हालाँकि बाज़ार में 10K और 7K से लेकर इससे कम के बजट वाले स्मार्टफोंस तहलका मचाये हुए हैं, लेकिन 7K एक ऐसा बजट है जिसमें आजकल बढ़िया स्मार्टफोंस आने लगे हैं फिर चाहे उसके स्पेक्स हों, और अलग से देखें तो कैमरा और डिस्प्ले हो सभी बढ़िया दिए जा रहे हैं. तो आइये जानते हैं इसी बजट में आने वाले कुछ बढ़िया और पोपुलर स्मार्टफोंस के बारे में.
इसमें 5-इंच की HD (720x1280 पिक्सेल) रेजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है जिसे AGC ड्रैगनटेल प्रोटेक्टिव ग्लास से सुरक्षा प्रदान की गई है. इसकी पिक्सेल डेंसिटी 296ppi है और स्मार्टफ़ोन में 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.3GHz की स्पीड देता है. साथ ही आपको स्मार्टफ़ोन में 2GB की LPDDR3 रैम और Mali T720 GPU मिल रहा है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर और कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षा दी गई है और LED फ़्लैश भी दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है, जो आपको f/2.0 अपर्चर के साथ, फोटोनेशन 2.0 स्मार्टफ़ोन सेल्फी और फेस AE फेस लाइट बूस्ट फंक्शनलिटी आदि भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. ज्यादा जानें
यू यूनीक में 4.7-इंच 720p की डिस्प्ले दी गई है. इसकी डिस्प्ले गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षित है. यह फ़ोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल मैमोरी से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन की सबसे खास बात है कि यह 4G को सपोर्ट करता है और यह फ़ोन सिर्फ 5 हज़ार रूपये की रेंज में मिलता है. यू के ज्यादातर फ़ोन साइनोजेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, लेकिन यू यूनिक में एंड्राइड v5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इस फ़ोन में 1.2GHz स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है. इतना ही नहीं इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का ओमनीविसन f/2.0 रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 83-डिग्री फील्ड व्यू के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 2000mAh क्षमता की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है. बता दें कि यूजर्स इसे दो बैक कवर्स के साथ Rs. 5,499 में खरीद सकते हैं. ज्यादा जानें
इस स्मार्टफ़ोन में 4.7-इंच की एचडी डिस्प्ले है और इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 के साथ MIUI 6.0 पर चलता है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ 1GB रैम भी है. इसके साथ ही आपको इस 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसे 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है इसके साथ ही इसमें आपको 2,200mAh क्षमता वाली बैटरी भी मिल रही है. ज्यादा जानें
अगर यू यूफ़ोरिया के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 410 1.2GHz 64-बिट प्रोसेसर के साथ 2GB की रैम भी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 8 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है, इसके साथ ही आपको f/2.0 68-डिग्री वाइड एंगल लेंस भी इसके कैमरा में मिल रहे हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपोप पर चलता है, और इसके साथ ही यह साइनोजेन ओएस 12 के साथ एक ऐप थीमेर के साथ मिल रहा है, जो आपको आपको हर एक ऐप को कस्टमाइज करने की आज़ादी देता है. इसके साथ ही आपको यह ट्रूकॉलर डायलर, बोक्सर और ऑडियो एफएक्स के साथ मिल रहा है. इसके कनेक्टिविटी आप्शन्स की अगर बात करें तो यह आपको 4G LTE सपोर्ट के साथ मिल रहा है, इसके साथ ही इसमें 2230mAh की बैटरी है. ज्यादा जानें
श्याओमी रेड्मी नोट 4G, एक 4G सपोर्ट करने वाला फ़ोन है जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है. इस स्मार्टफ़ोन में एयरटेल, और रिलायंस जैसी टेलीकॉम ऑपरेटर के कनेक्शन आसानी से चल सकते हैं. इसके साथ ही इसके दाम में कटौती एक बढ़िया खबर कही जा सकती है. इस स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कौम स्नेपड्रैगन 400, क्वाड-कोर 1.6GHz प्रोसेसर है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 2GB के रैम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसे आप अपने माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. ज्यादा जानें
<p><a href="http://dl.flipkart.com/dl/redmi-2/p/itme8ygtcfax6w39?pid=MOBE56FTBEVG9MKS&affid=OR9Dot9&affExtParam1=slideshow&affExtParam2=Redmi2" rel="nofollow" target="_blank">फ्लिपकार्ट पर Rs.5999 में Redmi 2 खरीदें</a></p>
यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है इसके साथ ही इसमें कंपनी की मटेरियल लाइट थीम भी है जिसे स्विफ्टकी के साथ मिलकर बनाया गया है. स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर को 2GB रैम के साथ कपल किया गया है. बता दें कि आपको इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें 4.7-इंच की एचडी (720x1280 पिक्सेल) IPS डिस्प्ले भी है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, और आपको बढ़िया सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन पहले से ही कुछ प्रीलोडेड ऐप्स के साथ आ रहा है जैसे अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, हंगामा मूवीज, सावन, ओपेरा, और क्लीन मास्टर भी है. ज्यादा जानें
लेनोवो A6000
वर्तमान में लेनोवो A6000 सबसे अच्छा बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, जिसे आप खरीद सकते हैं. जैसा कि कहा गया है, फोन कुछ क्षेत्रों में बेहतर हो सकता था और ये कमियाँ लेनोवो को परेशान करने के लिए वापस आ सकती है क्योंकि प्रतियोगियों के अन्य डिवाइस को पेश करना शुरू कर दिया है. इस फोन को केवल तभी खरीदे जब आपको एक नया स्मार्टफोन खरीदने की हड़बड़ी हो. ज्यादा जानें.
शाओमी रेड्मी 2
प्रोसेसर: 1.2Ghz क्वाड-कोर
डिस्प्ले: 4.7-इंच 720x1280 पिक्सेल
रैम: 1GB
स्टोरेज: 8GB
कैमरा: 8MP, 2MP
बैटरी: 2200mAh
ओएस: 4.4.4
नोकिया लुमिया 630
प्रोसेसर: 1.2Ghz क्वाड-कोर
डिस्प्ले: 4.5-इंच 480x854 पिक्सेल
रैम: 512MB
स्टोरेज: 8GB
कैमरा: 5MP, नहीं है
बैटरी: 1830mAh
ओएस: विंडोज 8.1
मोटो ई 4G
साफ़ तौर पर कहा जा सकता है मोटो ई 4G में मोटोरोला के मोटो ई 3G में काफी बदलाव करके इसे लॉन्च किया गया है. पर अभी भी अगर कैमरा और डिस्प्ले की बात करें तो यह प्रतिस्पर्धा के लायक नज़र नहीं आते हैं. इनमें काफी कमियाँ देखी जा सकती हैं. अगर आपको एक सस्ता और बढ़िया बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोंस चाहिए तो आपको इसका चुनाव बेशक कर लेना चाहिए और अगर आपको और भी बहुत कुछ चाहिए तो आपको श्याओमी रेड्मी 2 या यू यूफ़ोरिया की ओर ध्यान देना चाहिए. ज्यादा जानें
माइक्रोमैक्स कैनवास जूस 2
प्रोसेसर: 1.3Ghz क्वाड-कोर
डिस्प्ले: 5-इंच 720x1280 पिक्सेल
रैम: 2GB
स्टोरेज: 8GB
कैमरा: 8MP, 2MP
बैटरी: 3000mAh
ओएस: एंड्राइड 5.0