रॉसेसर मिलने की संभावना है।