इस बहुत बड़ी और तेज़ी बढती दुनिया में सब कुछ एक दूसरे के साथ कनेक्टेड है, लेकिन एक बड़ी ख़ुशी की बात यह है कि आप अपने मोबाइल द्वारा बहुत सारे ऐसे डाटा को सुरक्षित रख पाते हैं जो बहुत ही गोपनीय और सेंसिटिव है. लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि जब बात मोबाइल में आपकी प्राइवेसी उतनी सुरक्षित नहीं है जितनी होनी चाहिए. लेकिन एक खुशखबरी यहाँ आपके लिए यह भी है कि आपके मोबाइल की सुरक्षा के लिए आपको बहुत से प्राइवेसी ऐप आसानी से मिल जाते हैं. जो आपके मोबाइल डाटा को सुरक्षित रखते हैं. ऐसा ही एक ऐप Leo Privacy है, आइये जानते हैं इस ऐप के बारे में विस्तार से... आगे की स्लाइड्स में आप इसके बारे में जान पाएंगे.
जैसे ही आप इस ऐप को स्टार्ट करते हैं, यह आपको सीधा लॉग इन पेज पर न ले जाकर तीन मेन फीचर्स पर ले जाता है- प्राइवेसी स्कैनिंग, एंटी-थेफ़्ट, और एंटी हरासमेंट. यहाँ एक मेन फीचर और है जो है वाई-फाई सिक्यूरिटी, जिसे आप डैशबोर्ड पर जाकर देख सकते हैं.
इससे पहले कि आप शुरू करें, ऐप आपसे एक लॉक पैटर्न या पिन कोड के लिए पूछता है. इसके साथ ही आपको इसके बाद एक सिक्यूरिटी क्वेश्चन का जवाब देना होता है.
यह इस ऐप का डैशबोर्ड है. यह आपको करंट प्राइवेसी स्टेटस के बारे में बताता है (उन सभी चार फीचर्स की जो हमने पहले बता दिए हैं).
ऐप लॉक
क्या आप जानते हैं कि यह ऐप एक ट्रोजन हॉर्स की तरह आपके प्राइवेट डाटा पर नज़र रखने के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है? इस ऐप लॉक के माध्यम से आप अपने प्राइवेट डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं.
वाई-फाई सिक्यूरिटी
आपके वाई-फाई सिक्यूरिटी को ध्यान में रखकर यह ऐप मल्टी-मोड कंपाउंड अल्गोरिथम का इस्तेमाल करता है. इसके साथ ही यह अपने आप ही गलत ओं को पहचान लेता है जो आपकी सुरक्षा में सेंध लगा सकते हैं.
हरास इंटर (एंटी-हरासमेंट)
किसी भी व्यक्ति को फिशिंग कॉल्स पसंद नहीं है, इसके साथ ही ज्यादातर फोंस में कॉलर को ब्लैकलिस्ट करने की भी सुविधा नहीं मिलती है. इस और आपको इस ऐप के इस फीचर से काफी मदद मिल जायेगी.
एंटी-थेफ़्ट
इस फीचर के माध्यम से आप अपने खोये या चोरी हुए फ़ोन पर भी नज़र रख सकते हैं. इसके साथ ही आप सभी ऐप्स को लॉक कर सकते हैं.
इसके अलावा इस ऐप का सबसे बढ़िया फीचर यह है कि आपको इसमें आपकी प्राइवेसी के लिए सेफ बॉक्स भी मिल रहा है, जैसे आप अपनी कोई पर्सनल इमेज और विडियो भी एक पासवर्ड के माध्यम से लॉक कर सकते हैं.
इसके अलावा, इस ऐप में एक डाटा मॉनिटर के साथ एक बैटरी मॉनिटर भी है, जो आपको आपके ऐप कितनी बैटरी की खपत कर रहे हैं के बारे में निरंतर बताता रहता है.