प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी हाल ही में भारत में आयोजित हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 कार्यक्रम के दौरान 5G सेवाओं की शुरुआत की थी। इस ईवेंट में ही PM Modi ने 5G के इंतज़ार को खत्म कर दिया है। आपको बता देते है कि जैसे कि पहले भी कहा गया था यूजर्स दिवाली तक 5G सर्विस का आनंद मिलने वाला है। इस ईवेंट के दौरान एयरटेल, रिलायंस जियो और क्वालकॉम जैसी कई टॉप कंपनियों ने अपनी 5G सेवाओं के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी को इसके लाभों के बारे में भी जानकारी दी है। आज हम आपको Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea और BSNL के 5G को लेकर सभी प्लान बताने वाले हैं, इसके अलावा आपको 5G को लेकर आपके सभी सवालों के जवाब भी यहाँ हम देने वाले हैं। आइए शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर भारत में 5G कहाँ तक पहुंचा है।
इस कार्यक्रम में, उन्होंने एंड-टू-एंड 5G तकनीक के स्वदेशी विकास को समझने में भी समय बिताया, और कैसे 5G शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा वितरण के बीच की खाई को पाटने में मदद कर सकता है, इसे लेकर भी जानकारी प्राप्त की है। नवीनतम 5G नेटवर्क न केवल उपयोगकर्ताओं को तेज इंटरनेट स्पीड प्रदान करेगा, बल्कि आपदा प्रबंधन, कृषि जैसे क्षेत्रों में सरकार को सहायता प्रदान करने में भी मदद करेगा।
आज देश की ओर से, देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से, 130 करोड़ भारतवासियों को 5G के तौर पर एक शानदार उपहार मिल रहा है।
— PMO India (@PMOIndia) October 1, 2022
5G, देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है।
5G, अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत है।
मैं प्रत्येक भारतवासी को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं: PM @narendramodi
Historic day for 21st century India! 5G technology will revolutionise the telecom sector. https://t.co/OfyAVeIY0A
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2022
5जी को सबसे पहले चुनिंदा मेट्रो शहरों में रोल आउट किया जाएगा इन शहरों में 4G इस्तेमाल कर रहे लोगों को 5G के आने से 4G के मुकाबले 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड का अनुभव होने वाला है। कहा जाता है कि इसकी मैक्सिमम डेटा ट्रांसफर स्पीड 20Gbps प्रति सेकंड या 100Mbps प्रति सेकंड से अधिक होने वाली है। अभी हमें 4G में 1Gbps तक की स्पीड मिलती है। सरकार ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि भारत में उपयोगकर्ताओं को 5G प्लांस के लिए बहुत अधिक भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी और इन्हें सस्ती कीमतों पर लॉन्च किया जाएगा।
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली या सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल 15 अगस्त 2023 को देश में अपनों 5G सेवाएं शुरू कर रही है। हालांकि, कई लोगों को इस बात पर संदेह है कि बीएसएनएल को वास्तव में 5जी नेटवर्क लॉन्च करने में कितना समय लगेगा क्योंकि कंपनी को 4जी लॉन्च करने में लगभग 10 साल लग गए थे।
अश्विनी ने आगे कहा कि दूरसंचार कंपनी विशेष रूप से देश के दूरदराज के क्षेत्रों को लक्षित करके उपयोगकर्ताओं को अगली पीढ़ी के नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त करने में मदद करने के लिए तत्पर है।
आपको यह भी जानकारी देते हैं कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि BSNL अपने 5G Plans को बेहद ही ज्यादा किफायती रखने वाला है। हालांकि ऐसा भी कुछ IMC 2022 में अश्विनी वैष्णव भी कह चुके हैं। हालांकि ऐसा भी कुछ PM भी कह चुके है कि अभी तक 1GB डेटा 300 रुपए तक की कीमत में दिया जा रहा है, हालांकि यह घटकर 10 रुपए प्रति GB रह जाने वाला है। यहाँ आपको बता देते है कि औसतन, एक व्यक्ति भारत में एक महीने में लगभग 14GB डेटा की खपत करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में 5जी सर्विसेज की औपचारिक शुरूआत कर दी। इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया (वीआई)की 5जी सेवाएं लाइव हो गई हैं। पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो की निमार्णाधीन सुरंग में निर्माण कर्मचारियों के साथ बातचीत करने के लिए 'वीआई 5जी डिजिटल ट्विन' तकनीक का उपयोग करते हुए पहला कॉल किया।
हाई-स्पीड अल्ट्रा-लो लेटेंसी 5जी नेटवर्क का उपयोग करते हुए, वी ने भारतीय मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2022 में प्रदर्शित किया कि कैसे सुरंगों, भूमिगत कार्य स्थलों, खानों आदि जैसे महत्वपूर्ण निर्माण स्थलों की देखरेख में श्रमिकों की सुरक्षा और दक्षता के लिए भारत में 5जी तकनीक का उपयोग किया जा सकता है।
एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने आखिरकार भारत में 5जी सेवाओं को लॉन्च कर दिया है और घोषणा की है कि दूरसंचार ऑपरेटर आज से ही कुछ चुनिंदा शहरों में 5G शुरू करेगा। सुनील मित्तल ने जोर देकर कहा कि एयरटेल की योजना जल्द से जल्द पूरे भारत में 5G सेवाओं को फैलाने की है और लेटेस्ट नेटवर्क पहले लगभग 8 शहरों में उपलब्ध होगा।
हालांकि उन्होंने सभी 8 शहरों के नामों का खुलासा नहीं किया, लेकिन मित्तल ने पुष्टि की कि दिल्ली, वाराणसी, मुंबई, बैंगलोर और चार अन्य शहरों में आज से एयरटेल 5जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा है कि दूरसंचार कंपनी मार्च 2024 तक भारत के प्रत्येक कोने में 5G सेवाएं शुरू करेगी।
Bharti Airtel starting 5G services in 8 cities today, to cover entire country by 2024, says chairman Sunil Bharti Mittal
— Press Trust of India (@PTI_News) October 1, 2022
What Bharti Enterprises Chairman Shri Sunil Bharti Mittal had to say about PM Shri Narendra Modi ji’s ‘Can Do, Will Do’ spirit. pic.twitter.com/3fSIzFIkVx
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) October 1, 2022
ऐसा भी कह सकते है कि Airtel 5G Plans ज्यादा महंगे नहीं होंगे, यह आपको किफायती कीमत में मिल सकते हैं, हालांकि कंपनी कुछ न कुछ बदलाव तो जरूर ही करने वाली है। हालांकि आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Jio पहले ही कह चुका है कि वह बेहद ही कम कीमत वाले 5G Plans को पेश करने वाला है जो सबकी पहुँच में हों, इसके लावा BSNL ने भी अभी हाल ही में घोषणा कर दी है कि वह बेहद ही सस्ते 5G Plans ला सकता है। अब देखना होगा कि आखिर कौन सी कंपनी आपको सबसे सस्ते 5G Plans ऑफर करती है।
एयरटेल भारत में आधिकारिक तौर पर 5G सेवा शुरू करने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है। ऐसा भी कह सकते हैं कि Reliance Jio से पहले Airtel देश में 5G लॉन्च करके देश का सबसे पहले 5G देने वाला टेलिकॉम ऑपरेटर बन गया है। आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि Airtel ने अब 8 शहरों के लिए एयरटेल 5जी प्लस (Airtel 5G Plus) सेवा शुरू कर दी है। हालांकि इसके अलावा, रिलायंस जियो ने भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और वाराणसी जैसे 4 शहरों में अपनी 5G सेवा शुरू कर दी है।
ये एयरटेल 5जी प्लस (Airtel 5G Plus) क्या है। आपको जानकारी दे देते है कि Jio वेलकम ऑफर की तरह ही भारती एयरटेल भी अपनी 5G सेवा - Airtel 5G Plus कह रहा है। वर्तमान में, Airtel 5G सेवाएं 8 शहरों में शुरू हो रही हैं, लेकिन अभी केवल चुनिंदा उपयोगकर्ता ही इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं। पिछले हफ्ते, नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 (IMC) में, Airtel ने आने वाले महीनों में और अधिक शहरों में 5G सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की थी। हालाँकि, इस सेवा का पैन इंडिया रोलआउट मार्च 2024 तक ही पूरा हो जाएगा। इस बात की जानकारी भारती एंटरप्राइजेज के सीईओ सुनील मित्तल ने दी है।
एयरटेल 5जी प्लस 8 शहरों में शुरू हो गया है, इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी आदि शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि इन शहरों में 5G सेवाओं का रोलआउट चरणबद्ध तरीके से हो रहा है, जिसका मतलब है कि इन शहरों में रहने वाले और 5G फोन यूजर्स एयरटेल 5G सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, यानि अभी के लिए चुनिंदा यूजर्स को इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
5G स्मार्टफोन के साथ 8 शहरों में से किसी एक में रहने वाले एयरटेल ग्राहक एयरटेल 5जी प्लस का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि भारत में सभी 5G स्मार्टफोन Airtel 5G सेवा को सपोर्ट नहीं करते हैं। एयरटेल की 5जी सेवाओं को चलाने के लिए 5जी स्मार्टफोन का निर्माण करने वाली कंपनियों को एयरटेल 5जी को सुचारू रूप से चलाने के लिए फोन के लिए ओटीए अपडेट देना होगा। यानि आपके फोन को कंपनी की ओर से अपडेट मिलते ही यह Airtel 5G सेवा को चलाने में सक्षम हो जाने वाले हैं।
नहीं, फोन पर एयरटेल 5जी सेवा का उपयोग करने के लिए आपको नए सिम कार्ड की आवश्यकता नहीं है। जैसा कि कंपनी ने पहले पुष्टि की थी, जिन यूजर्स के पास पहले से 4G सिम है, वे अपने फोन में 5G का इस्तेमाल कर सकेंगे।
एयरटेल ने अभी के लिए किसी भी 5G प्लान की घोषणा नहीं की है। Airtel ने पुष्टि की है कि उपयोगकर्ता अपने मौजूदा डेटा प्लान पर Airtel 5G Plus का आनंद तब तक ले सकते हैं, जब तक कि 5G प्लान लॉन्च नहीं हो जाते और देश भर में 5G सेवाएं उपलब्ध नहीं हो जातीं। यह कुछ कुछ Reliance Jio जैसा ही है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि Jio "हाई क्वालिटी और सबसे सस्ती दरों की पेशकश करना सुनिश्चित करेगा।” टेलीकॉम ऑपरेटर दिसंबर 2023 तक भारत के हर कोने में 5G की पेशकश करने का वादा कर रहा है।
आईएमसी 2022 में, आईटी मंत्री अश्विनी ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा संचालित बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) 15 अगस्त 2023 को भारत में अपनी 5जी सेवाएं लॉन्च करेगी। हालांकि यह देखना भी काफी दिलचस्प होने वाला है कि आखिर 5G भारत में आपको किस कीमत में मिलने वाला है। Reliance Jio ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि भारत में वह सबसे सस्ती 5G सेवा देने वाला है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा, "आने वाले छह महीनों में, 200 से अधिक शहरों में 5G सेवाएं उपलब्ध होंगी, अगले दो वर्षों में देश के 80-90 प्रतिशत में 5G सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। बीएसएनएल अगले साल 15 अगस्त से 5G सेवाएं मुहैया कराएगा।”
Jio 5G सेवा अब भारत में उपलब्ध है, हालांकि रिलायंस Jio ने शुरुआत में इसे चुनिंदा शहरों में शुरू किया है। आसान शब्दों में, ऐसा भी कहा जा सकता है कि Reliance Jio का 5G नेटवर्क अभी सभी के लिए उपलब्ध नहीं है, इसे कुछ चुनिंदा शहरों के कुछ ही लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। टेलीकॉम कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि Jio 5G को चार शहरों में रोल आउट किया जा चुका है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि, Reliance Jio ने दशहरे के मौके पर Jio 5G वेलकम ऑफर (Reliance Jio Welcome offer) की घोषणा की है। अब अगर आपके भी सवाल मेरी ही तरह बन रहे हैं कि आखिर Jio 5G हम सभी को कैसे मिल सकता है, इसके अलावा किन किन शहरों में इसे पेश किया गया है? आदि तो आइए आपके सभी सवालों के जवाब यहाँ हम आपको देने वाले हैं।
कंपनी ने एक Jio 5G वेलकम ऑफर (Reliance Jio 5G Welcome offer) लॉन्च किया है, जो मूल रूप से एक आमंत्रण है। Reliance Jio ग्राहकों को एक आमंत्रण भेजेगा हालांकि यहाँ यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि यह इनवाइट सभी को नहीं मिलने वाला है। लेकिन, Jio ऐसा क्यों कर रही है? यह एक बड़ा सवाल बन गया है, यहाँ आपको बता देते है कि Reliance Jio ने अपने 5G को अभी बीटा टेस्ट के लिए शुरू किया है, यही वजह है कि रिलायंस जियो इनविटेशन सिस्टम को चुन रही है। सब कुछ सुचारू रूप से चलने के बाद, 5G नेटवर्क को सभी के लिए उपलब्ध कराए जाने की संभावना है।
कंपनी उन लोगों को "Jio 5G वेलकम ऑफर" (Jio 5G Welcome Offer) संदेश के साथ एक अधिसूचना भेजेगी, जो इसके लिए पात्र हैं, जिसके बाद वे 5G का उपयोग कर पाएंगे।
चूंकि यह केवल एक बीटा परीक्षण है और Jio 5G का Commercial Launch अभी होना बाकी है, इसलिए अभी के लिए रिलायंस जियो केवल चार शहरों में 5G की पेशकश कर रहा है। Jio 5G सेवा अब मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में उपलब्ध है। टेल्को की आने वाले महीनों में इसे और शहरों में फैलाने की योजना है।
गौरतलब हो कि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दिसंबर 2023 तक भारत के हर कोने में 5जी सेवा देने का वादा किया है।
नहीं, आपको ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है। Reliance Jio ने पुष्टि की है कि ग्राहकों को भारत में लेटेस्ट और सबसे तेज़ नेटवर्क तक पहुँचने के लिए अपने मौजूदा Jio सिम या 5G हैंडसेट को बदलने की आवश्यकता नहीं है।
Reliance Jio ने अभी तक भारत में 5G Jio प्लान की कीमतों की घोषणा नहीं की है। लेकिन, अंबानी ने घोषणा की है कि Jio 5G प्लान यूजर्स को दुनिया के किसी भी टेलीकॉम की तुलना में सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होगा। इसलिए, Jio उपयोगकर्ताओं को इसके बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, यह देखते हुए कि वे प्रीमियम कीमत चुकाए बिना 5G नेटवर्क का उपयोग करने में सक्षम होंगे।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि, केवल 5G नेटवर्क वाले स्मार्टफोन ही Jio और Airtel की 5G सर्विस को सपोर्ट कर पाएंगे। आसान शब्दों में कहें तो जो लोग अभी भी 2G, 3G या 4G स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, वे हाई स्पीड 5G सेवा का मजा नहीं ले पाएंगे। अब यहाँ एक नया सवाल उठ खड़ा होता है कि क्या आपको Airtel-Jio 5G सेवा का आनंद लेने के लिए एक 5G स्मार्टफोन पर अपग्रेड करना होगा, तो इसका जवाब हाँ, होने वाला है। असल में अगर आप 5G Network का आनंद लेना चाहते हैं तो आपका स्मार्टफोन भी 5G Supported होना जरूरी है, अगर ऐसा नहीं है तो आप इस नेटवर्क को अपने फोन में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
अब यहाँ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बारे में जानते ही नहीं है कि आखिर क्या उनका फोन 5G है, 4G है या 3G है। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आप कैसे जांच कर सकते हैं, यानि चेक कर सकते है कि आखिर आपका फोन इन तीनों में से कौन से नेटवर्क को सपोर्ट करता है। आइए जानते है कि कैसे पता किया जा सकता है कि आपका फोन 5G सेवा को सपोर्ट करता है या नहीं।
अगर आप जानना चाहते है कि आखिर आपका फोन 5G सपोर्ट करता है या नहीं, तो इसके लिए आपको कुछ चरणों को फॉलो करना होगा, इसके बाद आपको पता चल जाने वाला है कि आपके फोन पर 5G सपोर्ट है या नहीं, यहीं से आपको यह भी पता चल जाएगा कि क्या आप 5G सेवा का आनंद ले सकेंगे या नहीं।
अब अगर आपको जैसे कि हमने ऊपर बताया है 5G का ऑप्शन नहीं मिलता है तो साफ है कि आपको एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदना होगा। कई स्मार्टफोन कंपनियां विभिन्न प्राइस पॉइंट पर 5G स्मार्टफोन पेश कर रहे हैं। वास्तव में, Realme और Lava जैसे ब्रांडों ने 10,000 रुपये से कम में 5G फोन लॉन्च करने की पुष्टि की है।
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो Reliance Jio की 5G सेवा का लाभ अभी तक नहीं ले पा रहे हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं। हालांकि मुख्य और सबसे जरूरी 3 ही कारण इस समय नजर आ रहे हैं। आइए जानते है कि आखिर क्या इन 3 बातों के कारण ही आप भी तो रिलायंस जियो 5G सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। अब अगर ऐसा है तो आपको इन कारकों को अभी तुरंत ही देखकर सही कर लेना चाहिए, यानि इनका हाल तलाश लेना चाहिए, आप जैसे ही ऐसा करते हैं वैसे ही आप Reliance Jio 5G Network का लाभ उठाना शुरू कर देने वाले हैं।
आपको 5G सर्विस तभी मिलेगी जब आपके पास 5G स्मार्टफोन होगा। चाहे जियो हो या एयरटेल आपको तभी 5G का लाभ मिल सकता है जब आपके पास एक 5G Smartphone हो। कुछ कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स के लिए OTA अपडेट जारी करने वाली हैं, जिसके बाद यह 5G सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि अगर आपके पास पहले से ही 5G Mobile Phone है तो आपको तो यह सेवा मिल रही होगी। हालांकि अगर आपको यह सेवा इसके बाद भी नहीं मिल रही है तो आपको एक अन्य कारक को भी जांच लेना चाहिए।
आप Jio 5G सेवा का आनंद तभी ले सकते हैं जब आप 239 रुपये या उससे अधिक का कोई रिचार्ज करते हैं। ऐसा एक रिपोर्ट में कहा गया है। हालांकि, कंपनी ने इस बात की खास जानकारी नहीं दी है कि जियो किसी भी प्लान में 5जी सपोर्ट करेगा। लेकिन उस रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप 5G का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आपको ऐसा करना होगा यानि आपके पास एक सही प्लान होना भी जरूरी है। अब अगर आपने इन दोनों बातों को जांच लिया और पुष्टि कर ली है कि सब सही है, इसके बाद भी अगर आप 5G का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो इसका एक अन्य कारण भी हो सकता है। आइए जानते है कि आखिर आपको फिर क्या जाँचना होगा।
आप Jio 5G का उपयोग कर सकते हैं या नहीं, यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आप किस शहर में हैं। क्योंकि अब Jio 5G देश के केवल चार शहरों में उपलब्ध होगा। ये चार शहर हैं दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और वाराणसी। अगर आप इस शहर में रहते हैं तो आप Jio 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इस शहर से बाहर रह रहे हैं तो चिंता न करें क्योंकि यह सेवा अगले कुछ महीनों में कई अन्य शहरों में भी शुरू की जाएगी।
अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और आप इन शहरों में से किसी एक में रहते हैं और 239 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करते हैं तो आप निश्चित रूप से Jio 5G का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपको MyJio ऐप में जाना होगा। वहां पर आपको Jio 5G वेलकम ऑफर इनवाइट मिलेगा। इस ऑफर के साथ आपको 1gbps की स्पीड पर 5G सर्विस मिलती है। यहाँ आपको अभी के लिए बता देते है कि 5G सर्विस अभी के लिए आपको 4G प्लान की कीमत में ही मिलने वाली है।