मोटोरोला मोटो जी की तसवीरें लीक (2015)

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Jul 14 2015
मोटोरोला मोटो जी की तसवीरें लीक (2015)

हाल ही में मोटोरोला मोटो जी की कुछ तस्वीरें एक वेबसाइट के माध्यम से लीक की गई है. कुछ अफवाहों के माध्यम से कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर है, और 1GB रैम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज भी है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप 5.1.1 पर चलता है और इसमें 2300mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है. आप जानते ही होंगे कि कुछ समय पहले ही मोटोरोला ने अपने मोटो जी के सेकंड जेन स्मार्टफोन्स के दामों में कटौती की थी. आइये मोटो जी (2015) के बारे में यहाँ जानें. 

सोर्स: nowhereelse.fr

मोटोरोला मोटो जी की तसवीरें लीक (2015)

स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले 720p एचडी रेजोल्यूशन के साथ हो सकती है.

मोटोरोला मोटो जी की तसवीरें लीक (2015)

स्मार्टफ़ोन के निचली ओर इसके माइक्रोयूएसबी/पॉवर पोर्ट होंगे, और फ़ोन के स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी हो सकता है.

मोटोरोला मोटो जी की तसवीरें लीक (2015)

इसके बैक पर एक स्ट्रिप होगी इसकी भी पुष्टि हो गई है यहाँ आप इसकी पहले लीक हुई फोटोज देख सकते हैं.

मोटोरोला मोटो जी की तसवीरें लीक (2015)

स्मार्टफ़ोन में इसके ऊपरी ओर एक 3.5mm का हेडफ़ोन जैक और एक सेकेंडरी माइक्रोफ़ोन भी हो सकता है.

मोटोरोला मोटो जी की तसवीरें लीक (2015)

फ़ोन की बैक टेक्सचर्ड हो सकती है, जैसा कि इस इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

मोटोरोला मोटो जी की तसवीरें लीक (2015)

जैसा कि अफवाहों के माध्यम से सामने आ रहा है स्मार्टफ़ोन में एक अपग्रेडेड कैमरा हो सकता है. इस साल इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश के साथ ही सकता है.

मोटोरोला मोटो जी की तसवीरें लीक (2015)

मोटोरोला अपना कर्व्ड डिजाईन वैसा ही रख सकती है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही इसके बायीं ओर कोई बटन नहीं हो सकने के भी आसार है.

मोटोरोला मोटो जी की तसवीरें लीक (2015)

फ़ोन के दायीं साइड में दोनों पॉवर बटन/अनलॉक बटन हो सकते हैं, इनके साथ ही वॉल्यूम रॉकर बटन भी, तस्वीर में आप देख सकते हैं.