डाटा प्लान्स की बात की जाए तो बाज़ार में हर टेलिकॉम ऑपरेटर अपनी जगह बनाए रखने के लिए कोशिश कर रहा है। ऐसे बहुत से प्लान्स हैं जो अच्छे डाटा बेनेफिट्स भी ऑफर करते हैं। आज हम ऐसे कुछ प्लान्स की बात कर रहे हैं जो Rs 50 से भी कम में शुरू होते हैं और आज हम इन प्लान्स के साथ ही कुछ अन्य नए प्लान्स की बात कर रहे हैं। लिस्ट में हमने एयरटेल, जियो और वोडाफोन के प्लान्स को रखा है जो एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं।
Airtel Rs 19
एयरटेल का 19 रुपये वाला रिचार्ज प्लान आपकी शॉर्ट टर्म जरूरत को पूरा कर सकता है। 19 रुपये वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। यानी, आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री में कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में 200 MB डेटा भी मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 2 दिन की है।
Vodafone Rs 19
वोडाफोन के 19 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। यानी, आप किसी भी नंबर पर फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 150MB डेटा मिलता है। प्लान में 100 SMS भेजने की सहूलियत मिलती है। इसके अलावा, वोडाफोन प्ले, ZEE5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिन की है।
Vodafone Rs 39
वोडाफोन की ओर से 39 रुपये की एक और ऑल राउंडर प्लान भी पेश किया है। हालांकि, ध्यान दें कि 39 रुपये का ऑल राउंडर प्लान फिलहाल केवल चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। लाभ के लिए, यह 39 दिनों की वैधता के साथ 39 रुपये और 100 एमबी डाटा का फुल टॉक टाइम आपको दे रहा है। इस प्लान में रेट कटर लाभ भी आपको मिल रहा है, जिसके तहत आउटगोइंग वॉयस कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा।
Reliance Jio Rs 75
Reliance Jio की ओर से चार नए JioPhone ऑल-इन-वन प्लान पेश किए हैं। यह प्लान Rs 75 की शुरूआती कीमत के साथ आते हैं, अगर हम Rs 75 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 3GB डाटा 100MB प्रतिदिन की दर से दिया जा रहा है, इसके अलावा इसमें आपको अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉलिंग का लाभ भी मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 50 SMS के साथ 500 मिनट नॉन-जियो कॉल भी मिल रही है।
Reliance Jio Rs 199
इस प्लान में अनलिमिटेड जियो-जियो कॉल्स, जियो से अन्य ऑपरेटर को कॉल के लिए 1000 मिनट और प्रतिदिन 1.5GB मिलेगा और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
Vodafone Rs 199
199 रुपये वाला वोडाफोन प्रीपेड रिचार्ज अब 1GB डाटा प्रति दिन, 100 एसएमएस प्रति दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 21 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
Reliance Jio Rs 249
Reliance Jio के अगले प्लान की बात करें तो Rs 249 के प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, प्रतिदिन 2GB डाटा और जियो से अन्य ऑपरेटर पर कॉल के लिए 2000 मिनट मिलते हैं और प्लान की अवधि 28 दिनों की रखी गई है।
Vodafone Rs 269
इस लिस्ट में 269 रुपये का बिल्कुल नया ओपन मार्केट प्लान है, जो वोडाफोन के प्रीपेड उपयोगकर्ताओं के लिए एक बजट पर लॉन्ग टर्म प्लान के रूप में पेश किया गया है। वोडाफोन 269 रुपये के प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 600 एसएमएस और कुल 4G डाटा का लाभ दे रहा है; रिचार्ज की तारीख से इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है।
Airtel Rs 349
भारती एयरटेल की 300 रुपये से 400 रुपये की कीमत वाला पहला प्लान 349 रुपये का है। कंपनी का यह प्लान एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 129 रुपये की अमेज़न प्राइम मेंबरशिप देने के लिए जाना जाता है। बिना किसी FUP सीमा के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ एयरटेल के 349 रुपये में, प्रति दिन 2GB डाटा, प्रति दिन 100 एसएमएस और 129 रुपये की अमेज़न प्राइम सदस्यता भी 349 रुपये की कीमत में शामिल है।
Airtel Rs 379
वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो के नक्शेकदम पर चलते हुए, भारती एयरटेल ने एक सस्ता प्रीपेड प्लान भी लाई जो बजट पर 84 दिनों की वैधता प्रदान करती है। एयरटेल के 379 रुपये के रिचार्ज को हाल ही में पेश किया गया था और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 6GB डाटा, 900 एसएमएस और 84 दिनों की वैधता है। प्लान के अन्य लाभों में शॉ एकेडमी पर नि:शुल्क चार सप्ताह का कोर्स, Wynk Music, Airtel Xstream App Premium सदस्यता और FASTag पर 150 रुपये कैशबैक शामिल हैं। 379 रुपये वाला प्लान पूरे देश के सभी एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।