2015 के 10 अंडररेटेड स्मार्टफोंस, क्या आप जानते हैं इनके बारे में...

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Dec 02 2015
2015 के 10 अंडररेटेड स्मार्टफोंस, क्या आप जानते हैं इनके बारे में...

आजकल लगातार लॉन्च होते स्मार्टफोंस के कारण कुछ स्मार्टफोंस ऐसे भी है जो केवल बाज़ार में आये और कहीं गम से हो गए लेकिन इसके स्पेक्स और फीचर्स इतने कमाल हैं कि यह किसी भी स्मार्टफ़ोन से टक्कर ले सकते हैं. अपने आप में यह ख़ास हैं लेकिन इनके रिव्यु और रेटिंग में इन्हें अच्छा रेस्पोंस नहीं मिला इसलिए इनका नाम स्मार्टफोंस के बाज़ार से मानो कहीं लुप्त सा हो गया है. हम ऐसे ही कुछ स्मार्टफोंस आपके लिए ले आये हैं जिन्हें जितनी तवज्जो मिलनी चाहिए थी उतनी शायद मिल नहीं पाई है, ये अपने लॉन्च के बाद मानो कहीं खो से गए हैं. आइये आगे की स्लाइड्स में इन स्मार्टफोंस के बारे में जानते हैं.

2015 के 10 अंडररेटेड स्मार्टफोंस, क्या आप जानते हैं इनके बारे में...

मिज़ू M2 नोट

इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की IGZO डिस्प्ले के साथ 1920x1080 पिक्सेल की रेजोल्यूशन के साथ आपको गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन 3 भी मिल रहा है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz  64-बिट ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 पर काम करता है साथ ही इसमें आठ कोर्टेक्स-A53 64-बिट का CPU और माली-T720 GPU भी है. स्मार्टफ़ोन फ्लाईमी ओएस पर आधारित एंड्राइड 5.0 पर चलता है. इसके साथ ही इसमें आपको 2GB की DDR3 रैम भी मिल रही है. और आपको 16 GB की इंटरनल स्टोरेज भी इस स्मार्टफ़ोन में उपलब्ध मिलेगी, और अगर आप इसकी क्षमता में इजाफ़ा करना चाहते हैं तो आप एसडी कार्ड की सहायता से इसे लगभग 128 GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं. अगर इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 69-डिग्री वाइड व्युविंग एंगल के साथ मिल रहा है.

2015 के 10 अंडररेटेड स्मार्टफोंस, क्या आप जानते हैं इनके बारे में...

हॉनर 7

बता दें कि स्मार्टफ़ोन में पूरी तरह से नया किरिन 935 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही बता दें कि यह प्रोसेसर एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. इसके साथ ही जान लें कि इसके चार कोर्स में से एक 2.2Ghz की स्पीड देता है, और दूसरा 1.5Ghz की स्पीड देता है. जैसा कि चलन चल पड़ा है कि आजकल स्मार्टफोंस 4GB रैम के साथ बाज़ार में आने लगे हैं इस स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से क्बधा सकते हैं. जैसे कि इसे बाकी देशों में ड्यूल-सिम के साथ लॉन्च किया गया है लेकिन भारत में इसे सिंगल सिम के साथ ही बाज़ार में उतारा गया है.

2015 के 10 अंडररेटेड स्मार्टफोंस, क्या आप जानते हैं इनके बारे में...

ZTE नूबिया Z9 मिनी

इस स्मार्टफ़ोन से कंपनी ने चीन में इसी साल मार्च में पर्दा उठाया था. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच IPS CGS डिस्प्ले 1290x1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ 441ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रहा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर 64-बिट स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 2GB  की रैम भी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ जीओ टैगिंग, f/2.0 अपर्चर, फेस डिटेक्शन, पैनोरमा,के साथ मिल रहा है, इसके साथ ही आपको इसमें 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 80 डिग्री वाइड व्युविंग एंगल लेंस के साथ मिल रहा है. अगर इसके कनेक्टिविटी आप्शन्स में अगर देखें तो नूबिया Z9 मिनी में आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ ड्यूल-स्टैंडबाय फंक्शनलिटी, 4G LTE, 3G, वाई-फाई ब्लूटूथ और यूएसबी मिल रहा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में इनबिल्ट असेलेरोमीटर है, इसके साथ ही प्रोक्सिमिटी और कम्पास सेंसर भी इसमें मौजूद हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2900mAh क्षमता वाली बढ़िया बैटरी भी मिल रही है, जो कम्पनी के मुताबिक लगभग 43 घंटे का टॉकटाइम और 600 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप 5.0 और नूबिया यूआई पर चलता है.

2015 के 10 अंडररेटेड स्मार्टफोंस, क्या आप जानते हैं इनके बारे में...

कूलपैड नोट 3

ड्यूल-सिम को सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफ़ोन कूल UI 6.0 जो कि एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच की HD 720x1280 पिक्सेल IPS डिस्प्ले के साथ 178 डिग्री व्यइंग एंगल के साथ आया है. स्मार्टफ़ोन 64-बिट 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर के साथ 3GB LPDDR3 रैम से लैस है. इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. 4G LTE क्षमता के साथ भारत में लॉन्च हुए इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश और f/2.0 अपर्चर, 5 एलिमेंट HD लेंस और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन के दोनों ही कैमरा CMOS इमेज सेंसर से लॉस हैं ताकि इमेज की क्वालिटी बढ़िया हो सके. स्मार्टफ़ोन में 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि 10k के अन्दर ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप, 3GB रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफ़ोन है.

2015 के 10 अंडररेटेड स्मार्टफोंस, क्या आप जानते हैं इनके बारे में...

माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 640XL

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए स्मार्टफ़ोन लुमिया 640 XL LTE डुअल सिम को लॉन्च किया है. यह नया स्मार्टफ़ोन माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 640 XL डुअल सिम का ही नया संस्करण है. कंपनी ने अपने लुमिया 640 XL LTE डुअल सिम स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 18,699 रखी है. माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 640 XL LTE डुअल सिम स्मार्टफ़ोन विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसके साथ ही 30GB का क्लाउ डाटा स्टोसरेज भी मुफ्त में उपलब्ध है. इसके साथ ही कई अन्य एप्लिकेशन भी मुफ्त में उपलब्ध है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 640 XL LTE डुअल सिम में 5.7-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले ब्लैक तकनीक से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz का क्वाकडकोर प्रोसेसर और 1GB की रैम मौजूद है. इसके साथ ही इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

2015 के 10 अंडररेटेड स्मार्टफोंस, क्या आप जानते हैं इनके बारे में...

एलजी G4

इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 51,000 रखी गई है. इसके लिए प्रीआर्डर करने वालों को कुछ उपहार भी दिए जायेंगे. इन लोगों को बैटरी चार्जर क्रैडल, एक बार की स्क्रीन बदलना और मेटलिक बैक कवर, इस कवर की कीमत एलजी के अनुसार Rs. 12,000 है. यहाँ जानिये 10K से 20K के बीच आने वाले स्मार्टफ़ोन में बारे में. यह नया स्मार्टफ़ोन एलजी जी 3 की पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन है. इस नए स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की QHD रेजोल्यूशन डिस्प्ले है. इस नए स्मार्टफ़ोन में क्वांटम LCD पैनल है जो कम्पनी के अनुसार हाई-कंट्रास्ट, वाइब्रेंट इमेज जिसमें रंगों का सही समावेश है. कम्पनी ने इस नए स्मार्टफ़ोन के इन-सेल टच डिस्प्ले के बारे में भी बताया, कंपनी के मुताबिक़ इसके होने के कारण इस स्मार्टफ़ोन में सुपर-रेस्पोंसिव फील आता है, इसके साथ ही दिन की रौशनी में भी इसकी स्क्रीन पर आप काम कर सकते हैं.

2015 के 10 अंडररेटेड स्मार्टफोंस, क्या आप जानते हैं इनके बारे में...

यू यूरेका प्लस

यह यू टेलीवेंचर्स का यू यूरेका प्लस को लेकर एक टीज़र लगता है. इस स्मार्टफ़ोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है. इसकी कीमत Rs. 9,999 रखी गई है. पिछले आये यू यूरेका से कुछ ज्यादा कीमत में आपको उसका यह लेटेस्ट वर्ज़न मिल जाएगा. देखने में यह यू यूरेका प्लस पिछले अपनी ही पीढ़ी के पुराने स्मार्टफ़ोन यू यूरेका का अपग्रेड वर्ज़न लगता है. और जबकि इसके फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं. जैसे अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें भी स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. जहां यू यूरेका के रियर कैमरा में सोनी IMX 135 सेंसर था, वहीँ यू यूरेका प्लस के रियर कैमरा में IMX214 सेंसर है.

2015 के 10 अंडररेटेड स्मार्टफोंस, क्या आप जानते हैं इनके बारे में...

आसुस ज़ेनफोन 2 (2GB)

इस स्मार्टफ़ोन में जैसे कि हमने आसुस ज़ेनफोन 2 में देखा था, कि वह बहुत से रियर कवर्स के साथ आया था यह भी कई अलग अलग रियर कवर्स के साथ लॉन्च हुआ है. स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है इसके साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन क्वाड-कोर इंटेल Z3580 प्रोसेसर के साथ पॉवरवीआर G6430 GPU के साथ आया है. इसके अलावा आपको आसुस ज़ेनफोन 2 डीलक्स  में 4GB की LPDDR3 रैम मिल रही है.  स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा 3,000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है, बता दें कि यह भी जेनयूआई पर आधारित एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. इस स्मार्टफ़ोन को Rs. 22,999 में बाज़ार में उतारा गया है.

2015 के 10 अंडररेटेड स्मार्टफोंस, क्या आप जानते हैं इनके बारे में...

इनफोकस M810

अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो इस स्मार्टफ़ोन में प्रोसेसर आपको 32-बिट क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 801 क्वाड-कोर के साथ 2.5GHz की स्पीड के साथ मिल रहा है. इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 330 GPU और 2GB LPDDR3 रैम भी दी गई है. इसके साथ ही आपको बताते चलें कि यह नया हाई-एंड स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप के साथ कपल की गई इनलाइफ यूआई पर चलता है. इसके साथ साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच 1080x1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ 401ppi पिक्सेल डेंसिटी की डिस्प्ले मिल रही है.