आज कल सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर लोगों को अपनी तस्वीरें डालना काफी अच्छा लगता है. हालाँकि हर वक्त अपने साथ कैमरा लेकर चला नहीं जा सकता है. ऐसे में आपका स्मार्टफ़ोन आपके काफी काम का साबित होता है. यहाँ हम आपको बाज़ार में मौजूद 9 बेस्ट मोबाइल कैमरा सेंसर्स के बारे में बता रहे हैं.
इस चित्र में सोनी ने ये बताने की कोशिश की है कि, एक इमेज सेंसर में क्या क्या मौजूद होता है. यह सोनी IMX318 सेंसर है.
Sony IMX333
चलिए सबसे पहले सबसे नए स्मार्टफ़ोन से शुरूआत करते हैं. कैमरे के मामले सैमसंग गैलेक्सी S8 अपने ओल्ड वेरियंट की तरह ही है, लेकिन इस नए फ़ोन में एक नया कैमरा सेंसर दिया गया है. इस सेंसर का साइज़ 1/2.5 है, Sony IMX333 12.2MP कैमरा सेंसर से लैस है. इसमें 1.4 माइक्रोन पिक्सल मौजूद है. यह एक RGB सेंसर है और सोनी ने इसमें अपनी डुअल-पिक्सल टेक दी है जो इसे एक अच्छी डील बनाती है.
Sony IMX378
Google Pixel XL बाज़ार में पिछले साल लॉन्च हुआ था. इसे सफल बनाने में गूगल के बढ़िया कैमरे और HDR अल्गोरिथम ने काफी मदद की थी, लेकिन IMX378 एक बढ़िया सेंसर है, जो पहले से ही अपने आप को साबित कर चुका है. IMX333 में भी 12.2MP का सेंसर मौजूद है. हालाँकि IMX378 के जरिये सबसे बड़े पिक्सल साइज़ मिलते हैं. 1.5 माइक्रोन की वजह से इसमें काफी रोशनी दिखाई देती है.
Sony IMX400
यह 19MP इमेज सेंसर सोनी का सबसे नया सेंसर है. इसमें CMOS के मध्य DRAM को दिया गया है. इसका 1.22 माइक्रोन पिक्सल साइज़ ठीक-ठाक है. हालाँकि Sony Xperia XZs में भी यह सेंसर दिया गया है, लेकिन इसने हमे इम्प्रेस नहीं किया.
Sony IMX258
इस Sony IMX258 सेंसर को LG G6 में इस्तेमाल किया गया है. हालाँकि पहले भी यह कई डुअल कैमरा सेटअप वाले फोंस का हिस्सा रहा है. जैसे कि, Xiaomi Mi 5s. यह 13MP सेंसर है जो 1.12 माइक्रोन पिक्सल साइज़ से लैस है.
Sony IMX362
Asus Zenfone 3 Zoom पहला फ़ोन था जिसमें इस सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन यह कुछ खास सफल नहीं हो पाया है. हालाँकि अभी हाल ही में सोनी ने अपने इस सेंसर को डुअल पिक्सल फीचर के साथ पेश किया है. मोटोरोला ने इसका इस्तेमाल Moto G5 Plus में किया है. कुलमिलकर बोलें तो यह 12MP सेंसर काफी अच्छा है.
Sony IMX298
इस सेंसर को Asus Zenfone 3, OnePlus 3 और OnePlus 3T, Xiaomi Mi 5 और भी कई दूसरे स्मार्टफोंस में दिया गया है. यह कैमरा सेंसर वैल्यू फॉर मनी है.
Sony IMX286
हो सकता है अपने Sony IMX286 सेंसर के बारे में सुना ही न हो. क्योंकि इसे Huawei P9 में इस्तेमाल किया गया है. यह Leica की वजह से ज्यादा नाम नहीं बना पाया है. लेकिन यह भी एक बहुत ही बढ़िया इमेज सेंसर है.
Sony IMX260/Samsung ISOCELL S5K2L1
इन दो इमेज सेंसर्स को गैलेक्सी S7 और S7 एज में इस्तेमाल किया गया है.