भारतीय बाज़ार में पिछले कुछ समय से काफी हलचल देखी गई है. रिलायंस जियो की 4G सेवा के लॉन्च के बाद से ही सभी कंपनियां रोजाना कोई न कोई नया प्लान पेश कर देती है. अब ऐसी ख़बरें आ रही है कि, एयरटेल जल्द ही बाज़ार में एक नया प्लान पेश करने वाली है. इस नए प्लान के तहत एयरटेल Rs. 145 में 14GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देगी.
इस बारे में अंग्रेजी अखबार इकॉनमिक टाइम्स ने जानकारी दी है. इकॉनमिक टाइम्स के अनुसार, बहुत जल्द एयरटेल Rs. 145 और Rs. 349 की कीमत के दो नए प्लान पेश करने वाली है. दोनों ही पैक एक महीने के लिए वैध होंगे और इसमें 14GB 3G/4G डेटा मिलेगा और साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी यूजर्स को दी जाएगी.
Rs. 145 कीमत वाले पैक में ऑन-नेट कॉल (अपने नेटवर्क पर) अनलिमिटेड होंगी, हालाँकि Rs. 349 की कीमत वाले पैक में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. लेकिन कंपनी की तरफ से अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
बता दें कि, एयरटेल ग्राहकों के लिए 1 अप्रैल से यह फ्री रोमिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. एयरटेल की घोषणा के अनुसार अब एयरटेल के उपभोक्ताओं को पूरे भारत में फ्री इनकमिंग कॉल्स/SMS मिलेंगी तथा आउटगोइंग कॉल्स पर प्रीमियम शुल्क नहीं वसूला जाएगा.
गौरतलब हो कि, जियो ने अभी हाल ही में अपने प्राइम ऑफर के बारे में घोषणा की है जिसके तहत यूजर्स को हर महीने Rs. 303 में 30GB 4G डाटा मिलेगा. साथ ही यूजर्स को इसके लिए एक बार Rs. 99 का भुगतान भी करना होगा और वह प्राइम ऑफर का हिस्सा हो जाएंगे.