एप्पल, शाओमी, वनप्लस के नए लॉन्च हुए फोंस ने बनाया दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

द्वारा Aafreen Chaudhary | अपडेटेड Apr 04 2022
एप्पल, शाओमी, वनप्लस के नए लॉन्च हुए फोंस ने बनाया दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

अप्रैल की शुरुआत हो गई है और स्मार्टफोन बाज़ार में पिछले महीने कई फोंस लॉन्च हो चुके हैं। अगर आप इस महीने कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो Apple, OnePlus, Samsung, Oppo, Xiaomi, Realme और iQoo की ओर से बहुत से ऐसे फोंस हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं। ये सभी फोंस अलग-अलग कीमतों में आए हैं और खास स्पेक्स व फीचर्स ऑफर करते हैं। 

यह भी पढ़ें: PAN card फ्रॉड में फंसे राजकुमार राव, बचे रहने के लिए अपनाएं ये बातें

एप्पल, शाओमी, वनप्लस के नए लॉन्च हुए फोंस ने बनाया दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

Apple iPhone SE (2022)

A15 Bionic प्रॉसेसर द्वारा संचालित iPhone SE लिस्ट में सबसे पहले शामिल है। डिवाइस में 12MP ƒ/1.8 अपर्चर कैमरा ऑफर करता है। iPhone SE (2022) iOS 15 पर काम करता है और यह 5G कनेक्टिविटी के साथ आया है। 

एप्पल, शाओमी, वनप्लस के नए लॉन्च हुए फोंस ने बनाया दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

OnePlus 10 Pro 5G

वनप्लस 10 प्रो दूसरी पीढ़ी के हैसलब्लैड ट्यूनिंग के साथ आता है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरों के लिए 10-बिट नेचुरल कलर कैलिब्रेशन शामिल है, इसके अलावा इसमें आपको डीसीआई-पी3 कलर गैमट का सपोर्ट भी मिल रहा है। इसके 150 डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा में एक फिश-आई मोड सुपपोरती भी आता है, 30x डिजिटल जूम के साथ फोन मीन एक 50MP टेलीफोटो सेंसर, इस पर OIS दिया गया है और मेन कैमरा 4 8MP सेंसर, 12-बिट RAW + आउटपुट मोड, मूवी मोड (LOG फॉर्मेट में वीडियो), लॉन्ग एक्सपोजर शूटिंग मोड, 3 कलर स्टाइल (Serenity, Radiance, और Emerald), और Hasselblad प्रो मोड आपको आईएसओ और व्हाइट बैलेंस जैसी चीजों को ठीक करने की अनुमति देता है।

एप्पल, शाओमी, वनप्लस के नए लॉन्च हुए फोंस ने बनाया दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

Samsung Galaxy A73 5G

Samsung Galaxy A73 5G को 8 अप्रैल को लॉन्च किया जाना है। सैमसंग गैलेक्सी A73 5G (Samsung Galaxy A73 5G) में 6.7 इंच की FHD डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल होगा। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी और इसे कोर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दिया जाएगा। फोन एंडरोइड 12 (android 12) पर काम करेगा। Samsung Galaxy A73 5G ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम का साथ दिया जाएगा। डिवाइस में 128GB और 256GB स्टोरेज मिलेगा जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस तीन रंगों Awesome Mint, Awesome Grey और Awesome White में आएगा।

यह भी पढ़ें: घर बैठे OTT पर देखना है कुछ नया, तो इस हफ्ते कॉमेडी से लेकर बायोपिक तक के विकल्प हैं मौजूद

एप्पल, शाओमी, वनप्लस के नए लॉन्च हुए फोंस ने बनाया दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

iQoo Z6 5G

iQOO Z6 5G ड्यूल सिम वाला फोन है जो एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित फनटच OS 12 पर काम करता है। डिवाइस में 6.58 इंच की FHD+ स्क्रीन दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। स्मार्टक्फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।

एप्पल, शाओमी, वनप्लस के नए लॉन्च हुए फोंस ने बनाया दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

Samsung Galaxy A53

सैमसंग का यह मिड-रेंज स्मार्टफोन एक्सिनोस 1280 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जिसे 6GB/8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। स्मार्टफोन एंडरोइड 12 (android 12) OS पर काम करता है और फोन में 64MP क्वाड-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन को वॉटर-रेस्टीस्टंट डिज़ाइन दिया गया है। फोन में 5000 mAh की बैटरी मिल रही है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

एप्पल, शाओमी, वनप्लस के नए लॉन्च हुए फोंस ने बनाया दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

Samsung Galaxy A13

सैमसंग गैलेक्सी ए13 (Samsung Galaxy A13) में 6.6 इंच का एफएचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। फोन को पॉवर देना 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह डिवाइस Android 12 पर आधारित सैमसंग के लेटेस्ट वन UI 4.1 पर चलता है।

एप्पल, शाओमी, वनप्लस के नए लॉन्च हुए फोंस ने बनाया दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

Poco X4 Pro 5G

Poco ने स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 nits की पीक ब्राइटनेस, गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आई है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन के बैक पर 64MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जो 8MP 118 डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा ऑफर करेगा और डिवाइस में एक 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम, 128GB UFS 2.2 स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

एप्पल, शाओमी, वनप्लस के नए लॉन्च हुए फोंस ने बनाया दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

Oppo K10

Oppo K10 में 6.59 इंच की 1080p IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसे होल पंच कट-आउट दिया गया है। ओप्पो ने किसी स्क्रीन प्रोटेक्शन की बात नहीं की है। फोन स्नैपड्रैगन 680 चिप द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है जिसे बढ़ाया जा सकता है। साथ ही ओप्पो फोन में ही आपको 5GB रैम एक्सपेन्शन की सुविधा दे रहा है। इसके अलावा, डिवाइस एंडरोइड (Android) 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

 

एप्पल, शाओमी, वनप्लस के नए लॉन्च हुए फोंस ने बनाया दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

Redmi 10

बजट स्मार्टफोन के तौर पर रेडमी 10 (Redmi 10) को पोलीकार्बोनेट बैक दिया गया है। फोन के बैक पर बड़ा कैमरा मॉड्यूल है जिसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है और डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है। Redmi 10 के कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.8 है और फोन में एक 2MP पोर्टरेट कैमरा दिया गया है।  

 

एप्पल, शाओमी, वनप्लस के नए लॉन्च हुए फोंस ने बनाया दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

Redmi Note 11 Pro

Redmi Note 11 Pro मीडियाटेक हीलियो G96 SoC द्वारा संचालित है और फोन को बड़े वेरिएंट जैसी ही डिस्प्ले, बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP का मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और दो 2MP के डेप्थ और मैक्रो सेन्सर मिल रहे हैं। फोन एंडरोइड 11 (android 11) पर आधारित MIUI 13 पर काम करता है।

 

एप्पल, शाओमी, वनप्लस के नए लॉन्च हुए फोंस ने बनाया दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

Redmi Note 11 Pro+ 5G

Redmi Note 11 Pro+ 5G सबसे प्रीमियम फोन है। फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है जो 5जी नेटवर्क सपोर्ट करता है।

Redmi Note 11 Pro+ फोन के बैक पर 108MP Samsung HM2 सेन्सर दिया गया है। ट्रिपल कैमरा में 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा  मिल रहा है। फोन में स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm हैडफोन जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।