मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी शाओमी को भारत में लगभग 2 साल हो गए हैं. आज से लगभग 2 साल पहले शाओमी ने भारत में एंट्री ली थी. वैसे तो भारत में आने से पहले कंपनी के पहले तीन फोंस ने चीन के बाज़ार में अच्छा बिज़नस किया है. तो चलिए एक नज़र डाल लेते हैं शाओमी के फ्लैगशिप्स फोंस पर...
शाओमी Mi 1
शाओमी Mi 1 स्मार्टफ़ोन भारत में कंपनी का पहला फ़ोन था. अगर अब आप इस फ़ोन को देखेंगे तो आपको ये विश्वास नहीं होगा कि कभी ये फ़ोन शाओमी का फ्लैगशिप फ़ोन था.
यह फोन भी देखें :
यहाँ शाओमी Mi 1S स्मार्टफ़ोन के फीचर्स दिए गए हैं.
डिस्प्ले: 4-इंच, 480p
प्रोसेसर: कुअलकॉम स्नेपड्रैगन S3
रैम: 1GB
स्टोरेज: 4GB
कैमरा: 8MP, 2MP
बैटरी: 1930mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्राइड 4.0
यह फोन भी देखें :
शाओमी Mi 2
शाओमी Mi 2 कंपनी का दूसरा फ़ोन था. इसे नवंबर 2012 में पेश किया गया था. इसमें अपने पहले वर्जन के मुकाबले में ज्यादा बढ़िया फीचर्स दिए गए थे. इसकी सबसे बड़ी खासियत थी इसकी HD डिस्प्ले. इसे भी चीन में ही पेश किया गया था. इसे एंड्राइड जेली बीन के साथ पेश किया गया था. इस फ़ोन के दो और वेरिएंट शाओमी Mi 2S और शाओमी Mi 2A को भी पेश किया गया था. शाओमी Mi 2 पहला ऐसा डिवाइस था जो स्नेपड्रैगन 600 के साथ पेश हुआ था.
यह फोन भी देखें :
यहाँ शाओमी Mi 2 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स दिए गए हैं.
डिस्प्ले: 4.3-इंच, 720p
प्रोसेसर: कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 600
रैम: 2GB
स्टोरेज: 16/32GB
कैमरा: 8MP, 2MP
बैटरी: 2000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्राइड 4.4.4
यह फोन भी देखें :
शाओमी Mi 3
शाओमी Mi 3 कंपनी का पहला फ़ोन था जिसे भारत में पेश किया गया था. इस फ़ोन को कम कीमत के साथ पेश किया गया था लेकिन इसमें फ्लैगशिप फ़ोन वाले फीचर्स दिए गए थे.
यह फोन भी देखें :
यहाँ शाओमी Mi 3 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स दिए गए हैं.
डिस्प्ले: 5-इंच, 1080p
प्रोसेसर: कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 800
रैम: 2GB
स्टोरेज: 16GB
कैमरा: 13MP, 2MP
बैटरी: 3050mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्राइड 4.4.2
यह फोन भी देखें :
शाओमी Mi 4
शाओमी Mi 4 एक बहुत ही बढ़िया फ़ोन था, ये बहुत कुछ Mi 3 जैसा ही था. इस फ़ोन को Rs. 20,000 की कीमत के साथ पेश किया गया था, लेकिन बाद में इसकी कीमत Rs. 15,000 तक आ गई थी.
यह फोन भी देखें :
यहाँ शाओमी Mi 4 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स दिए गए हैं.
डिस्प्ले: 5-इंच, 1080p
प्रोसेसर: कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 801
रैम: 3GB
स्टोरेज: 16/64GB
कैमरा: 13MP, 8MP
बैटरी: 3080mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम: 4.4.3 (लॉन्च के समय)
यह फोन भी देखें :
शाओमी Mi 5
शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन कंपनी का सबसे नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है. इसमें बहुत ही बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं. ये भारत में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला फ़ोन है. हम जल्द ही इस फ़ोन को रिव्यु करेंगे.
डिस्प्ले: 5.15-इंच, 1080p
प्रोसेसर: कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820
रैम: 3GB
स्टोरेज: 32GB
कैमरा: 16MP, 4MP (अल्ट्रापिक्सल)
बैटरी: 3000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्राइड 6.0
यह फोन भी देखें :
शाओमी Mi नोट प्रो/ Mi नोट
शाओमी Mi नोट प्रो और Mi नोट को कंपनी ने सिर्फ चीन में ही पेश किया है, लेकिन ये बहुत ही बढ़िया डिवाइसेस हैं. ये पहले फ़ोन हैं जिनको कर्वेड बैक डिज़ाइन के साथ पेश किया गया था, अब ये डिज़ाइन सैमसंग गैलेक्सी S7 और शाओमी Mi 5 में भी देखा जा सकता है.
यह फोन भी देखें :