गूगल ने भारत में लॉन्च किये नए चार क्रोमबुक्स, आइये एक नज़र डालते हैं

द्वारा Prasid Banerjee | अपडेटेड May 16 2015
गूगल ने भारत में लॉन्च किये नए चार क्रोमबुक्स, आइये एक नज़र डालते हैं

गूगल ने आसुस क्रोमबॉक्स (एक मीटिंग डिवाइस) के साथ भारत में अपने नए क्रोमबुक्स लॉन्च किये हैं. यहाँ हम आपके लिए लायें इन सब का एक फर्स्ट लुक, आसुस ने ज़ोलो के एक और नेक्सियन एयर के साथ अपने दो क्रोमबुक्स लॉन्च किये हैं. इसके साथ ही इस साल सैमसंग का भी अपना एक क्रोमबुक लॉन्च होने वाला है.

गूगल ने भारत में लॉन्च किये नए चार क्रोमबुक्स, आइये एक नज़र डालते हैं

ज़ोलो क्रोमबुक

भारत में हाल ही में लॉन्च हुए क्रोमबुक्स में से ज़ोलो क्रोमबुक भी एक है, यह जल्द ही सेल होना आरम्भ हो जायेंगे. देखने में यह एक बढ़िया लुक वाला स्मार्टफ़ोन है, पर यह थोड़ा भारी है. इसके साथ ही अगर इसकी कीमत पर गौर करें तो यह Rs. 12,999 का है और यह आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल रहा है. इसके साथ ही इसमें आपको 2GB के रैम और 11.6-इंच 1377x768 पिक्सेल की डिस्प्ले मिल रही है. इसके अलावा यह रॉकचिप कोर्टेक्स A17 क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है.

गूगल ने भारत में लॉन्च किये नए चार क्रोमबुक्स, आइये एक नज़र डालते हैं

नेक्सियन एयर क्रोमबुक

इसके साथ ही जो दूसरा क्रोमबुक है जो जल्द ही सेल होना आरम्भ हो जाएगा, वह नेक्सियन एयर डिवाइस है. इसकी कीमत ज़ोलो के क्रोमबूक के ही समान है और यह जल्द ही अमेज़न.इन के माध्यम से मिलना आरम्भ हो जाएगा.

1.8 GHz कोर्टेक्स- A17 क्वाड-कोर प्रोसेसर

2GB DDR3 रैम

16GB

11.6-इंच TFT डिस्प्ले (1366x768 पिक्सेल)

ARM मली-T764 जीपीयू ग्राफ़िक्स

1 मेगापिक्सेल 1280x720 कैमरा

गूगल ने भारत में लॉन्च किये नए चार क्रोमबुक्स, आइये एक नज़र डालते हैं

आसुस सी201

इसके क्रोमबुक में हुबहू ज़ोलो और नेक्सिन एयर जैसे स्पेसिफिकेशन्स हैं. इसके साथ ही आपको बता दें की यह कुछ ही महीनों में बाज़ारों में उपलब्ध हो जाएगा. आसुस के इन दोनों क्रोमबुक के दामों में बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

गूगल ने भारत में लॉन्च किये नए चार क्रोमबुक्स, आइये एक नज़र डालते हैं

आसुस क्रोमबुक फ्लिप सी100

आसुस क्रोमबुक फ्लिप आसुस की ओर से यह अपने आप जैसे पहला क्रोमबुक है. इसमें 10-इंच की डिस्प्ले है, और यह eEeebook x205TA नेटबुक से काफी मेल खाता है. यह दुनिया का पहला परिवर्तनीय क्रोमबुक है जिसकी ग्लोबल कीमत 169 डॉलर Rs. 10733 है. इसके स्पेक्स भी हाल ही में लॉन्च हुए बाकी क्रोम बुक से काफी मेल खाती है.

गूगल ने भारत में लॉन्च किये नए चार क्रोमबुक्स, आइये एक नज़र डालते हैं

शिक्षा के लिए क्रोमबुक

गूगल इस बात के लिए अपना बहुत सा समय लगाया है कि कैसे क्रोमबुक पढ़ाई और शिक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण और जरुरी हो सकते हैं. भारत में कंपनी इसी ओर कई बड़े पायलट कार्यक्रम चला रही है. कम्पनी ने यह भी कहा है कि उन्होंने अरुणाचल प्रदेश सरकार से विद्यालों में क्रोमबुक होने की दिशा में बात की है.

गूगल ने भारत में लॉन्च किये नए चार क्रोमबुक्स, आइये एक नज़र डालते हैं

पोर्ट्स

हालांकि यह डिवाइस पूरी तरह से पोर्ट्स से लोडेड नहीं हैं, फिर भी इनमें यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट्स सभी डिवाइस में हैं.

गूगल ने भारत में लॉन्च किये नए चार क्रोमबुक्स, आइये एक नज़र डालते हैं

व्यापार के लिए क्रोमबुक

गूगल के अनुसार यह क्रोमबुक व्यापार आदि क्षेत्रों के लिए भी उपयोगी हैं. इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इसका इस्तेमाल उपभोक्ता अपने फायदे के लिए भी कर सकते हैं.

गूगल ने भारत में लॉन्च किये नए चार क्रोमबुक्स, आइये एक नज़र डालते हैं

चिकलेट की-बोर्ड

इस चारों क्रोमबुक्स में एक चिकलेट की-बोर्ड है, और आपको बता दें कि यह इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है.

गूगल ने भारत में लॉन्च किये नए चार क्रोमबुक्स, आइये एक नज़र डालते हैं

डिस्प्ले

इन चारों क्रोमबुक्स के डिस्प्ले की अगर बात करें तो यह 10-11-इंच के तो हैं ही साथ ही यह IPS डिस्प्ले हैं जिनमें आपको बढ़िया व्युविंग एंगल्स मिल रहे हैं. अगर बजट डिवाइस के तौर पर इन्हें देखें तो इनके डिस्प्ले में कोई कमी नहीं बताई जा सकती है.

गूगल ने भारत में लॉन्च किये नए चार क्रोमबुक्स, आइये एक नज़र डालते हैं

वजन और मोटाई

अगर बात करें इनकी मोटाई की तो यह इतने पतले हो हैं नहीं, पर इनके वजन से हम सहमत नहीं है. अगर बात करें इनके वजन की तो क्रोमबुक फ्लिप में केवल 1 किलोग्राम का ही वजन है, इसके साथ ही सी201 का वजन भी समान ही है. इसके साथ ही अगर ज़ोलो क्रोमबुक की बात करें तो यह काफी वजन वाला है.

गूगल ने भारत में लॉन्च किये नए चार क्रोमबुक्स, आइये एक नज़र डालते हैं

बनावट

ज़ोलो का क्रोमबुक देखने में काफी पतला लगता है, जबकि अगर बात नेक्सियन एयर की करें तो यह काफी मज़बूत और भारी है. यह एक मज़बूत बनावट वाला लेदर कवर से बना क्रोमबुक है.

गूगल ने भारत में लॉन्च किये नए चार क्रोमबुक्स, आइये एक नज़र डालते हैं

अंत में..

गूगल के यह नए क्रोमबुक एक बढ़िया और बजट सेगमेंट में खरे उतरते हैं, पर इस तरह के डिवाइस को भारत में बेचना बड़ा मुश्किल कम हो सकता है. हमारे देश में कनेक्टिविटी आज भी एक बड़ी समस्या है, वहां इस तरह के डिवाइस कम ही चलते हैं. गूगल का कहना है कि भविष्य में इस तरह के डिवाइस भारत में बिकने आरम्भ हो जायेंगे.

गूगल ने भारत में लॉन्च किये नए चार क्रोमबुक्स, आइये एक नज़र डालते हैं

आसुस क्रोमबुक

गूगल ने इसके साथ ही भारत में मीटिंग प्लेटफार्म के लिए एक क्रोमबुक लॉन्च किया है, जो कि केवल बिज़नस मैन्स के लिए ही बनाया गया है. यह डिवाइस एक रिमोट, स्पीकर और एचडी कैमरा के साथ आया है, इसका इस्तेमाल आप कांफ्रेंस कॉल्स के लिए कर सकते हैं. यह क्रोमबुक इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर पर चलता है और इसकी कीमत Rs. 90,000 है.

गूगल ने भारत में लॉन्च किये नए चार क्रोमबुक्स, आइये एक नज़र डालते हैं

यहाँ आप देख सकते हैं पूरे क्रोमबुक मीटिंग सेटअप को, यह इसके लॉन्च इवेंट की तस्वीर है. गूगल ने इसके साथ अपने ऑफिस में लोगों के साथ एक लाइव कांफ्रेंस किया, और इसमें विलंबता बहुत कम थी.

गूगल ने भारत में लॉन्च किये नए चार क्रोमबुक्स, आइये एक नज़र डालते हैं

गूगल ने कहा कि स्मार्टफ़ोन के साथ ही क्रोमबुक का भी भारत में अच्छा भविष्य होगा. कंपनी इनके द्वार भी भारत में अपने चार पायलट कार्यक्रम चला रही है और उसे आशा है कि इनका भविष्य अच्छा होगा. आसुस का क्रोमबुक इसकी महीने से बिकना आरम्भ हो जाएगा और इसके साथ साथ सैमसंग का एक क्रोमबुक भी इस साल आने वाला है.