हमें हमारे स्मार्टफोंस में पॉवरफुल प्रोसेसर क्यों चाहिए होता है? हाँ जी, हमें इसकी जरुरत गेमिंग के लिए होती है और यहाँ हम आपके लिए ऐसे ही कुछ गेम्स लेकर आए हैं, जो आप अपने स्मार्टफ़ोन पर खेल सकते हैं. तो अब आपको मेट्रो या बस में सफ़र करते हुए बोर नहीं होना पड़ेगा. आप ट्रेवल करते समय भी गेमिंग का मज़ा ले पाएंगे. तो चलिए जानते हैं इन गेम्स के बारे में.
लारा क्रॉफ्ट गो (Lara Croft Go)
लारा क्रॉफ्ट गो एक गुड लूकिंग पुज्लर है, और आपको इसं पज़ल्स को हल करना होता है. जैसे-जैसे आप इन पज़ल्स को हल करते रहते है वैसे-वैसे आपके सामने एक नया पज़ल्स आता रहता है. इस गेम के ग्राफ़िक्स बहुत ही शानदार हैं और पज़ल्स भी चलेंजिंग हैं. डाउनलोड करें.
पोकेमोन शफल (Pokemon Shuffle)
यह गेम पोकेमोन लवर्स को काफी पसंद आएगा. इस गेम के तहत आप अपने पसंदीदा पोकेमोन को दूसरे पोकेमोन से लड़वा सकते हैं. इस गेम को नाइनटेंडो ने विकसित किया है और यह इसका पहला मोबाइल गेम भी है. हालाँकि अगर आप एक हार्डकोर पोकेमोन फैन हैं तो आपको इस गेम में ज्यादा कुछ नहीं मिलेगा. इस गेम में पोकेमोन फाइटिंग थोड़ी लिमिटेड है. इस गेम में पज़ल्स भी हैं. डाउनलोड करें.
फ्रेम्ड (Framed)
यह भी एक पज़ल्स आधारित गेम है. यह ऐसा है जैसे की किसी कॉमिक बुक को रिअरेंज कर रहे हों. आपको स्टोरी में आगे बढ़ना है तो आपको पज़ल्स को सोल्व करना होगा. डाउनलोड करें.
स्टार वार्स: अपराइजिंग (Star Wars: Uprising)
सभी स्टार वार्स लवर्स को तो यह गेम एक बार जरुर खेलना चाहिए. यह गेम RPG एक्शन से ज्यादा ऑफर करता है. इस गेम की स्टोरी स्टार वार्स के VI और VII एपिसोड के बीच की है. इस गेम में आप बहुत सारे मल्टीप्लेयर और कस्टम किए जा सकने वाले करेक्टर दिए गए हैं. डाउनलोड करें.
Z.O.N.A Project X Lite
क्या आप ने स्ताल्कर देखी है या क्या आप इसकी सीरीज के फैन हैं? अगर हाँ तो यह गेम आपके लिए है. इसमें बहुत ही शानदार ग्राफ़िक्स दी गई है और फिलहाल इसका विकास भी किया जा रहा है. इस गेम के तहत दिखाया गया है कि नुक्लेअर वॉर के दौरान लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे. डाउनलोड करें.
अनकिल्ड (Unkilled)
ज़ोंबी किलिंग गेम्स कभी भी पुराने नहीं होते हैं. यह टॉपिक हमेशा ही नया और इंट्रेस्टिंग बने रहते हैं. इस गेम के तहत आप ज़ोंबी को मार सकते हैं. इसके गमेप्ले डेड ट्रिगर गेम्स के जैसा ही है. लेकिन इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स जैसे ‘बुलेट-टाइम’ बुफ्स, रॉकेट्स मिलते हैं. डाउनलोड करें.
डंगऑन बॉस (Dungeon Boss)
यह गेम डंगऑन बॉस की किलिंग पर आधारित है. इसमें आपको टर्न बेस फाइटिंग मिलती है और आप आखिर में मैन बॉस को खत्म करते हैं. लेकिन वहां पहुँचने से पहले आपको उसके प्यादों को खत्म करना पड़ता है. हालाँकि इसके ग्राफ़िक इतने बढ़िया नहीं है लेकिन यह गेम काफी मुश्किल है. डाउनलोड करें.
क्यूट थिंग्स डाईंग वायलेंटली (Cute Things Dying Violently)
इस गेम का रूल काफी साफ़ है कि बिना मरे आपको इसकी स्टेज को पार करना है. यह आपको यह गेम बहुत ही आसान लग रहा होगा लेकिन असल में ये इतना आसान नहीं है. डाउनलोड करें.