जीओनी E8 और हॉनर 7 पर एक नज़र

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Jul 17 2015
जीओनी E8 और हॉनर 7 पर एक नज़र

यहाँ MWC शेंघाई में हमने दो फोंस को देखा एक था जीओनी की ओर से और एक था हुवावे की ओर से, ये फ़ोन थे जीओनी ईलाइफ E8 और हॉनर 7. आइये इन स्मार्टफ़ोन पर एक नज़र डालते है. आगे की स्लाइड्स में आप इनके बारे में विस्तार से जान सकते हैं. 

मुख्य स्पेक्स: 
प्रोसेसर: मीडियाटेक MT6795
रैम: 3GB
स्टोरेज: 64GB
डिस्प्ले: 6-इंच 2560 x 1440p
कैमरा: 24MP & 8MP
ओएस: एंड्राइड 5.1

जीओनी E8 और हॉनर 7 पर एक नज़र

ईलाइफ E8 में 6-इंच की डिस्प्ले है जिसकी रेजोल्यूशन की अगर बात करें तो 2560 x 1440 पिक्सेल. 

जीओनी E8 और हॉनर 7 पर एक नज़र

इस स्मार्टफ़ोन में LED स्पीकर्स के साथ 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है.

जीओनी E8 और हॉनर 7 पर एक नज़र

जिओनी इसमें अपना Amigo UI 3.1 इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है.

जीओनी E8 और हॉनर 7 पर एक नज़र

इस स्मार्टफ़ोन के बैक में 24 मेगापिक्सेल का कैमरा है, जिसमें फेज डिटेक्शन के साथ ऑटोफोकस और ड्यूल-टोन LED फ़्लैश भी है. इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. 

जीओनी E8 और हॉनर 7 पर एक नज़र

फ़ोन में मेटल बिल्ड होने के कार यह काफी प्रीमियम लग रहा है. इसके साथ ही फ़ोन में 3500mAh क्षमता वाली एक बड़ी नॉन-रिमूवेबल बैटरी भी दी गई है, यह फ़ोन 4G कैपबल भी है. 

जीओनी E8 और हॉनर 7 पर एक नज़र

आइये अब चलते हैं अगले फ़ोन हॉनर 7 की ओर.  यह कंपनी का इस साल का दूसरा फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है. अभी यह फ़ोन केवल चीन में ही उपलब्ध है और इसकी कीमत CNY 1,999 (Rs.20,500 लगभग) है.

मुख्य स्पेक्स: 
प्रोसेसर: हीसिलीकॉन किरिन 935
रैम: 3GB
स्टोरेज: 16/64GB
डिस्प्ले: 6-इंच 1920 x 1080p
कैमरा: 20MP & 8MP
ओएस: एंड्राइड 5.0

जीओनी E8 और हॉनर 7 पर एक नज़र

फ़ोन में 5.2-इंच की 1080p डिस्प्ले दी गई है. अगर बात करें या इसकी तुलना करें हॉनर 6 प्लस की तो  यह उससे काफी हल्का छोटा है. जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है. 

जीओनी E8 और हॉनर 7 पर एक नज़र

फ़ोन में हूवावे का Emotion UI 3.1 इस्तेमाल किया गया है साथ ही स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है. UI काफी बढ़िया है, लेकिन इसमें कुछ कमियाँ अभी भी हैं. 

जीओनी E8 और हॉनर 7 पर एक नज़र

इस फ़ोन को भी पूरी तरह से मेटल से निर्मित किया गया है साथ ही इसमें प्लास्टिक की स्ट्रिप्स का भी इस्तेमाल किया गया है. 

जीओनी E8 और हॉनर 7 पर एक नज़र

फ़ोन के बैक में, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है. जिसे ड्यूल-टोन फ़्लैश के साथ फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ कपल किया गया है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. 

जीओनी E8 और हॉनर 7 पर एक नज़र

इसके बॉटम में स्पीकर्स दिए गए हैं. बता दें कि इस साल के अंत तक यह स्मार्टफ़ोन भारतीय बाज़ारों में भी दस्तक दे सकता है. और इसकी कीमत भी प्रतिस्पर्धात्मक हो सकती है.