गूगल ने हम सभी को आज आश्चर्य में डाल दिया है, गूगल ने एंड्राइड N ओएस का बीटा वर्ज़न रिलीज़ किया है. ये नेक्सस 6, नेक्सस 5X, नेक्सस 6P, नेक्सस 9, नेक्सस प्लेयर और पिक्सेल C टैबलेट में उपलब्ध होगा. इस ओएस को डाउनलोड करने के लिए आप इसके लिए डायरेक्ट एनरोल कर सकते हैं. आइये आपको क्या नया मिलने वाला है.
आप यहाँ देख सकते हैं कि वेलकम स्क्रीन को कुछ बदला गया है. इसके साथ ही विज़न सेटिंग नाम का नया सेटिंग मेनू भी ऐड किया गया है. इसके साथ ही अन्य मेनू को भी कुछ बदला गया है.
यहाँ आप एंड्राइड N की लॉक स्क्रीन को देख सकते हैं, यह मार्शमैलो की लॉक स्क्रीन से काफी मेल खाती है. आप यहाँ बदलाव को आसानी से देख सकते हैं.
आप अगर नोटिफिकेशन को स्वाइप डाउन करते हैं तो आप यहाँ कुछ नई सेटिंग्स को देख सकते हैं. इसके साथ ही पहली बार आप आप क्विक सेटिंग को एडिट भी कर सकते हैं.
सेटिंग मेनू के माध्यम से आपको बहुत सी ओर जानकारियाँ मिल जाएँगी जैसे कि आप बैटरी की जानकारी ले सकते हैं, इसके लिए बैटरी ऑप्शन ने जाने की भी जरुरत नहीं है.
इसके साथ ही गूगल ने एंड्राइड N में डायरेक्ट रिप्लाई का फीचर भी दिया है, जिसके माध्यम से आप टेक्स्ट्स का रिप्लाई आदि कर सकते हैं.
मल्टीटास्किंग मेनू एंड्राइड लोलीपॉप के जैसा ही है, लेकिन एनीमेशन को और तेज़ किया गया है.
अब गूगल ने स्प्लिट व्यू मोड भी इस बार एंड्राइड में ऐड किया है.
इसके साथ ही इस नए एंड्राइड N में बहुत कुछ नया आपको देखने को मिलेगा, और जो कुछ आपने 2015 में आये एंड्राइड मार्शमैलो में देखा है उससे बढ़िया और कुछ अलग आप इस ओएस में देखने वाले हैं.