आज मनुष्य ऐसे दौर में आ गया है जहाँ हमारे चारों तरफ गैजेट्स मौजूद हैं. हम अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी में भी गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं. स्मार्टफोंस तो हमेशा हमारे साथ ही रहता है. लेकिन कुछ ऐसे गैजेट्स भी हैं जो अपने न तो कभी देखें होंगे न ही कभी अपने इन गैजेट्स के बारे में सोचा होगा. हम यहाँ आपके लिए ऐसे ही कुछ गैजेट्स लेकर आयें हैं जो की काफी अनोखे हैं और आपको ये जरुर पसंद आएंगे तो चलिए एक नज़र देख लीजिए इन गैजेट्स को.
औरोरा ड्रीम इंडूसिंग हेडबैंड (Aurora Dream Inducing Headband)
यह एक हेडबैंड है, इस हेडबैंड में बहुत से सेंसोर्स दिए गए हैं और इसके जरिए सपने देखने में आसानी होती है. आप इसकी मदद से सपने साफ़ देख सकते हैं.
बेल्टी (Belty)
यह एक बहुत ही अनोखी बेल्ट है. यह अपने आप ही एडजस्ट हो जाती है. यह बेल्ट नोटिस करती है की अपने ज्यादा खाया है या काम और उसी हिसाब से एडजस्ट हो जाती है. इसमें कई सेंसर लगे हैं.
क्रोमेट ऐरोस सपोर्ट ब्रा (Chromat Aeros Sports Bra)
इस ब्रा को क्रोमट ने इंटेल की मदद से बनाया है. इस ब्रा में वेंट्स है जो की ओपन हो जाते हैं और हवा को अंदर आने देते हैं. यह ब्रा शरीर के टेम्परेचर के मुताबिक काम करती है.
माइक्रोसॉफ्ट स्मार्ट ब्रा स्ट्रेस डिटेक्टर (Microsoft smart bra stress detector)
इस ब्रा के जरिए महिलाओं को पता चला जाएगा की उनको अब स्ट्रेस हो रहा है और यह ब्रा उनको अलर्ट करेगी और उनको शांत होने की सलाह देगी. इस ब्रा में EKG और EDA टेक्नोलॉजी दी गई है.
सोनी स्मार्ट विग्स (Sony smart wigs)
यह एक ऐसी विग है इसमें कई सेंसर लगे हुए हैं. सोनी ने इसे साल 2013 में पेश किया था.
लेकल शूज (Lechal shoes)
यह स्मार्ट शूज हैं, जिनको तेलंगना की डूसरे टेक्नोलॉजी ने विकसित किया है. आपको जहाँ भी जाना है बस एक बार इसमें उस जगह के बारे में एंटर कर दीजिए और यह शूज आपको वइबरेट करके रस्ते का डायरेक्शन देगा. इससे आप अपनी फिटनेस का भी एनालिसिस कर सकते हैं.
स्कली हेलमेट (Skully Helmet)
यह एक स्मार्ट हेल्मेंट है. इसमें एक हेड्स अप डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें एक रियरव्यू कैमरा और स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके माध्यम से आप म्यूजिक और कॉल का जवाब दे सकते हैं. इसकी कीमत Rs. 99,500 रखी गई है.
पिंग स्मार्टवेअर (Ping Smartwear)
यह कंपनी ऐसे कपड़े बनाती है जिनके जरिए फेसबुक से कनेक्ट किया जा सकता है. पिंग आपके फेसबुक अकाउंट से वायरलेसली कनेक्ट हो जाता है और इसके माध्यम से आप अपने दोस्तों से कनेक्ट हो सकते हैं.
नोड रिंग (Nod Ring)
इस डिवाइस के जरिए आप उन सब स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं जिनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मौजूद है.