गूगल का एंड्राइड मार्शमैलो 6.0 आ गया है. अब यह सभी स्मार्टफोंस के लिए भी उपलब्ध हो गया है, लेकिन अभी तक यह कुछ ही स्मार्टफोंस में देखा गया है. लेकिन कहा हा जा रहा है कि इस नए एंड्राइड का अपडेट सभी स्मार्टफोंस में देखने को मिलेगा. आइये जानते हैं किन किन स्मार्टफोंस को ये नया अपडेट जल्द ही मिलने वाला है. आगे की स्लाइड्स में आप उन कंपनियों के स्मार्टफोंस के इस अपडेट के बारे में जान सकेंगे जो अभी तक इन फोंस को नहीं मिला है और जल्द ही मिलने वाला है.
नेक्सस और एंड्राइड वन डिवाइस
इस नाम के अंतर्गत आने वाले इन फोंस को जल्द ही एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट मिलने वाला है... ये फोंस इस प्रकार हैं.
डिवाइसेस:
नेक्सस 5
नेक्सस 6
नेक्सस 7 (2013)
नेक्सस 9
माइक्रोमैक्स कैनवास A1
कार्बन स्पार्कल V
स्पाइस ड्रीम यूनो
HTC
जब भी गूगल अपने नए एंड्राइड की घोषणा करता है तो उसे वह सबसे पहले इसी दय्रण लॉन्च होने वाले फोंस में दे देता है. HTC के भी एक फोन को ये अपडेट मिल चुका है और जिन्हें मिलने वाला है वो इस प्रकार है...
डिवाइसेस:
HTC वन M9+
HTC वन E9+
HTC वन ME
HTC वन E8
HTC वन M8 ऑय
HTC डिजायर 826
HTC डिजायर 820
HTC डिजायर 816
सोनी (Sony)
सोनी ने भी इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही सोनी के भी कुछ फोंस को इसका अपडेट मिल जाएगा. इन स्मार्टफोंस में मिलेगा ये अपडेट...
डिवाइसेस:
एक्सपिरिया Z5
एक्सपिरिया Z5 प्रीमियम
एक्सपिरिया Z3+
एक्सपिरिया Z3
एक्सपिरिया Z3 कॉम्पैक्ट
एक्सपिरिया Z2
एक्सपिरिया Z2 टैबलेट
एक्सपिरिया M5
एक्सपिरिया C5 अल्ट्रा
एक्सपिरिया M4 एक्वा
एक्सपिरिया C4
हॉनर
फरवरी 2016 तक हॉनर के भी इन फोंस को ये अपडेट मिल जाएगा... जानें कौन से होंगे ये डिवाइस...
डिवाइसेस:
हॉनर 4C
हॉनर 4X
हॉनर 6
हॉनर 6 प्लस
हॉनर 7
LG (एलजी)
एलजी के भी कई फोंस को ये अपडेट मिलने वाला है. हालाँकि अभी तक ये अपडेट LG G4 और G3 को ये अपडेट दिसम्बर 2015 में मिल जाएगा.
सैमसंग
सैमसंग भी अब अपने स्मार्टफोंस को ये अपडेट देने की तैयारी में लग गया है और यह भी अपने इन स्मार्टफोंस को ये अपडेट देने वाला है... आइये जानते हैं ये कौन से स्मार्टफोंस होंगे. कहा जा रहा है कि इन स्मार्टफोंस को फरवरी 2015 में ये अपडेट मिल जाएगा.
डिवाइसेस:
गैलेक्सी S6
गैलेक्सी S6 एज
गैलेक्सी S5
गैलेक्सी नोट एज
गैलेक्सी नोट5
गैलेक्सी S6 एज+
गैलेक्सी नोट 4
वनप्लस
वनप्लस के अब तक के सभी स्मार्टफोंस को ये अपडेट मिल जाएगा... ये अपडेट 2016 के पहले क्वार्टर में ये अपडेट वनप्लस के तीनों स्मार्टफोंस को मिल जाएगा.
मोटोरोला
मोटोरोला के भी इन स्मार्टफोंस को ये अपडेट मिल जाएगा. ये स्मार्टफोंस होंगे...
डिवाइसेस:
मोटो X प्ले
मोटो G (जेन 3)
मोटो टर्बो
मोटो G (जेन 2)
आसुस
आसुस ने भी यह घोषणा की है कि वह अपने स्मार्टफोंस में एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट देगा... और ये स्मार्टफोंस होंगे...
डिवाइसेस
ज़ेनफोन सेल्फी (ZD551KL)
ज़ेनफोन 2 (ZE550ML और ZE551ML)
ज़ेनफोन 2 डीलक्स (ZE551ML)
ज़ेनफोन 2 लेज़र के पांच स्मार्टफोंस- ZE500KG, ZE500KL