कंप्युटेक्स 2015: विंडोज 10 से लैस डिवाइसेस पर एक नज़र

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Jun 09 2015
कंप्युटेक्स 2015:  विंडोज 10 से लैस डिवाइसेस पर एक नज़र

इस साल कंप्युटेक्स में, बहुत से पीसी निर्माताओं ने अपने अपने नए प्रोडक्ट्स को यहाँ सबके सामने रखा. हमने देखा कि माइक्रोसॉफ्ट भी इस यहाँ इस इवेंट का एक हिस्सा था. इसने अपने आने वाले विंडोज 10 प्लेटफार्म को सबके सामने पेश किया. हमें भी इस इवेंट में शिरकत करने का एक मौका मिला और हम आपके लिए वहीँ से कुछ ले आये, आपकी जानकारी के लिए. आइये अगली स्लाइड्स में जानते हैं इस इवेंट में क्या था ख़ास...

कंप्युटेक्स 2015:  विंडोज 10 से लैस डिवाइसेस पर एक नज़र

हमें मौका मिला कोरटाना को काम करते हुए देखने का, और हम यह भी आशा नहीं कर सकते है या कर रहे हैं कि इसमें विंडोज 10 के सभी अपडेट हो जाने के बाद भी यह भारत में आयेगा.

कंप्युटेक्स 2015:  विंडोज 10 से लैस डिवाइसेस पर एक नज़र

यह विंडोज 10 में एक मल्टीटास्किंग मेनू है, और इसे देखने के बाद हम केवल इतना ही कह सकते हैं कि यह इस्तेमाल करने में बहुत ही आसानी है. 

कंप्युटेक्स 2015:  विंडोज 10 से लैस डिवाइसेस पर एक नज़र

विंडोज 10 के नए अपडेट में मल्टीपल डेस्कटॉप मोड भी हैं, जैसा कि आप यहाँ देख सकते हैं.

कंप्युटेक्स 2015:  विंडोज 10 से लैस डिवाइसेस पर एक नज़र

आप यहाँ देख सकते हैं कि एलजी के लैपटॉप पर विंडोज 10 आसानी से काम कर रही है. यह एलजी 14Z950 GT70K है. यह लैपटॉप इंटेल कोर i7 और 8GB रैम पर चलता है.

कंप्युटेक्स 2015:  विंडोज 10 से लैस डिवाइसेस पर एक नज़र

यह तोशिबा का नया 2-in-1 लैपटॉप है जिसे आप एक टैब की तरह की इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें भी आप विंडोज 10 के अलग रूप को देख सकते हैं.

कंप्युटेक्स 2015:  विंडोज 10 से लैस डिवाइसेस पर एक नज़र

यह एचपी का स्पेक्ट्रे X360 है यह भी विंडोज 10 के साथ काम करता है. 

कंप्युटेक्स 2015:  विंडोज 10 से लैस डिवाइसेस पर एक नज़र

हमने यहाँ देखा कि माइक्रोसॉफ्ट में अपने खुद के टैब में भी विंडोज 10 प्लेटफार्म है. और इसपर भी यह आसानी से काम करती है. 

कंप्युटेक्स 2015:  विंडोज 10 से लैस डिवाइसेस पर एक नज़र

सैमसंग भी यहाँ अपने इंटेल कोर M प्रोसेसर पर चलने वाले Ativ Book 9 के साथ दिखा यह भी विंडोज 10 से लैस है.

कंप्युटेक्स 2015:  विंडोज 10 से लैस डिवाइसेस पर एक नज़र

एलजी भी इस फेहरिस्त से दूर नहीं है. यह एलजी का ऑल इन वन है जो विंडोज 10 पर चलता है. यहाँ आप देख सकते हैं इसे.

कंप्युटेक्स 2015:  विंडोज 10 से लैस डिवाइसेस पर एक नज़र

माइक्रोसॉफ्ट ने यहाँ बहुत से पुराने स्मार्टफोंस को भी दिखाया जो आने वाली विंडोज 10 पर चलेंगे.

कंप्युटेक्स 2015:  विंडोज 10 से लैस डिवाइसेस पर एक नज़र

हमने यहाँ देखा कि क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 400 पर चलने वाले माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 640 पर भी विंडोज 10 चलेगी.

कंप्युटेक्स 2015:  विंडोज 10 से लैस डिवाइसेस पर एक नज़र

इसके साथ ही क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन पर चलने वाले डिवाइसेस पर भी यह आसानी से चल सकती है.

कंप्युटेक्स 2015:  विंडोज 10 से लैस डिवाइसेस पर एक नज़र

इसके साथ ही यहाँ बहुत से मिनी पीसी और पीसी थे जिनपर भी विंडोज 10 चलेगी. यहाँ आप इन्हें देख सकते हैं.