ट्यूरिंग फ़ोन ट्यूरिंग रोबोटिक्स इंडस्ट्रीज द्वारा बनाया एक अनोखा फ़ोन है. कंपनी का दावा है कि इस फ़ोन के माध्यम से उसने मोबाइल इंजीनियरिंग को बदल कर रख दिया है. इसके साथ ही कंपनी का यह भी कहना है कि यह दुनिया का पहला ऐसा फ़ोन है जो न तो टूट सकता है और न ही इसे हैक किया जा सकता है. आइये आगे की स्लाइड्स में इस ट्यूरिंग फ़ोन पर एक नज़र डालते हैं.
अपने इस दावे की पुष्टि करने के लिए कंपनी ने एक तरल मेटल तैयार किया है जिसका नाम लिक्विडमोफियम है जो कंपनी के द्वारा टाइटेनियम और स्टील से भी ज्यादा मज़बूत है. अगर इस फ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो फ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 801 प्रोसेसर, 3GB रैम और 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले है. इसके साथ ही या आपको तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा 16/64/128GB इसकी कीमत की शुरुआत 610 डॉलर यानी लगभग (Rs. 39,000) से शुरू होती है. अभी यह फ़ोन प्री-आर्डर के लिए तैयार है.
यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप के साथ कपल की गई AEmaeth UI पर चलता है. इसके साथ साथ फ़ोन के निर्माताओं का कहना है कि इसकी सुरक्षा के लिहाज से इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. और फ़ोन में ट्यूरिंग का अपना इमीटेशन की चिपसेट भी लगा हुआ है.
ट्यूरिंग के इंजीनियर्स ने इसकी सुरक्षा को लेकार काफी काम किया है. इस फ़ोन में 3.5mm का हेडफ़ोन जैक और एक ब्लूटूथ हैण्ड सेट इसके साथ पेअर किया है. बता दें कि माइक्रो-यूएसबी के स्थान पर इस फ़ोन में Walaaby मैगस्ट्रीम पॉवर केबल और कनेक्टर का इस्तेमाल किया गया है.
फ़ोन में 3000mAh क्षमता वाली नॉन-रिमूवेबल बैटरी भी दी गई है. इसके साथ ही फ़ोन में सबकुछ पैक करके उसे जल प्रतिरोधक बनाया गया है. इसके साथ ही इसके लिए फ़ोन को IPX8 प्रणाम पत्र भी हासिल हुआ है.
फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है.
फ़ोन अभी प्री-आर्डर के लिए तैयार है और इसके महज़ 10,000 यूनिट्स ही उपलब्ध हैं. हम आपको इस फ़ोन की कुछ और शानदार तस्वीरों के साथ छोड़े जा रहे हैं. आप इन्हें आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
यह एक बढ़िया दिखने वाला शानदार फ़ोन हैं, जैसा कि आप यहाँ देख सकते हैं यह एक बड़ा डिवाइस भी है.
इसका शार्प, और एजी डिजाईन इसे फ्लैगशिप स्मार्टफोंस से काफी अलग और कर देता है. यह एक कमाल का डिवाइस है जिसे न हो हैक किया जा सकता है और न ही गिरने पर यह टूटेगा.
इसके रंगों का चयन और फिनिश यह साफ़ कर देती है कि इसे एक ऐसी कंपनी ने बनाया है जो रोबोटिक्स पर काम करती है. यहाँ आप इसकी एक और तस्वीर देख सकते हैं.