भारत में आजकल 4G सेवा की जैसे होड़ मच गई है. हर टेलीकॉम कंपनी अपना 4G नेटवर्क पूरे भारत में फैलाने की बात कर रही है. लेकिन इसके लिए फ़ोन भी 4G होने जरुरी हैं, लेकिन अगर आपके पास 4G फ़ोन नहीं है तो 4G नेटवर्क पर भी आप कुछ नहीं कर पाएंगे... और 4G फोंस आजकल बहुत महंगे हैं... तो अब आप सोच रहे होंगे की क्या किया जाए... घबराइये नहीं हम आपके लिए 10K से नीचे की कीमत में कुछ शानदार 4G फोंस ले आये हैं जो लुक्स, स्पेक्स और कैमरा के मामले में भी शानदार हैं.
इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की IGZO डिस्प्ले के साथ 1920x1080 पिक्सेल की रेजोल्यूशन के साथ आपको गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन 3 भी मिल रहा है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz 64-बिट ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 पर काम करता है साथ ही इसमें आठ कोर्टेक्स-A53 64-बिट का CPU और माली-T720 GPU भी है. स्मार्टफ़ोन फ्लाईमी ओएस पर आधारित एंड्राइड 5.0 पर चलता है. इसके साथ ही इसमें आपको 2GB की DDR3 रैम भी मिल रही है. और आपको 16 GB की इंटरनल स्टोरेज भी इस स्मार्टफ़ोन में उपलब्ध मिलेगी, और अगर आप इसकी क्षमता में इजाफ़ा करना चाहते हैं तो आप एसडी कार्ड की सहायता से इसे लगभग 128 GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं. अगर इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 69-डिग्री वाइड व्युविंग एंगल के साथ मिल रहा है. ज्यादा जानें
आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र, में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा के साथ ऑटो-फोकस फीचर भी दिया गया है ताकि आप बढ़िया से बढ़िया तसवीरें ले सकें. फ़ोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है: एक स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच और एक 6-इंच की फुल HD डिस्प्ले कोर्निंग गोरिला ग्लास 4 से सुरक्षा के साथ क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 410 और स्नेपड्रैगन 615 है. आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र की बात करें तो यह आपको 2GB/3GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल रहा है. अगर 5.5-इंच के साथ आने वाले स्मार्टफ़ोन की चर्चा करें तो यह 2GB की रैम और स्नेपड्रैगन 410 स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आया है. और इसकी कीमत Rs. 9,999 है, इसके अलावा अगर स्नेपड्रैगन 615 और 3GB रैम के साथ लॉन्च हुए आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र की बात करें तो इसकी कीमत Rs. 13,999 है, वहीँ अगर 6-इंच वाले आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र की बात करें तो इसकी कीमत Rs. 17,999 रखी गई है और यह इंटेल प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इसके साथ ही इसमें 3,000 mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी है. यह स्मार्टफ़ोन भी जेनयूआई के साथ एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. ज्यादा जानें
आपको बता दें की इस स्मार्टफ़ोन को जनवरी 2015 में सबसे पहले ब्राज़ील में लॉन्च किया गया था. फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस स्मार्टफ़ोन के कितने यूनिट प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. ऐसी भी जानकारी है कि, सेल खत्म होने के बाद मोटो G (जेन 2) LTE को ज्यादा कीमत में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद की जा रही है. मोटोरोला ने यह भी पुष्टि नहीं कि है कि Rs. 8,999 में मोटो G (जेन 2) LTE का 8GB या 16GB मॉडल मिलेगा. अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो मोटो G (जेन 2) LTE के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन 3G वेरिएंट जैसे ही हैं,फ़र्क केवल 4G सपोर्ट का है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 400 (MSM8226) प्रोसेसर, 1GB की रैम, एड्रेनो 305 GPU से लैस है. यह एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट पर चलता है और इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में 2390mAh की बैटरी मौजूद है. ज्यादा जानें
श्याओमी रेड्मी नोट 4G, एक 4G सपोर्ट करने वाला फ़ोन है जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है. इस स्मार्टफ़ोन में एयरटेल, और रिलायंस जैसी टेलीकॉम ऑपरेटर के कनेक्शन आसानी से चल सकते हैं. इसके साथ ही इसके दाम में कटौती एक बढ़िया खबर कही जा सकती है. इस स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कौम स्नेपड्रैगन 400, क्वाड-कोर 1.6GHz प्रोसेसर है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 2GB के रैम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसे आप अपने माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. अगर इसके डिस्प्ले की बात करें तो यह काफी प्रभावी लगती है. इसके साथ ही इस फ़ोन की बैटरी क्ल्षमता भी काफी बढ़िया और अगर इसकी तुलना इसके बाद आये नए स्मार्टफोंस की बैटरी से करें तो भी यह उनसे बढ़िया कही जा सकती है. हालाँकि यह स्मार्टफ़ोन काफी पुराना है पर इसमें जो दामों की कटौती की गई है, वह नई है, इसके साथ ही आपको बता दें कि यह एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन कहा जा सकता है. ज्यादा जानें
यह एक बजट स्मार्टफ़ोन है, इसके साथ ही कहा जा सकता है कि इस कीमत में यह एक आकर्षक स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है, इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6572 प्रोसेसर है, इसके साथ ही इसमें 16 कोर माली GPU भी है और इसमें 2GB रैम भी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल रियर और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. लेनोवो K3 नोट 4G कनेक्टिविटी से लैस है. साथ ही यह एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 3000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी भी दी गई है. यह स्पेक्स अगर बात करें तो लगभग 15K के सेगमेंट में आपको देखने को मिलते हैं पर लेनोवो ने आपने नए स्मार्टफ़ोन K3 नोट के माध्यम से यह सब आपको 10K में ही उपलब्ध करा दिया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,999 है, जो इसे एक अलग बजट स्मार्टफ़ोन बना देती है. इस स्मार्टफ़ोन में जो ख़ास है वह है इसकी फुल एचडी डिस्प्ले और इसका ओक्टा-कोर प्रोसेसर. ज्यादा जानें
इसकी कीमत Rs. 9,999 रखी गई है. पिछले आये यू यूरेका से कुछ ज्यादा कीमत में आपको उसका यह लेटेस्ट वर्ज़न मिल जाएगा. देखने में यह यू यूरेका प्लस पिछले अपनी ही पीढ़ी के पुराने स्मार्टफ़ोन यू यूरेका का अपग्रेड वर्ज़न लगता है. और जबकि इसके फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं. जैसे अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें भी स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. जहां यू यूरेका के रियर कैमरा में सोनी IMX 135 सेंसर था, वहीँ यू यूरेका प्लस के रियर कैमरा में IMX214 सेंसर है. ज्यादा जानें
सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4G
स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की QHD (540x960 पिक्सेल्स) की PLS TFT डिस्प्ले दी गई है, स्मार्टफ़ोन में इसके साथ ही 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम के साथ कपल किया गया था. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा लेड LED फ़्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 85-डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप 64GB तक बढ़ा सकते हैं. अगर इस स्मार्टफ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 4.0 के साथ वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, GPS, ग्लोनास और 4G सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफ़ोन में इसके साथ 2600mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. जो कंपनी के द्वारा 14 घंटे का टॉक टाइम देती है. इस स्मार्टफ़ोन के पैमाने पर अगर बात करें तो 144.8x72.1x806mm और इसका वजन महज़ 156 ग्राम है. यह आपको वाइट, ग्रे, और गोल्ड रंगों में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. ज्यादा जानें
फ्लिपकार्ट पर Rs.9360 में सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4G खरीदें