अगर आपको एक स्मार्टफ़ोन चाहिए जो शानदार फीचर्स से तो लैस हो ही साथ ही वह मेटल बॉडी से भी लैस हो. तो आपको आज हम ऐसे ही कुछ स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जो शानदार फीचर्स के साथ मेटल बॉडी से भी लैस हैं. आगे की स्लाइड्स में आप इन स्मार्टफोंस के बारे में जान पाएंगे...
यू यूटोपिया
अगर यू यूटोपिया स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2560 x 1440 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेंसिटी 565 ppi है और यह 16 M रंगों के सपोर्ट के साथ आता है. यह स्मार्टफ़ोन 2GHz A57 क्वैड कोर के साथ ही 1.5GHz A53 क्वैड कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, जो की LED फ़्लैश के साथ आता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन के एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप (Cyanogen OS 12.1) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है.
लेनोवो वाइब P1
प्रोसेसर: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615
डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1920x1080 पिक्सेल
रैम: 2GB
स्टोरेज: 32GB
कैमरा: 13MP, 5MP
बैटरी: 5000mAh
कीमत: 15,999
लेनोवो वाइब P1M
प्रोसेसर: मीडियाटेक MT6735P
डिस्प्ले: 5-इंच, 1280x720 पिक्सेल
रैम: 2GB
स्टोरेज: 16GB
कैमरा: 8MP, 5MP
बैटरी: 4,000mAh
कीमत: Rs. 7,999
माइक्रोमैक्स कैनवस 5
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड टच पैनल से लैस है, इसके साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 एमपी2 जीपीयू मौजूद है. इसके अलावा स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 2900mAh की बैटरी से लैस है.
लेनोवो K4 नोट
अगर लेनोवो K4 नोट स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, यह डिस्प्ले 178 डिग्री वाइड व्यइंग एंगल और 1080p क्लेअरिटी के साथ पेश की गई है. जो कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ फ़ोन में मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 441ppi है. स्मार्टफ़ोन में 64 बिट मीडियाटेक MT6753 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, Mali T 720-MP3 (up to 450MHz 3D graphics accelerator) GPU को 3GB रैम के साथ दिया गया है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
सैमसंग गैलेक्सी A7
अगर सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2016 एडिशन) के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप दिया गया है. इसमें 5.2 इंच की फुल-HD डिस्प्ले होगा. यह 1.6GHz ओक्टा-कोर एक्सीनॉस 7 प्रोसेसर से लैस होगा. इसके अलावा इसमें 2GB की रैम भी हो सकती है. अन्य स्पेसिफिकेशन में 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4.7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा शामिल हैं.