आजकल बाज़ार में ऐसे स्मार्टफोंस भी आ रहे हैं जो ऐसी तकनीकों से लैस हैं, जिनके बारे में शायद ही हमने पहले कभी सुना हो. डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक हर एक चीज़ को इतना शानदार रूप दिया जा रहा है कि मानो यह फ़ोन न होकर एक अलग ही यंत्र हो. एक फ़ोन को तकनीकी ने एक सुपर फ़ास्ट यंत्र के रूप में मान्यता दी है. आप अपने फ़ोन से आज वो हर काम कर सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ समय पहले तक काफी धक्के खाने पड़ते थे. आप बैंकिंग से लेकर टिकटों की बुकिंग सब एक फ़ोन से ही कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अच्छी खासी स्टोरेज की जरुरत होती है अगर ऐसा नहीं है तो आपका फ़ोन अच्छा फ़ोन नहीं कहा जा सकता है. एक फ़ोन में अच्छी खासी स्टोरेज होना उतना ही जरुरी है जितना आपके लिए रोजमर्रा का खान पान, अगर यह नहीं है तो आप सही प्रकार से काम नहीं कर सकते हैं लेकिन आप घबराइये नहीं हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टफ़ोन ले आये हैं जिनमें आपको 32GB की स्टोरेज मिल रही है तो आप चाहे कितना भी डाटा स्टोर कर लें आपको परेशानी नहीं होने वाली है. और इन स्मार्टफोंस की कीमत भी आपके बजट में ही है. आगे की स्लाइड्स में आप इन स्मार्टफोंस के बारे में जान पाएंगे.
इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जो एक IPS पैनल है जिसका पिक्सेल रेजोल्यूशन 1920x1080p है, साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन पूरी तरह मेटल यूनीबॉडी से बना है. साथ ही इसका वजन महज़ 164 ग्राम है. जैसा कि पहले ही कहा जा चुका है इस स्मार्टफ़ोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर दिया गया है. यह पहली बार है कि कोई स्मार्टफ़ोन भारत में इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है. यह एक हेक्सा-कोर प्रोसेसर है जिसमें 2 कोर्टेक्स-A72 कोर्स और 4 कोर्टेक्स-A53 कोर्स से लैस है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में अड्रेनो 510 GPU भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन आपको दो स्टोरेज वैरिएंट्स यानी 16GB और 32GB वैरिएंट्स में मिलेगा साथ ही इसमें क्रमश: 2GB और 3GB की रैम भी दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को आप सिल्वर, डार्क ग्रे और गोल्ड रंगों में ले सकते हैं.
अगर इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इसमें 1.3 GHz 64-बिट मीडियाटेक MT6753 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 450MHz मली-T720 GPU और 3GB रैम दी गई है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है. इसके आलावा इस स्मार्टफ़ोन के बेक पैनल पर पैनासोनिक ने असाही का ड्रैगनटेल ग्लास भी दिया है जिससे कि स्मार्टफ़ोन को आसानी से भी तोड़ा न जा सके. फ़ोन में 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है और साथ ही आपको फ़ोन में 3GB की रैम भी मिल रही है. फ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज जिसे आप आगे भी 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
कंपनी ने अपने Le 1S स्मार्टफ़ोन के 32GB वर्जन की कीमत Rs. 10,999 रखी है. वहीँ, Le मैक्स स्मार्टफ़ोन के 64GB वर्जन की कीमत Rs. 32,999 रखी गई है. आपको बता दें कि, कंपनी ने इसके साथ ही Le मैक्स स्मार्टफ़ोन का एक प्रीमियम वर्जन भी पेश किया है. इसका नाम Le मैक्स सफायर रखा गया है. इसकी कीमत Rs. 69,999 रखी गई है. अगर Le मैक्स स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.33-इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 21 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 4 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर मौजूद है. Le 1S के बारे में बात करें तो ये स्मार्टफ़ोन महज़ 7.5mm का है, साथ ही इसमें मीडियाटेक का हेलिओ X10 चिपसेट दिया गया है जो 2.2Ghz ओक्टा-कोर CPU पर चलता है और इसके अलावा इसमें 3GB की रैम है. अगर इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप एक्सपैंड नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि इसमें महज़ 169 ग्राम ही वजन हैं.
कंपनी ने इस नए फ़ोन में पिछले एंड्राइड वन स्मार्टफोंस को ही अपडेट करके पेश किया है. इसके साथ ही इसकी कीमत में भी इअजफा किया गया है इस बार इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs, 11,349 रखी गई है. लावा के इस नए एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ एचडी रेजोल्यूशन के साथ आया है. इसके साथ ही इसकी डिस्प्ले को ओलेओफोबिक कोटिंग दी गई है. और यह असाही के ड्रैगन ट्रेल ग्लास से सुरक्षित किया गया है. स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक 6582 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम को कपल किया गया है. इसे आप 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.